Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और फ्रांस के मैक्रों ने की एयर...

प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और फ्रांस के मैक्रों ने की एयर इंडिया के ऐतिहासिक सौदों की सराहना

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति राष्ट्रपति मैक्रों और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत-अमेरिका और भारत-फ्रांस संबंधों के लिए विकास के महत्व पर जोर देते हुए एयर इंडिया सौदे को ऐतिहासिक करार देते हुए इसकी सराहना की है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने मंगलवार, 14 फरवरी को वैश्विक विमानन इतिहास में सबसे बड़ा विमान ऑर्डर दिया, जिसमें 470 विमानों की खरीद के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। फ्रांस की कंपनी एयरबस के साथ 250 विमानों की खरीद के लिए एयर इंडिया के समझौते को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने एक वर्चुअल मीटिंग भी की।

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बातचीत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी वीडियो कॉल के जरिए वार्ता की। प्रधानमंत्री मोदी ने एयर इंडिया और एयरबस के बीच साझेदारी के अवसर पर राष्ट्रपति मैक्रों, टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा, टाटा संस के एन. चंद्रशेखरन के साथ एक वीडियो कॉल वार्ता में भाग लिया। एयर इंडिया ने 250 विमान की आपूर्ति के लिए एयरबस के साथ एक अनुबंध पर दस्तखत किए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में नागरिक उड्डयन बाजार के तेजी से विस्तार और विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह भारत और दुनिया के बाकी हिस्सों के बीच अधिक कनेक्टिविटी को गति देगा और पर्यटन और व्यापार को प्रोत्साहित करेगा।

भारत में फ्रांसीसी कंपनियों की मजबूत उपस्थिति की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने फ्रांसीसी एयरोस्पेस इंजन निर्माता सफरान द्वारा भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय वाहक दोनों के लिए विमान इंजनों की सेवा के लिए भारत में अपनी सबसे बड़ी एमआरओ सुविधा स्थापित करने के हालिया निर्णय को भी याद किया।

प्रधानमंत्री ने भारत-फ्रांस संबंधों को आगे ले जाने में उनकी साझेदारी के लिए राष्ट्रपति मैक्रों को धन्यवाद दिया और भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत उनके साथ कार्य करने की उम्मीद जताई।

राष्ट्रपति बाइडेन के साथ बात
प्रधानमंत्री नमोदी ने 14 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर बाइडन के साथ टेलीफोन पर बात की। बातचीत काफी सौहाद्रपूर्ण और रचनात्मक रही। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने भारत-अमेरिका समग्र ग्लोबल रणनीतिक साझेदारी के और गहरा होने पर संतोष व्यक्त किया, जिससे हर क्षेत्र में जबरदस्त विकास हुआ है।

दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग के शानदार उदाहरण के तौर पर एयर इंडिया और बोइंग के बीच अभूतपूर्व समझौते का स्वागत किया। इससे दोनों देशों में नए रोजगार के अवसरों के सृजन में मदद मिलेगी। भारत में बढ़ते नागरिक विमानन सेक्टर से उत्पन्न अवसरों का उपयोग करने के लिए प्रधानमंत्री ने बोइंग और अन्य अमेरिकी कंपनियों को आमंत्रित किया।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने वॉशिंगटन डीसी में हाल में आयोजित Critical and Emerging Technologies (iCET) की पहली बैठक का स्वागत किया। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने अंतरिक्ष, सेमी-कंडक्टर, आपूर्ति श्रृंखला, रक्षा सह-उत्पादन और सह-विकास तथा ज्ञान और इनोवेशन इकोसिस्टम में आपसी सहयोग और मजबूत करने पर जोर दिया।

दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच जीवंत और पारस्परिक रूप से लाभप्रद जन सम्बंधों को और आगे बढ़ाने पर अपनि सहमति जताई। साथ ही दोनों राजनेता भारत की जी-20 की वर्तमान अध्यक्षता की सफलता सुनिश्चित करने के लिए संपर्क में बराबर बने रहने पर राजी भी हुए।

 

Leave a Reply