Home समाचार पुलित्जर विजेता अमेरिकी पत्रकार ने भी माना, कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी...

पुलित्जर विजेता अमेरिकी पत्रकार ने भी माना, कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी ने किया बेहतरीन काम

SHARE

कई दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के सर्वे के बाद अब मशहूर अमेरिकी पत्रकार थॉमस फ्रायडमैन ने भी माना है कि मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को परास्त करने में बेहतरीन काम किया है। पुलित्जर पुरस्कार विजेता और न्यूयॉर्क टाइम्स के मशहूर कॉलमनिस्ट थॉमस फ्रायडमैन ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में समय पर उचित प्रयास करने के लिए भारत और पीएम मोदी की सराहना की। इंडिया टुडे के ई-कॉन्क्लेव कोरोना सीरीज में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि शुरुआती कोशिशों की वजह से भारत में कोरोना को फैलने से रोकने में कामयाबी मिली। सबसे दिलचस्प बात यह है कि जब उनसे पूछा गया कि दुनिया के देशों के और कौन नेता हैं, जिन्होंने कोरोना को रोकने के लिए उल्लेखनीय काम किया, तो उन्होंने पीएम मोदी के अलावा किसी भी नेता का नाम नहीं लिया। फ्रायडमैन ने यह भी कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के साथ ही आने वाले समय में आर्थिक स्थिरता को संतुलित रखना एक चुनौती होगी। हाल ही में अमेरिका की मॉर्निंग कंसल्ट और गैलप जैसी मशहूर सर्वे एजेंसियों की रिपोर्ट में भी कोरोना से लड़ने में पीएम मोदी को नंबर वन नेता बताया गया था।

थॉमस फ्रायडमैन ने की पीएम मोदी की सराहना

पीएम मोदी के प्रयासों से बेहतर स्थिति में भारत
कोरोना के संक्रमण दर को रोकने में मिली मदद
आने वाली चुनौती का भी करना होगा सामना
इस बार लड़ाई किसी इंसान से नहीं, मदर नेचर से है

गैलप के सर्वे में पीएम मोदी नंबर वन

91 फीसदी भारतीयों ने मोदी सरकार के कामकाज को बेहतरीन माना
79 फीसदी लोगों की राय, लॉकडाउन बढ़ाना सही फैसला
48 फीसदी अमेरिकी ट्रंप सरकार के काम से नाराज
जापान के 69 फीसदी लोग अपनी सरकार के काम से नाखुश

मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में भी मोदी नंबर वन

कोरोना से जंग में पीएम मोदी को माना सर्वश्रेष्ठ
दुनिया के दस बड़े नेताओं में पहले स्थान पर पीएम मोदी
पीएम मोदी को मिले सबसे ज्यादा 68 प्वाइंट
डोनाल्ड ट्रंप की रेटिंग माइनस 3

Leave a Reply