Home कोरोना वायरस Video: हैदराबाद में फल बिक्रेताओं के ठेलों से हटाए गए भगवा झंडे

Video: हैदराबाद में फल बिक्रेताओं के ठेलों से हटाए गए भगवा झंडे

SHARE

झारखंड के जमशेदपुर का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा है कि हैदराबाद में भी फल बिक्रेताओं का पुलिस का कहर टूट पड़ा है। हैदराबाद में फल और सब्जी बिक्रेताओं को अपने ठेले पर भगवा झंडा लगाना महंगा पड़ गया है। दरअसल हैदराबाद में सब्जी और फल की दुकानों पर भगवा झंडा देखकर एक मुस्लिम व्यक्ति ने आपत्ति जताई और साइबराबाद पुलिस को ट्वीट कर इसकी शिकायत की। आजम नवाज नाम के व्यक्ति ने ट्वीट में लिखा की कुछ संघी सब्जी वाले भगवा झंडा लगाकर गंगा-जमुनी तहजीब को बर्बाद कर रहे है। आजम नवाज के ट्वीट पर तत्काल करते हुए साइबराबाद पुलिस ने उनके ठेलों से भगवा झंडा उतरवा दिया। आपको बता दें कि इसी प्रकार झारखंड के जमशेदपुर में भी हिंदू फल दुकान लिखने पर वहां की पुलिस ने फल बिक्रेताओं पर कार्रवाई की है। गैर भाजपा शासित राज्यों में हिंदुओं पर इस तरह की भेदभावपूर्ण कार्रवाई की देशवासियों द्वारा जमकर आलोचना की जा रही है।

Leave a Reply