Home विपक्ष विशेष राजस्थान में गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर की ‘हत्या’ पर सियासत तेज, बीजेपी प्रदेश...

राजस्थान में गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर की ‘हत्या’ पर सियासत तेज, बीजेपी प्रदेश मंत्री गोठवाल बोले- प्रियंका गांधी को टिकट भेजा था इसलिए सरकार ने फंसाया, मंत्री ने अपनी पुलिस को जिम्मेदार ठहराया

SHARE

राजस्थान के दौसा जिले की डॉक्टर अर्चना शर्मा का सुसाइड केस प्रदेश की गहलोत सरकार की गले की हड्डी बनता जा रहा है। एक ओर सुसाइड करने वाली डाक्टर के खिलाफ 302 में एफआईआर दर्ज करने से प्रदेशभर के डॉक्टर्स आक्रोशित हो रहे हैं। वहीं, बीजेपी नेता जितेंद्र गोठवाल की गिरफ्तारी को लेकर अब इस मामले में बीजेपी भी गहलोत सरकार और पुलिस पर हमलावर हो गई है। गोठवाल ने कहा है कि प्रियंका गांधी को रेल का टिकट भेजने के कारण गहलोत सरकार उन्हें अकारण फंसा रही है। चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने माना है कि इस मामले में राज्य की पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गलती की है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कानून में भी रोक के बावजूद पहले ही दिन धारा 302 का अपराधी बना कर कार्रवाई करना गलत है। मामले के तूल पकड़ने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट घटना पर दुख जताया है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद पुलिस ने दर्ज की डॉक्टर के खिलाफ हत्या की FIR
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के गृह जिले दौसा के लालसोट में आनंद अस्पताल है। इस निजी अस्पताल को डॉ. सुनीत उपाध्याय और उनकी पत्नी गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. अर्चना शर्मा चलाते थे। इस अस्पताल में 22 वर्षीय प्रसूता आशा बैरवा को लाया गया। डॉ. अर्चना शर्मा ने प्रसव करवाया। प्रसव के बाद अत्यधिक ब्लीडिंग की वजह से आशा की मौत हो गई। प्रसूता आशा की मौत के बाद परिजनों, ग्रामीणों और स्थानीय नेताओं ने धरना देकर प्रदर्शन किया। धरना करीब 12 घंटे चला। फिर दौसा पुलिस ने डॉ. अर्चना शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि अस्पताल में मरीज की मौत होने पर डॉक्टर के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज नहीं किया जा सकता।हत्या का केस दर्ज होने से डिप्रेशन में आई महिला डॉक्टर ने किया सुसाइड
प्रसूता की मौत के मामले में दौसा पुलिस द्वारा डॉ. अर्चना शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किए जाने पर वो डिप्रेशन में आ गईं और दूसरे ही दिन सुबह साढ़े 11 बजे अस्पताल में ही खुदकुशी कर ली। अर्चना शर्मा के पति व आनंद अस्पताल के प्रबंधक डॉ. सुनीत उपाध्याय ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि शिवशंकर बल्या जोशी के दबाव में पुलिस ने उनकी पत्नी डॉ. अर्चना शर्मा के खिलाफ गलत धारा में मामला दर्ज किया। डा. अर्चना के सुसाइड करने के बाद प्रदेश भर के डाक्टर्स सरकार की कार्यशैली के खिलाफ हो गए। उन्होंने कहा कि डॉ. अर्चना बने आत्महत्या नहीं की, बल्कि सरकारी सिस्टम ने उनकी हत्या की है। तब जाकर सोई सरकार जागी राजस्थान सरकार ने दौसा एसपी अनिल बेनीवाल को हटा दिया। साथ ही लालसोट डीएसपी शंकर मीणा को एपीओ और थाना प्रभारी अंकेश चौधरी को सस्पेंड किया गया।कटारिया बोले धारा 302 का अपराधी बनाकर कार्रवाई करना गलत
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए केंद्र और राज्य के कानून हैं। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। जांच में प्रमाणित होता है तो ही कार्रवाई होती है। महिला डॉक्टर के इस मामले में पहले ही दिन धारा 302 का अपराधी बना कर कार्रवाई करना गलत है। हम सभी को सोचना चाहिए कि कोविड महामारी या अन्य दूसरी बीमारियों के समय अपनी जान का खतरा मोल लेकर सभी के सेवा करने वाले डॉक्टर्स से ऐसा बर्ताव कैसे किया जा सकता है ?प्रियंका को टिकट भेजी इसलिए की गिरफ्तारी, राजे बोली निष्पक्ष जांच हो
इधर पुलिस ने डॉक्टर अर्चना शर्मा खुदकुशी मामले में बीजेपी नेता जितेंद्र गोठवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पार्टी के प्रदेश मंत्री गोठवाल महिला की मौत के बाद पीड़िता के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की थी। मगर महिला डॉक्टर की खुदकुशी के बाद पुलिस ने गोठवाल को ही अकारण आरोपी बना दिया। उन्हें पुलिस ने पकड़ कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जितेंद्र गोठवाल की जयपुर आवास से गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेताओं ने विरोध जताया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि सारे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पुलिस के भय से महिला चिकित्सक द्वारा आत्महत्या करने की घटना दुखद है। डॉ.अर्चना वही चिकित्सक है जिसने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए कोरोना काल में लोगों की जान बचाई।

