सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कसता जा रहा है। रिया ने न्यूज चैनल आज तक को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि यूरोप ट्रिप पर जाते वक्त सुशांत ने प्लेन में बैठते वक्त कहा था कि उन्हें क्लोस्ट्रोफोबिया है। रिया के इस दावे पर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए उसके झूठ का पर्दाफाश किया है। अंकिता के वीडियो में सुशांत प्लेन उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। अंकिता ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है क्या ये क्लोस्ट्रोफोबिया है? तुम हमेशा उड़ना चाहते थे और तुमने ऐसा किया भी। हम सभी को तुम पर गर्व है।
Is this #claustrophobia?
You always wanted to fly and you did it and we all are proud of you ? pic.twitter.com/5gc2sgyaEK— Ankita lokhande (@anky1912) August 27, 2020
देखिए वीडियो-
रिया चक्रवर्ती ने आज तक से कहा कि यूरोप के ट्रिप जाने वाले दिन सुशांत ने मुझे और सबको बताया कि उसको फ्लाइट में बैठने से बहुत क्लोस्ट्रोफोबिया है। इसके लिए वो एक दवाई लेता है। जिसका नाम है मोडाफिनी और उसके पास वो दवाई हमेशा होती थी। उसने फ्लाइट में जाने से पहले वो दवाई खुद ही ले ली। उसे कोई प्रिस्क्रिप्शन वगैरह नहीं लेना पड़ा क्योंकि उसके पास पहले ही वो दवाई थी। संभवतः वो हर फ्लाइट से पहले लेते होंगे। वहां पहुंच कर पहले हम पैरिस लैंड हुए।