राहुल गांधी जब-जब बोलते हैं भूचाल आ जाता है। ज़मीन का वो टुकड़ा सबसे पहले कांपने लगता है जिस पर वो बोल रहे होते हैं। अब जौनपुर में जनाक्रोश रैली में राहुल के भाषण को ही लीजिए जिसकी सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। इस भाषण में जब राहुल कह रहे थे कि हिन्दुस्तान के चोर होशियार होते हैं तो लोगों ने सोचा राहुल किस चोर की बात कर रह हैं? कोई नाम सामने नहीं आया। फिर जैसे-जैसे राहुल का भाषण बढ़ता गया, लोगों ने कनेक्ट करना शुरू किया।
राहुल का भाषण जारी रहा। जैसे ही इन चोरों को पैसा मिलता है वो इसे रियल इस्टेट, जमीन, इमारत और सोना में लगा देते हैं या फिर विदेशी बैंक एकाउन्ट में रख देते हैं। तुरन्त मौजूद लोगों के मुंह से निकला- अरे राहुल तो अपने ही परिवार के बारे में बोल रहे हैं। वाकई ऐसा लगा मानो उस चोर और उसके चोरी करने के तरीकों से वो अच्छी तरह वाकिफ हैं। लोगों को रॉबर्ट वाड्रा की याद आ गयी।
आप भी देखिए-सुनिए राहुल जौनपुर में क्या कह रहे थे-
X