प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 19 मार्च को तमिलनाडु के सलेम में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी एलायंस वाले जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इंडी एलायंस वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। और किसी धर्म का अपमान डीएमके और कांग्रेस का इंडी एलायंस नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता। लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते।’
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “INDI गठबंधन वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। आप देखिए और किसी धर्म का अपमान DMK और कांग्रेस का INDI गठबंधन नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से… pic.twitter.com/cWcSc08uX3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2024
सलेम की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तो चुनाव अभियान की शुरुआत हुई है, लेकिन मुंबई की शिवाजी पार्क में इंडी अलायंस ने खुलेआम घोषणा की है कि हिन्दू धर्म की जिस शक्ति में आस्था होती है, उन्हें इस शक्ति का विनाश करना है। हिन्दू धर्म में शक्ति का मतलब होता है- मातृशक्ति! नारी शक्ति! कांग्रेस और डीएमके का इंडी अलायंस कह रहा है कि वो इसका विनाश करेंगे।
पीएम @narendramodi ने सेलम तमिलनाडु में कहा कि इंडी गठबंधन शक्ति का विनाश करना चाहती हैं और तमिलनाडु का हर व्यक्ति जानता हैं कि वहीं के कोट्टई मारियम्मन् मंदिर के ऊपर ठीक सामने लिखा है- ॐ शक्ति!
कांग्रेस और DMK का इंडी अलायंस सनातन विरोधी हैं !!#MODIfiedTN pic.twitter.com/PLHtE27UDL— Modi Bharosa (Modi Ka Parivar) (@ModiBharosa) March 19, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमारे शास्त्र साक्षी हैं कि विनाश उनका होता है, जो शक्ति को खत्म करने का विचार रखते हैं। ऐसे खतरनाक आइडिया को हराने की शुरुआत 19 अप्रैल को सबसे पहले मेरा तमिलनाडु करेगा। तमिलनाडु, सुब्रमण्य भारती जैसे महान व्यक्तित्व की धरती है। सुब्रमण्य भारती ने अपनी कविताओं में शक्ति स्वरूप, शक्ति स्वरूप में भारत मां की उपासना की थी। उन्होंने देश की नारीशक्ति की उपासना की थी। उसी शक्ति का उपासक ये आपका सेवक मोदी भी है। इसलिए शक्ति का विनाश करने की इच्छा रखने वालों को तमिलनाडु सजा देकर रहेगा। और ये तमिलनाडु के कोटि-कोटि जनों की गारंटी है।’
हमारे शास्त्र साक्षी है की विनाश उनका होता है जो शक्ति को खत्म करने का विचार रखते है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/di0T24QQpl
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) March 19, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका ये सेवक मोदी, देश की नारीशक्ति की हर परेशानी के आगे ढाल बनकर खड़ा है। महिलाओं को स्मोक फ्री लाइफ देने के लिए हमने उज्ज्वला एलपीजी कनेक्शन दिए। हमने प्री मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आयुष्मान योजना शुरू की। इन सभी योजनाओं के केंद्र में नारीशक्ति ही है। तमिलनाडु में मुद्रा योजना के तहत जो हजारों करोड़ रुपए का लोन दिया गया है, उसकी ज़्यादातर लाभार्थी ये मेरी बहने हैं, हमारी बेटियां हैं। इसीलिए, आज नारीशक्ति मोदी के साथ उसका सुरक्षा कवच बनकर के खड़ी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी, एनडीए और मोदी को जो जनसमर्थन मिल रहा है, जो आशीर्वाद मिल रहे हैं, इसने डीएमके सरकार की नींद उड़ा दी है। अब तमिलनाडु ये फैसला कर चुका है कि 19 अप्रैल को एक-एक वोट बीजेपी को जाएगा, एनडीए को जाएगा। अब तमिलनाडु ये फैसला कर चुका है- अबकी बार… 400 पार!
Developed भारत के लिए…
Developed तमिलनाडु के लिए…
Modern इनफ्रास्ट्रक्चर के लिए…
Third largest economy के लिए..
आत्मनिर्भर भारत के लिए…
Farmer Welfare के लिए..
Fishermen की सुरक्षा-समृद्धि के लिए..
अबकी बार…, 400 पार!पीएम @narendramodi ने सेलम, तमिलनाडु में जनता से… pic.twitter.com/9OTdXqpjFp
— Modi Bharosa (Modi Ka Parivar) (@ModiBharosa) March 19, 2024