देश में धर्मनिरपेक्षता की आड़ में लव जिहाद के जरिए धर्म परिवर्तन कराने का बड़े पैमाने पर षड्यंत्र रचा जा रहा है। इस साजिश के तहत हिन्दू की भोली-भाली लड़कियों को टागरेट किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कानपूर में शालिनी यादव को पहले लव जेहाद के जरिए फंसाया गया और फिर उसका धर्म परिवर्तन करा कर फिजा फातिमा बना दिया है। शालिनी यादव केस में अब लव और लव जेहाद की परतें खुलने लगी हैं।
शालिनी यादव के भाई विकास यादव का कहना है कि फैसल, लव जेहाद गैंग का सरगना है और यही कारण है कि उसने शालिनी को इस्लाम कबूल करा फिजा फातिमा बना डाला। भाई का कहना है कि शालिनी घर से 10 लाख रुपए लेकर निकली थी और वह अपनी बहन को लव जिहाद गैंग से छुड़ा कर लाएगा। मां शत्रुपा यादव का कहना है कि फैसल ने शालिनी यादव के रुपए छीन लिए हैं। उसे टार्चर और ब्लैकमेल किया जा रहा है। मां के अनुसार उनके पास उनकी बेटी का एक बार फोन आया था, उसके बाद उसे बात करने नहीं दिया जा रहा है।
भाई विकास यादव को यक़ीन है कि फैसल लव जेहाद गैंग का सरग़ना है, इसीलिए उसने शालिनी यादव को इस्लाम क़ुबूल करा फ़िज़ा फ़ातिमा बना डाला, माँ शत्रुपा यादव का कहना है कि फैसल ने शालिनी यादव का पैसा छीन लिया है, उसे टार्चर कर रहा,ब्लैकमेल कर रहा, लव और लव जेहाद की परतें खुलने लगी हैं। pic.twitter.com/bFF9B9kUgR
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) August 24, 2020
शालिनी यादव के साथ लव जिहाद के मामले को देखते हुए सोशल मीडिया पर पूरे यादव समाज को एक साथ आकर इस मामले के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की जा रही है।
पूरा यादव समाज को एक साथ आकर इस मामले को उठाना चाहिए ,जिनको समाज का हिमायती मानते हो वो कभी नही इस मुद्दे को उठाएंगे याद रखिये, मा मुख्यमंत्री जी के सलाहकार @shalabhmani जी ने इस मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए आवाज उठाई है सब लोगो को उनके साथ आवाज बुलंद करनी चाहिए । https://t.co/CMA37yYq1u
— Pankaj Yadav (@PankajyadavRock) August 25, 2020
अंकित द्विवेदी ने ट्विट के जवाब में लिखा कि यह यादव पर नहीं बल्कि हिन्दू अस्मिता पर वार है।
यादव ही क्यो पूरा हिन्दू समाज साथ खड़ा है , ये यादव पर नहीं हिन्दू अस्मिता पर वार है आपकी नजर में शालिनी यादव हैं उनकी नजर में सिर्फ हिन्दू बाकी अखिलेश यादव से उम्मीद न करिये मुस्लिम यादव की बात जहाँ पर फसेंगी वहाँ पर वो मुस्लिम की तरफ रहेंगे पत्थर पड़े हैं उनकी बुद्धि पर ।।
— Aankit Dwivedi TVM (@AnkitDw53254448) August 25, 2020
न्यूज 18 के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कानपुर के बर्रा थाने इलाके में रहने वाली शालिनी यादव की मुलाकात 6 साल पहले फैसल से हुई थी। फैसल की मुलाकात शालिनी से पहली बार घर के पास पार्क में हुई। दरअसल,लड़की के घर के ठीक सामने ग्रीन बेल्ट बनी हुई है, जहां इलाके के तमाम लोग शाम को टहलने के लिए आते हैं। इसी पार्क में शालनी और फैसल का आमने सामना हुआ। करीब 2 साल बाद फैसल किदवई नगर में रहने चला गया। फैसल ने बीकॉम किया है और शालिनी ने एमबीए कंप्लीट किया है। बीते 29 जून को बाजार जाने के बहाने घर से निकली शालिनी पहले लखनऊ पहुंची और वहां से सीधे गाजियाबाद के लिए रवाना हो गई। शालिनी ने फैसल से गाजियाबाद में पहले निकाह किया और फिर कोर्ट से रजिस्टर्ड मैरिज भी की।
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर में यह पहला मामला नहीं है। मुसलमान लड़के यहां 5 हिंदू लड़कियों को अपना शिकार बना चुके हैं।मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर शलभ मणि त्रिपाठी ने लड़की का वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि परीक्षा देने के बहाने निकली कानपुर की शालिनी यादव ने पहले धर्म बदला, फिर फैसल से निकाह कर लिया। सवाल ये कि धर्म बदलने की क्या ज़रूरत? धर्म शालिनी यादव ने ही क्यूं बदला? फ़ैसल ने क्यूं नहीं? तभी तो कहते हैं, ये लव नहीं, ये है लव जेहाद।