प्रियंकाजी आइये, राजस्थान में भी लड़कियां हैं, पर बाहुबलियों के आगे लड़ नहीं पा रहीं
काबिले गौर है कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा के बेटे पर गैंगरेप का केस दर्ज होने के बाद  बीजेपी नेता जितेंद्र गोठवाल ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को ट्रेन का टिकट भेजा। इस पर कांग्रेस और सीएम गहलोत ने सख्त ऐतराज जताया था। गोठवाल ने कहा कि गहलोत सरकार अब उसी का बदला ले रही है। उन्होंने तब विधायक पुत्र के रेप मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रियंका को राजस्थान बुलाया था । गोठवाल ने ट्वीट को प्रियंका गांधी को टैग करते हुए लिखा- राजस्थान में कांग्रेस विधायक के बेटे ने एक नाबालिग से रेप किया है। लड़की आपके विधायक के बाहुबल के आगे लड़ नहीं पा रही। गोठवाल ने आगे लिखा- प्रियंका जी, आपके लिए रेल की टिकट भेज रहा हूं। तुरंत जयपुर आइए। क्योंकि राजस्थान में भी लड़कियां हैं, लड़ नहीं पा रही हैं।ये कुसंस्कार ही कांग्रेस के अंतिम संस्कार का कारण बनेंगे

गोठवाल ने तंज कसते हुए लिखा- आप रणथंबौर में बाघों की अठखेलियां देखने तो बहुत आती हैं। इस बार जरा विधायक पुत्र की गीदड़-करतूत देखने भी आइए। आपकी सहूलियत को देखते हुए शताब्दी में विंडो सीट बुक की है। इससे पहले किए ट्वीट में जितेंद्र गोठवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ये कुसंस्कार ही कांग्रेस के अंतिम संस्कार का कारण बनेंगे। एक तरफ कांग्रेस का मंत्री दुष्कर्मी को मर्द बताता है, दूसरी तरफ कांग्रेस के विधायक का बेटा दसवीं की छात्रा से दुष्कर्म करता है।मंत्री धारीवाल ने कहा था, रेप में नंबर-1, क्योंकि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है
पिछले दिनों विधानसभा में ही वरिष्ठ मंत्री शांति धारीवाल ने स्वीकारा था कि राजस्थान रेप के मामले में देशभर में नंबर वन है। इसके साथ ही धारीवाल ने शर्मनाक वक्तव्य भी जोड़ा कि क्या करें…राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। गोठवाल ने कहा कि राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देश में पहले नंबर पर है। यहां आए दिन दुष्कर्म होते हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार दुष्कर्म की घटनाओं पर काबू पाने में बिल्कुल विफल साबित रही है। कुछ महीनों पहले अलवर में मंदबुध्दि लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ। हाल ही में कांग्रेस विधायक के बेटे पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है, लेकिन इस मामले पर न तो मुख्यमंत्री का कोई बयान आया है और न ही प्रियंका गांधी का कोई बयान आया है। जो बहुत ही शर्मनाक है।राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार आए दिन नए विवादों में फंसती नजर आ रही है। नेता, विधायक और मंत्री अपनी ढपली अपना राग की तर्ज पर नाच रहे हैं। जनता के दुख-दर्द की, शोषितों-पीड़ितों-वंचितों की पीड़ा की किसी को फिक्र नहीं है। कांग्रेसियों को सिर्फ अपनी फिक्र है। अपने जेब की फिक्र है और अपराधों में फंसे अपनों को बचाने की चिंता है। पहले से ही रेपिस्तान बने राजस्थान में कांग्रेस विधायक के पुत्र ने एक और नगीना जड़ दिया है। दौसा में एक 15 साल की नाबालिग से गैंगरेप के मामले में विधायक के बेटे समेत 5 युवकों पर शर्मनाक मामला दर्ज हुआ है। भाजपा नेता व पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने प्रियंका गांधी वाड्रा को शताब्दी ट्रेन का टिकट बुक कराकर दिल्ली से राजस्थान बुलाया है, ताकि वे राजस्थान की लड़कियों के लिए भी लड़ सकें।

