Home समाचार आलू से सोना बनाने के बाद राहुल गांधी ने दिया एक और...

आलू से सोना बनाने के बाद राहुल गांधी ने दिया एक और ज्ञान- फूड पार्क में उगाएं चिप्स और टोमैटो कैचप, हो रहे हैं ट्रोल

SHARE

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा था कि ऐसी मशीन लगाउंगा, जिसमें इस साइड से आलू घुसेगा उस साइड से सोना निकलेगा। आलू से सोना बनाने के बाद राहुल गांधी ने दिया एक और ज्ञान दिया है। कांग्रेस नेता ने 14 फरवरी, 2022 को पंजाब के होशियारपुर में एक चुनावी रैली में कहा कि अगर उनकी पार्टी राज्य में फिर से चुनी जाती है, तो किसान अपनी उपज सीधे अपने खेतों से फूड प्रोसेसिंग यूनिट को बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसान फूड पार्कों में आलू के चिप्स और टमाटर केचप की खेती कर सकेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राहुल कहते दिख रहे हैं कि होशियारपुर एग्रीकल्चर का सेंटर है। फार्म टूल्स का सेंटर है। कांग्रेस पार्टी की सरकार यहां पर क्लस्टर बनाने का काम करेगी… फूड पार्क और मशीन टूल्स का क्लस्टर। फूड पार्क में जो आप उगाओगे आलू के चिप्स या टोमैटो केचप, यह सब यहां बनाया जाएगा। आप अपने खेत में आलू का सामान उगाओगे… सीधा अपने खेत से फूड प्रोसेसिंग यूनिट में ले जाओगे। देखिए वीडियो-

राहुल गांधी का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Leave a Reply