Home समाचार चुनावी हिंदू केजरीवाल: चुनाव से पहले पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना पर लोग लगा...

चुनावी हिंदू केजरीवाल: चुनाव से पहले पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना पर लोग लगा रहे AAP को लताड़

SHARE

आम आदमी पार्टी -AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत 18 हजार रुपये सम्मान राशि देने की घोषणा की है। इसको लेकर लोग दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लताड़ लगा रहे हैं। बीजेपी ने भी आप संयोजक को चुनावी हिंदू बताते हुए कहा है कि 10 साल तक हिंदुओं की याद नहीं आई अब चुनाव देखते ही पुजारियों की याद आई है। बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि ‘चुनावी हिंदू केजरीवाल। जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा, जो ख़ुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे, जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले, जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही। उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?’

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी दिल्ली के पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए कहा है कि ‘महाठग केजरीवाल की नई नौटंकी…10 साल तक मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारों के ग्रंथी उनकी सूची में थे ही नहीं, अब उन्हें ठगने का नया नाटक शुरू किया है। इमामों को 10 साल से वेतन, और हिन्दू व सिखों को दोयम दर्जे का नागरिक समझा गया। हिम्मत है तो अगले कैबिनेट में 10 साल का एरियर देकर दिखाओ। नकली सेक्युलरिज़्म का खेल अब नहीं चलेगा।’

चुनाव से पहले पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर AAP संयोजक केजरीवाल लोगों के निशाने पर आ गए हैं। उनका कहना है कि पिछले 10 साल में हिंदुओं की याद नहीं आई अब चुनाव देखते ही पुजारियों की याद आई है। ऐसे में लोग AAP पर भड़ास निकाल रहे हैं। आप भी देखिए वे क्या कह रहे हैं…

Leave a Reply