 

कांग्रेस विधायक सफिया खान के कहने पर एसडीएम ने मांगे 30 लाख
दौसा में दुष्कर्म की करतूत है तो इधर अलवर के रामगढ़ से कांग्रेस विधायक के खिलाफ ‘शोले’ निकल रहे हैं। रामगढ़ की सरपंच शकुंतला सैनी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि नगर पालिका का चेयरमैन बनाने के लिए रामगढ़ विधायक सफिया खान के कहने पर रामगढ़ एसडीएम कैलाश चंद शर्मा ने 30 लाख रुपये मांगे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी में भी की, लेकिन सरकार के दबाव में सुनवाई नहीं हुई। जस्टिस उमाशंकर व्यास की बेंच ने याचिका स्वीकार कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है।

कांग्रेस विधायक के बेटे ने नाबालिग से रेप कर बनाए अश्लील वीडियो
राजस्थान में कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा पर नाबालिग से गैंगरेप व ब्लैकमेल करने के आरोप हैं। दौसा में एक 15 साल की नाबालिग से गैंगरेप के मामले में एमएलए के बेटे समेत 5 युवकों पर मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि एमएलए के बेटे और उसके दोस्तों ने होटल में रेप कर अश्लील वीडियो बनाए। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर साढ़े 15 लाख रुपए व जेवरात ले लिए। इसके साथ धमकाया भी कि कानून हमारा कुछ नहीं कर सकता। परिजनों ने बताया कि पीड़िता 10वीं क्लास में पढ़ती है।नाबालिग ने डरकर मां के गहने व 15.40 लाख रुपये आरोपी को दिए
फेसबुक पर उसकी पहचान थूमड़ा (अलवर) निवासी विवेक शर्मा से हुई। उन्होंने बताया कि विवेक शर्मा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा के बेटे दीपक और नेतराम समेत दो अन्य युवकों ने नशे की गोली खिलाकर उसके साथ मंडावर थाना क्षेत्र के एक होटल में गैंगरेप किया। इस दौरान मुख्य आरोपी विवेक ने रेप का वीडियो बना लिया। इसके बाद विवेक ने नाबालिग को ब्लैकमेल कर उससे कई बार रेप किया। विवेक ने नाबालिग को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की भी डिमांड की। नाबालिग ने डरकर मां के गहने व 15 लाख 40 हजार रुपये आरोपी को दे दिए।अबलाओं की अस्मत पर यूपी में हंगामा, राजस्थान में चुप्पी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को महिला होने के बावजूद लगता है महिलाओं की पीड़ा के कोई सरोकार नहीं है। न ही उनकी बेटी प्रियंका गांधी को राजस्थान की महिलाओं पर हो रहे अत्याचार नजर आते हैं। यह और बात है कि यदि यही अत्याचार उत्तर प्रदेश या अन्य किसी बीजेपी शासित राज्य में घटित हो जाएं तो वह सियासत करने का कोई मौका नहीं गंवाती हैे। महिलाओं की अस्मत लुटने के मामले में राजस्थान देशभर में शर्मसार हो रहा है, लेकिन राहुल-प्रियंका के कदम इस ओर नहीं उठ रहे हैे। क्योंकि यहां पर उनकी पार्टी की सरकार जो है। हाल ही में शिक्षा के मंदिरों में शिक्षकों के द्वारा छात्राओं के साथ यौैन अपराध सुर्खियों में हैं।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply