Home समाचार केजरीवाल के इंटरनल सर्वे में बीजेपी को 202 सीटें!

केजरीवाल के इंटरनल सर्वे में बीजेपी को 202 सीटें!

SHARE

भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से पहले कराए गए आम आदमी पार्टी के इंटरनल सर्वे में बीजेपी को 202 सीटें मिल रही हैं। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इसलिए पहली बार चुनाव से पहले इंटरनल सर्वे जारी नहीं कर रही है। बग्गा ने ट्वीट किया है कि यह पहली बार है कि अरविंद केजरीवाल कोई इंटरनेल सर्वे लेकर नहीं आए क्योंकि उनके इंटरनल सर्वे में बीजेपी को 202 सीटें मिलती दिख रही है। केजरीवाल जी डर गए हैं।

बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी दावा किया कि आप के ही एक कार्यकर्ता ने उन्हें यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर चुनाव से पहले यह दावा करती रही है कि वह कितनी सीटें जीतेगी। लोकसभा चुनाव हो या पंजाब विधानसभा चुनाव, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल हर चुनाव से पहले इंटरनल सर्वे जारी करते हैं।

दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार से काफी नाराज है। पार्टी को पंजाब और गोवा के बाद हाल ही में राजौरी गार्डन सीट पर करारी हार मिली है। राजौरी गार्डन सीट पहले आप के पास थी लेकिन पार्टी यहां जमानत भी नहीं बचा पाई।

दिल्ली के तीनों नगर निगमों में बीजेपी का कब्जा है और 227 सीट है। इसके लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

इसे भी पढ़िए-

EVM के बाद गुरु को क्यों कोस रहे हैं केजरीवाल?

सीवीसी रिपोर्ट पर बरगला रहे हैं केजरीवाल: दामन पर हैं भ्रष्टाचार के दस गंभीर दाग

केजरीवाल की ‘कूड़ा’ राजनीति और उनकी ‘कर्मपत्री’

आजतक और केजरीवाल की न्यूज फिक्सिंग?

केजरीवाल से कुमार का क्यों टूटा विश्वास! ये है AK पर लगे दस गंभीर आरोप

केजरीवाल को लेकर दिल्ली में भारी नाराजगी, पीएम मोदी से 80% लोग खुश

केजरीवाल के डर की खुली पोल, अब समझ में आया क्यों कर रहे थे विरोध

 

 

Leave a Reply