Home समाचार 3 Star Hotel में रह रहे किसानों की बात करने वाले आंदोलनजीवी...

3 Star Hotel में रह रहे किसानों की बात करने वाले आंदोलनजीवी नेता, होटल बिलों के खुलासे से हड़कंप

SHARE

जैसे-जैसे समय बीत रहा है, किसान आंदोलन के पीछे का काला सच देश के सामने आता जा रहा है। सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर के तीनों नेशनल हाइवे को बीते 100 दिनों से ज्यादा समय से किसान बिल का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने घेरा हुआ है। 100 दिनों से ज्यादा समय से चल रहे इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाइवे पर ही या तो टेंट लगाकर या फिर ट्रॉलियों पर मोटी चादर चढ़ाकर अपने रहने का इंतजाम किया हुआ है। प्रदर्शनकारी कड़ाके की ठंड से लेकर ऐतिहासिक गर्म फरवरी और मार्च में भी इन्हीं टेंटो और ट्रॉलियों में रहकर 26 नवंबर 2020 से प्रदर्शन स्थल पर डटे हुए हैं।

किसान बिल पर चल रहे प्रदर्शन की कमान 40 से ज्यादा किसान नेताओं ने संभाल रखी है। इन्हीं किसान नेताओं की एक आवाज पर किसानों ने अपना घर छोड़कर सड़क पर रात बिताने का फैसला किया था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कैसे भोले-भाले किसानों के साथ किसान नेताओं ने धोखा किया। ज़ी न्यूज़ की एक खबर के मुताबिक दिल्ली के बॉर्डरों पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल 2 बड़े किसान नेता प्रदर्शनकारियों के साथ प्रदर्शनस्थल पर नहीं, बल्कि महंगे 3 स्‍टार होटलों में ठहरते हैं।

किसानों के साथ बड़ी धोखाधड़ी  

ज़ी न्यूज़ की खबर के मुताबिक, किसानों के साथ धोखा करने वाले किसान नेताओं की लिस्ट में पहला नाम है, भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल का। 12 दिसंबर 2020 से लेकर अब तक सिंघु बॉर्डर प्रदर्शनस्थल के पास के ही 3 स्‍टार होटल TDI Club Retreat में ठहरे हुए हैं। TDI Club Retreat होटल के आधिकारिक बिल के मुताबिक, किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल के नाम से 12 दिसंबर 2020 को होटल का महंगा कमरा नंबर 206 बुक किया गया था। इस कमरे में किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल 12 दिसंबर 2020 से 2 मार्च 2021 तक रुके थे, जिसके बाद 3 मार्च 2021 को किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने अपना कमरा नंबर 206 बदलकर कमरा नंबर 303 में शिफ्ट हो गए जहां वो अभी भी रह रहे हैं। 

लाखों का होटल बिल

TDI CLUB Retreat होटल के बिलों के मुताबिक, बलबीर सिंह राजेवाल ने 12 दिसंबर 2020 से 28 जनवरी 2021 तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा का होटल का बिल भरा जिसमें कमरे में ठहरने के साथ 1 टाइम के नाश्ते का खर्च और कपड़े धुलवाना जैसे और खर्च शामिल थे। TDI CLUB होटल के बिल के मुताबिक, किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल का रोजाना कमरे में सिर्फ ठहरने का ही बिल 2,500 रुपये था जिसके अलावा 1 टाइम नाश्ते और कपड़े धुलवाने का बिल अलग से था। 

– 19 दिसंबर को राजेवाल ने सुबह होटल में 288 रुपये का नाश्ता किया और कमरे का बिल था 2500 रुपये। मतलब 19 दिसंबर का राजेवाल का बिल बना 2788 रुपये।

– इसी तरह 20 दिसंबर को किसान नेता राजेवाल ने 500 रुपये लॉन्‍ड्री बिल देकर अपने कपड़े धुलवाए और नाश्ते पर खर्च किए 356 रुपये। साथ ही 79 रुपये की राजेवाल ने एक चाय पी। वहीं कमरे का बिल था, 2500 रुपये, जिसके बाद 20 दिसंबर को राजेवाल का कुक बिल बना 3 हजार 435 रुपये।

– ऐसे ही राजेवाल का 21 दिसंबर का बिल था 3 हजार रुपये। 22 दिसंबर का था 2500 रुपये, 23 दिसंबर का बिल था 3159 रुपये, 24 दिसंबर का 2500 रुपये, 25 दिसंबर का 2931 रुपये,  26 दिसंबर का 3154 रुपये, 27 दिसंबर का 2946 रुपये।

Leave a Reply