कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी कई बार अपनी समझदारी का सार्वजनिक प्रदर्शन कर मजाक का पात्र बन जाते हैं। अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि हिंदुस्तान की 1200 किलोमीटर जमीन चाइना ने ली है। चाइना की सेना हिंदुस्तान के अंदर है। राहुल के इस बयान के लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि किलोमीटर में दूरी मापते हैं और स्क्वायर किलोमीटर में एरिया। अगर चीन 1200 ‘किलोमीटर’ अंदर घुस आया है तो दिल्ली पर भी कब्जा जमा लिया होगा। आप भी देखिए…
माननीय @RahulGandhi जी,
आपने बचपन में अगर पढ़ा हो तो किलोमीटर में दूरी मापते हैं और स्क्वायर किलोमीटर में एरिया। तो आप जो चीन को भारत में 1200 ‘किलोमीटर’ अंदर घुसाए दे रहे हैं उसका मतलब है कि ऊ भाई लोग दिल्ली भी कब्जाए लिए हैं। गजबे है।
pic.twitter.com/sDAwMwolka— Sushant Sinha (@SushantBSinha) October 23, 2020
? पर इनको ये भी तो नहीं समझ आया होगा, जो आपने समझाया ??
— dp (@TheDpDen) October 23, 2020
हम तो पहले से ही कर रहे हैं की चीन 10 जनपथ तक घुसा हुआ है और मोदी जी मानने को तैयार ही नहीं है।
— Ashok Kushwaha (@Ashok_Kushwaha) October 23, 2020
Degree vagera sab kuch bikau mil sakta he par brain akela esa he jo kahi nahi milta he kya kare iska koi option nahi he. rahul ji ko unke swayam ke brainless cover se hi kam chalana padega
— ??शिव भक्त पंडित?राष्ट्र हितार्थ?? (@Jack51329362) October 23, 2020
सुशांत जी आप भी गजबे है
पप्पू के भावनाओ को समझिए
अब एरिया लंबाई चौड़ाई उचाई गहराई इनके समझ मे होता?
तो ऑक्सफ़ोर्ड वाले 3 महीने में ही डिग्री देके घर क्यों भेज देते??— ᵐᵘᵏᵉˢʰ ˢⁱⁿᵍʰ (@MUKESH_S_GAUTAM) October 23, 2020
राहुल गाँधी के मुताबिक चीनी सेना भारत में 1200किलोमीटर अंदर तक आ गई है
सर्वप्रथम गणित के उन महान टीचर की मैं दाद देता हूँ जिन्होंने इस अवतारी पुरुष को गणित की शिक्षा दी @INCIndia जरा स्पष्ट करे कि @RahulGandhi क़ा जन्म हुआ है या अवतार????
— Neeraj chaudhary (@neeraj_mathura) October 23, 2020
पप्पू की बात सीरियस न लिया करो । पप्पू का भाषण को मनोरंजन की दृष्टि से देखा करे।
— ??शिवानन्द यादव ♐ (@SubhanandR) October 23, 2020
किसको ज्ञान दे रहे हो सुशांत
ये पप्पू ओर तेजू की जोड़ी ख़ूब मनोरंजन करती है हमार बिहार काफुट गया लालटेन,
सुख गया तेल,
चारा के केस में
ललवा गये जेल,
बिहार को नहीं चाहिए
तेजस्वी नौवीं फेल !!आएंगे अब मोदी जी-नीतीश जी
जो लाये हैं रॉफेल ??@simplespeaks @PandeyAjay_IND— पवन OS तोमर?? (@PawanOSTomar) October 23, 2020
राहुल गांधी ने आज जानकारी दी कि चीन भारत में 1200KM अंदर आ चुकी है यानि लगभग दिल्ली तक, और मुझे कुछ पता ही नहीं है।
— Pushpendra Kulshrestha (@ThePuspendra_) October 23, 2020