यू-ट्यूब चैनल ‘ब्लैक डे 5 अगस्त’ पर एक इस्लामी कट्टरपंथी महिला हीर खान ने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें हिन्दू देवी-देवताओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। यूट्यूबर हीर खान ने इस वीडियो में देवी सीता के लिए बहुत ही शर्मनाक शब्द का प्रयोग किया है और अयोध्या के लिए भी बेहद निदंनीय भाषा का प्रयोग किया है। सोशल मीडिया पर हीर खान की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। वहीं इस मामले में सेक्युलर गैंग की चुप्पी पर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
हीर खान को गिरफ्तार करने की उठी मांग
सोशल मीडिया में हीर खान के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग बुलंद हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स पुलिस से मांग कर रहे हैं कि इनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। सोशल मीडिया में #Arrestheerkhan टॉप ट्रेंड कर रहा है।
Why are not still arrested please immediately arrest her without any delay. #Arrestheerkhan #MODIJI_POSTPONEJEENEET pic.twitter.com/u7xXNL4VgJ
— Pushpendra Kulshreshtha (@iArmySupporter) August 25, 2020
#ArrestHeerKhan! She had abused hindu gods since last 2 years. How much can we tolerate??
absolutely #ArrestHeerKhan pic.twitter.com/F1Sudrj8Ge— Ajay Parmar AP #देशभक्त (TPŅ) (@ajayparmar10) August 25, 2020
We can’t tolerate this type speech. Immediate arrest her. Enough is enough. @UPGovt@Uppolice#ArrestHeerKhan pic.twitter.com/1TBPXIOTqh
— The Rohit Saini (@rohitsaini124) August 25, 2020
एफआईआर दर्ज होते ही फरार हुई हीर खान
लोगों में बढ़ते गुस्से और वीडियो की आपत्तिजनक भाषा को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने हीर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस के डर से हीर खान फरार हो गई है। लेकिन पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
अल्लाह के अलावा किसी से ना डरने का दावा करने वाली हीर खान को फ़िलहाल यूपी पुलिस के होमगार्ड्स से भी खौफ लग रहा है,हमारे देवी देवताओं के लिए बेहद घटिया बयान देने वाली हीर खान मुक़दमा दर्ज होते ही फ़रार हो गई है,गिरफ़्तारी के लिए यूपी पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। pic.twitter.com/xpuBz8Zgem
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) August 25, 2020
सेक्युलर गैंग की चुप्पी पर फूटा लोगों का गुस्सा
हीर खान का आपत्तिजनक वीडियो आने के बाद पूरे देश में गुस्सा देखा जा रहा है। लोग हीर खान की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लेकिन देश में धार्मिक सौहार्द और गंगा-जमुनी तहजीब की पाठ पढ़ाने वाला सेक्युलर गैंग अभी तक मौन है। किसी भी सेक्युलर बुद्धिजीवी ने हीर खान के खिलाफ आवाज बुलंद नहीं की है। यहां तक कि तथाकथित सेक्युलर मीडिया भी चुप्पी साध रखी है। इसको लेकर सोशल मीडिया में काफी लोगों ने सवाल उठाया है।
Secular media like @ndtv and Secular Journalist like @dhruv_rathee stitch their mouths in this issue Bcoz they only need Fame #ArrestHeerKhan pic.twitter.com/upjfrmMZul
— Avijit Chowdhury (@Chowdhuryaviji2) August 25, 2020
This is not Tolerable#ArrestHeerKhan immediately… @SalmanNizami_ and Tukde-Tukde Gang why you are silent now?
— Dr.Monika Langeh (@drmonika_langeh) August 25, 2020
Heer Khan who abuses Sita Mata is the fan of Ravish Kumar, Abhishar Sharma and Prasun Bajpai, she inspired from them. #ArrestHeerKhan pic.twitter.com/bNLArf5t6H
— Akshay Singh (@iakshaysinghel) August 25, 2020
23 अगस्त को विवादित वीडियो अपलोड किया
सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, हीर खान ने 23 अगस्त को विवादित वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में उसने अयोध्या और देवी सीता को लेकर बेहद ही अभद्र टिप्पणियां की हैं। उसने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते हुए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है, जो बेहद भड़काऊ हैं। वीडियो में दावा किया गया है कि अगर कोई इस्लाम के खिलाफ कुछ भी कहता है तो मुसलमान चुप नहीं बैठेंगे।