Home समाचार कोरोना के खिलाफ जंग: दुनिया की मशहूर सर्वे एजेंसी ने भी माना...

कोरोना के खिलाफ जंग: दुनिया की मशहूर सर्वे एजेंसी ने भी माना मोदी नंबर वन

SHARE

कोरोना को रोकने को लेकर मोदी सरकार के फैसलों पर दुनिया की तमाम सर्वे एजेसियां मुहर लगाती जा रही हैं। अमेरिका की मशहूर सर्वे एजेंसी गैलप ने कोरोना से लड़ने में मोदी सरकार को नंबर एक माना है। गैलप के मुताबिक भारत के 91 फीसदी लोगों ने कोरोना पर मोदी सरकार के कामकाज पर भरोसा जताया है। 28 देशों की सरकारों के कामकाज पर किए गए इस सर्वे में सामने आया है कि कोरोना संक्रमण से निपटने में प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के लीडर नंबर वन हैं। हाल ही में अमेरिकी सर्वे एजेंसी मॉर्निंग कंसल्ट ने भी दुनिया के दस बड़े देशों के नेताओं में पीएम मोदी को प्रथम स्थान दिया था।

क्या कहता है गैलप का सर्वे

79 फीसदी भारतीयों ने कहा, लॉकडाउन बढ़ाना सही फैसला
91 फीसदी लोगों ने माना, अच्छा काम कर रही मोदी सरकार
सर्वे में भारत के बाद दूसरे नंबर पर है ऑस्ट्रिया
जापान के 69 फीसदी लोग अपनी सरकार के काम से नाखुश
48 फीसदी अमेरिकी ट्रंप सरकार के काम से नाराज

मोदी नंबर वन कहने वाले सर्वे और भी हैं

अमेरिका की मॉर्निंग कंसल्ट ने पीएम मोदी को माना सर्वश्रेष्ठ
दुनिया के दस बड़े नेताओं में पहले स्थान पर पीएम मोदी
मॉर्निंग कंसल्ट ने दिया था सबसे ज्यादा 68 प्वाइंट
डोनाल्ड ट्रंप की रेटिंग माइनस 3 थी
अमेरिका को मिला था आठवां स्थान

Leave a Reply