आज हम PERFORM INIDA की स्पेशल रिपोर्ट में एक ऐसे चेहरे का पर्दाफाश करने जा रहे हैं, जो अपने एजेंडे की आड़ में पूरे प्रोफेशन को बदनाम करते हैं… इनका काम स्टेथोस्कोप से जीवन की डोर पकड़नी है, लेकिन ये महाशय राजनीति की डोर में उलझे हुए हैं। एम्स के डॉक्टर आदर्श प्रताप सिंह एम्स RDA यानी एसोसिएशन ऑफ रेसिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष भी हैं। जाहिर है इनका पेशा मरीजों का इलाज करने का है। लेकिन इन्हें डॉक्टरी से ज्यादा केजरीवाल पसंद है। इन्होंने स्टेथोस्कोप को छोड़कर झाड़ू थाम ली है, और खुलकर आम आदमी पार्टी का एजेंडा चला रहे हैं। इन्होंने पूरे एम्स को बदनाम कर दिया।
देखिए वीडियो-