प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रैमी अवार्ड विजेता फाल्गुनी शाह और उनके पति गौरव शाह के साथ मिलकर एक खास गीत लिखा है। प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से लिखे गए इस ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ गीत को फाल्गुनी शाह और गौरव शाह ने मिलकर गाया है। दरअसल में प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने इस साल 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर यानी मोटे अनाजों का वर्ष घोषित किया है। मिलेट्स यानी मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए दुनियाभर में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में और तेजी लाने के लिए इस ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ गाने को बनाया गया है।
इस गीत को 16 जून को रिलीज किया गया। अभी यह गाना अंग्रेजी और हिंदी में रिलीज किया गया है। जल्दी ही इसे स्थानीय भाषाओं में अनुवाद कर जारी किया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी पहुंच हो सके। ग्रैमी पुरस्कार विजेता फाल्गुनी शाह दुनिया भर में फालू नाम से फेमस हैं। फालू का कहना है कि यह गाना मोटे अनाज के महत्व को बताने वाला है। इसे मोटे अनाज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए बनाया गया है।
फालू का कहना है कि ग्रैमी अवार्ड जीतने के बाद वह प्रधानमंत्री मोदी से मिली थीं। मुलाकात के दौरान संगीत पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फालू से कहा कि उन्हें मोटे अनाज पर गाना लिखना चाहिए। तब फालू ने प्रधानमंत्री से इस गाने की रचना में शामिल होने का निवेदन किया और वह तैयार हो गए। इस गाने में लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की आवाज भी सुनने को मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस गाने के लिए फालू संगीत की तारीफ भी की है। प्रधानमंत्री ने फालू के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि फालू म्यूजिक का उत्कृष्ट प्रयास। श्री अन्न या बाजरे में स्वास्थ्य और आरोग्य की प्रचुरता होती है। इस गीत के माध्यम से खाद्य सुरक्षा और भूख मिटाने के एक महत्वपूर्ण कारण के साथ रचनात्मकता का मेल हुआ है।
Excellent effort @FaluMusic! There is abundance of health and well-being in Shree Ann or millets. Through this song, creativity has blended with an important cause of food security and removing hunger. https://t.co/wdzkOsyQjJ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 16, 2023
इसके पहले फालू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अबंडेंस इन मिलेट्स यूएन में पीएम नरेंद्र के उस प्रस्ताव से प्रेरित है, जिसमें उन्होंने साल 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित करने की मांग की। मैं उनके साथ सहयोग करने, बाजरा को बढ़ावा देने के लिए एक गीत लिखने, किसानों को इसे उगाने में मदद करने और दुनिया की भूख को खत्म करने में मदद करने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं।
“Abundance in Millets” a song inspired by PM @narendramodi ‘s proposition to the @UN to declare 2023 as the International Year of Millets. Honored to collaborate with him, write a song to promote millets, help farmers grow it & help end world hunger. https://t.co/DuvVRMwqC5
— Falu (@FaluMusic) June 16, 2023
आप भी सुनिए इस गाने को-