Home विपक्ष विशेष अमरिंदर का आक्रोश : सिद्धू बेइज्जत करते रहे, राहुल-प्रियंका शह देते रहे...

अमरिंदर का आक्रोश : सिद्धू बेइज्जत करते रहे, राहुल-प्रियंका शह देते रहे और सोनिया बंद आंखों से अपमान का तमाशा देखती रहीं, इस्तीफे में कैप्टन ने दिखाया आईना

SHARE

कांग्रेस की स्वयंभू अध्यक्ष और युवराज की अनदेखी और अ-नीतियों के कारण कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की लाइन लंबी हो रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, सुष्मिता देव, जगदंबिका पाल के बाद इसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी नाम जुड़ गया है। कैप्टन ने कांग्रेस छोड़ने के साथ सोनिया गांधी को भेजे सात पन्नों के इस्तीफे में सोनिया, राहुल और प्रियंका वाड्रा को खूब खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि सोनिया ने बंद आंखों के उनके अपमान का तमाशा देखा है। हालातों के लिए सीधे-सीधे राहुल-प्रियंका को दोषी ठहराया है। सीडब्ल्युसी बैठक में मैं ही अध्यक्ष कहने वाली सोनिया गांधी को कैप्टन ने कार्यकारी अध्यक्ष ही लिखा है। साथ ही कहा है कि उम्मीद करता हूं कि भविष्य में कांग्रेस में कोई अन्य नेता उस अपमान का शिकार नहीं होगा, जो मुझे झेलना पड़ा।सिद्धू बेइज्जत करते रहे, राहुल-प्रियंका और हरीश रावत शह देते रहे
कांग्रेस छोड़ने के लिए सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में अमरिंदर ने कहा है कि नवजोत सिद्धू उम्र का लिहाज किए बिना उनको बेइज्जत करते रहे। राहुल-प्रियंका और हरीश रावत उसको शह देते रहे और ऐसे समय में आप (सोनिया गांधी) सब कुछ जानते-बूझते हुए भी आंखें मूंदे बैठी रहीं। अमरिंदर ने कहा कि सिद्धू मुझे बेइज्जत करते रहे। उसे रोकने के बजाय राहुल और प्रियंका उन्हें शह देते रहे। आपने भी सिद्धू को लेकर आंखें मूंद ली। इस्तीफे में कैप्टन की नाराजगी भी खुलकर बाहर आ गई।आपने पाकिस्तान-परस्त सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनाया
अमरिंदर ने कहा कि मेरे और 8 सांसदों के विरोध के बावजूद आपने नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनाया। उन्होंने दोहराया कि सिद्धू पाकिस्तान-परस्त है और उसने सार्वजनिक तौर पर पाक पीएम इमरान खान और सेना प्रमुख बाजवा को गले लगाया। ये वही लोग हैं, जो पाकिस्तान से आतंकियों को भारत में भेजते हैं।कांग्रेस लिए शिवसेना अचानक सेक्युलर कैसे हो गई थी

अमरिंदर ने लिखा कि किसान आंदोलन को लेकर मैं भाजपा की अगुआई वाली NDA सरकार से बात करने जा रहा हूं तो कांग्रेस मुझ पर हमला कर रही है। मुझे कहा जा रहा है कि मैं सेक्युलर नहीं रहा। इसी कांग्रेस ने शिवसेना से गठबंधन करते समय एक बार भी नहीं सोचा। जो शिवसेना पहले उनके लिए कम्युनल थी, वो अचानक सेक्युलर हो गई।मेरे खिलाफ आधी रात को साजिश रची गई
आपके और आपके बच्चों की शह पर आधी रात को विधायक दल की मीटिंग बुलाकर मेरे खिलाफ साजिश रची गई। यह मेरा अधिकार था कि मैं विधायक दल की मीटिंग बुलाता। मुझे तो अगले दिन सुबह पता चला कि ये सब किया गया है। विधायक दल की मीटिंग भी ट्विटर पर बुलाई गई। यह मेरे लिए घोर अपमान था।सिद्धू पर आप जब पछताओगी, तब तक देर हो चुकी होगी
अमरिंदर ने मौजूदा हालात पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने आपको पहले ही कहा था कि सिद्धू अनस्टेबल माइंड का व्यक्ति है। एक दिन आपको अपने फैसले पर पछताना पड़ेगा। तब तक बहुत देर हो चुकी होगी। मुझे यकीन है कि आप अभी से इसको लेकर पछता रही होंगी। अमरिंदर के कुर्सी छोड़ने के बाद अब सिद्धू नए सीएम चरणजीत चन्नी के फैसलों के खिलाफ जमकर सार्वजनिक बयानबाजी कर रहे हैं।कैप्टन ने इस्तीफे में ऐसे निकाली मन की भड़ास

  • राहुल-प्रियंका ने जब नवजोत सिद्धू को शह दी तब कार्यकारी अध्यक्ष होने के बावजूद आपने भी आंखें मूंदी रखीं।
  • आपने सोचा कि मैं वर्षों से चल रहा था और मुझे चरागाह में डाल दिया जाना चाहिए।
  • मुझे वास्तव में आपके और आपके बच्चों के आचरण से बहुत ज्यादा दुख हुआ।
  • आपके बच्चों ने इस बात की भी कद्र नहीं की कि 67 साल पहले उनके पिता और मैं एक स्कूल में साथ पढ़ते थे।
  • अस्थिर व्यक्ति नवजोत सिंह सिद्धू को राहुल और प्रियंका का संरक्षण मिलता रहा।
  • प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने भी सिद्धू की मदद की और वे भी उसको उकसाते रहे।
  • सिद्धू ने मुझे लगातार निजी और सार्वजनिक तौर पर बेइज्जत किया। मैं उनके पिता की उम्र का था।
  • मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य में कांग्रेस का कोई अन्य वरिष्ठ व्यक्ति उस अपमान का शिकार नहीं होगा, जो मुझे झेलना पड़ा।

Leave a Reply