Home समाचार कन्हैयालाल हत्या मामले में टाइम्स ऑफ इंडिया की हो रही है किरकिरी,...

कन्हैयालाल हत्या मामले में टाइम्स ऑफ इंडिया की हो रही है किरकिरी, जानिए यूजर्स क्यों कर रहे हैं थू-थू

SHARE

राजस्थान के उदयपुर में मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद नाम के शख्स ने मंगलवार, 28 जून की शाम कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि कातिलों ने धारदार हथियारों से टेलर का काम करने वाले कन्हैयालाल पर 26 वार किए थे। उनके शरीर पर 13 कट के गहरे घाव पाए गए हैं। इनमें से अधिकतर गर्दन के आसपास हैं। बताया जा रहा है कि गर्दन को शरीर से अलग करने की पूरी कोशिश की गई थी। दोनों मुस्लिम आतंकी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया था। ये दोनों ने ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सर तन से जुदा-तन सर से जुदा’ का नारा लगाते हुए कन्हैयालाल के सिर को तन से जुदा कर दिया। इस बर्बर हत्या को लेकर अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने जिस तरह से खबर लिखी है उसकी देश भर में निंदा हो रही है। इस अखबार ने दोनों को मुस्लिम आतंकी ना बताते हुए कस्टमर बताया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स टाइम्स ऑफ इंडिया की इस पत्रकारिता की थू-थू कर रहे हैं। आप भी देखिए किस तरह से इस अखबार की किरकिरी हो रही है।

Leave a Reply