Home समाचार पीएम मोदी के नेतृत्व में गोवा में गजब का विकास: 2031 तक...

पीएम मोदी के नेतृत्व में गोवा में गजब का विकास: 2031 तक विकास का रोडमैप भी तैयार

SHARE

गोवा पीएम मोदी के संकल्पों से तेजी से संवर रहा है। राज्य के लोगों की पुर्तगाली शासन से मुक्ति के 60 साल पूरे होने पर एक विजन दस्तावेज जारी करने की तैयारी है। इसके लिए गोवा के आम लोगों को सुझाव देने का आग्रह किया गया है। गोवा के लोगों के भविष्य की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुसार विजन डॉक्यूमेंट का मसौदा तैयार करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं।

गोवा में लंबे समय से रुके विकास के कामों को ऐतिहासिक तेजी से पूरा किया जा रहा है। चाहे कोरोना को रोकने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम हो या फिर इंफ्रास्टक्चर की बात, केंद्र में मोदी सरकार के नेतृत्व में गोवा में प्रमोद सांवत सरकार का जोर भविष्य की योजनाओं पर तेजी से काम करने पर है।

1 स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम

केंद्र सरकार ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजना शुरू की है, उसी तरह से गोवा सरकार ने भी स्वयंपूर्ण गोवा या आत्मनिर्भर गोवा योजना शुरू की है। गोवा में स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम की पीएम मोदी भी तारीफ कर चुके हैं। इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि जब सरकार का साथ और जनता का परिश्रम मिलता है तो कैसे परिवर्तन आता है, कैसे आत्मविश्वास आता है ये हम सभी ने स्वयंपूर्ण गोवा के लाभार्थियों से चर्चा के दौरान अनुभव किया। गोवा के लोगों को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा था कि ‘गोवा का मतलब प्रकृति और पर्यटन है, लेकिन आज विकास का नया मॉडल भी यहां नज़र आ रहा है।’ 

2 कोरोना के खिलाफ गोवा सरकार का सफल अभियान

कोरोना रोधी वैक्सीन की 100 करोड़ डोज से पर्यटकों में भरोसा बढ़ेगा और इसका सीधा लाभ गोवा को मिलेगा। साथ ही गोवा ने सभी पात्र लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज भी लगा दी है। कोविड की दूसरी लहर के दौरान सरकार ने आवश्यक बुनियादी ढांचे का विकास किया था। दीन दयाल स्वास्थ्य सेवा योजना के माध्यम से निजी अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया गया। 

3 पीएम मोदी के नेतृत्व में गोवा में हो रहा तेज विकास 

गोवा ने सौ प्रतिशत घरों तक बिजली पहुंचाने का काम किया है। हर घर जल अभियान में भी गोवा का प्रदर्शन 100 प्रतिशत रहा है और गरीबों को मुफ्त राशन देने के मामले में भी गोवा 100 प्रतिशत सफल रहा है, यानी प्रत्येक गरीब परिवारों को मुफ्त राशन पहुंचाया है।

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए 500 करोड़ 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को आधुनिक बनाने के लिए, 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। केंद्र सरकार ने विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए बजट को पांच गुना बढ़ाया है, ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं से किसानों और मछुआरों की आमदनी बढ़ेगी।

स्मार्ट सिटी योजना के लिए केंद्र से मिले 608.4 करोड़ रूपये

इस योजना के तहत सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाना, वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाना , पार्कों के सौदर्यीकरण पर काम,  पैदल चलने वालों लोगों के लिए नए रास्ते बनाना आदि शामिल है। सौदर्यीकरण में सड़कों की खूबसूरती, पर्यटकों की सुविधाओं और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है।

6 2031 तक के गोवा के विकास का रोडमैप  

गोवा सरकार सूबे विकास के लिए 2031 तक के रौडमैप पर काम कर रही है। गोवा सरकार ने मडगांव, पोंडा, कदंबा पठार और पणजी के लिए के विकास के लिए 2031 तक के रोडमैप को सामने रखा है।

7 10 हजार नई सरकारी नौकरियों का एलान

पीएम मोदी के नेतृत्व में गोवा सरकार युवाओं को रोजगार देने के मोर्चे पर भी लगातार काम कर रही है। सरकारी नौकरियों में खाली पदों को भरने के लिए 10 हजार सरकारी नौकरियों का एलान किया गया है। 

8 India International Science Festival का आयोजन

गोवा के पणजी में India International Science Festival का आयोजन, जो इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की एक पहल है, विज्ञान भारती के सहयोग से देश के प्रख्यात वैज्ञानिकों के नेतृत्व में स्वदेशी भावना के साथ, इस विज्ञान आंदोलन का आयोजन गोवा के पणजी में किया जा रहा है। 

9 गोवा सरकार की स्टार्ट-अप नीति का मिल रहा है लाभ

गोवा की कैबिनेट में स्टार्ट-अप नीति में संशोधन किया है। इस नीति को निवेशकों के लिए और यहां स्टार्ट-अप शुरू करने के इच्छुक लोगों के लिए पहले की अपेक्षा अधिक आकर्षक बनाया गया है। गोवा में इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लॉ शुरू हो रहा है, जो नॉलेज हब के रूप में राज्य के विकास को और गति देगा।

10  गोवा में पर्यटन के विकास पर जोर

मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नॉर्थ गोवा से साउथ गोवा तक कनेक्टिविटी को बढ़ाकर गोवा सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ाने की बड़ी पहल की है। वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, गोवा में निवेश भी तेजी से बढ़ेगा।

 

Leave a Reply