Home समाचार इंटरनेशनल मीडिया में छाए पीएम मोदी, चार राज्‍यों में बीजेपी की जीत...

इंटरनेशनल मीडिया में छाए पीएम मोदी, चार राज्‍यों में बीजेपी की जीत के बने महानायक

SHARE

भारत की राजनीति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा एक ऐसा रामबाण है जो गरीबों, वंचितों और जरूतमंदों को राहत और उम्मीद देता है, वहीं विपक्षी दलों पर बेहद भारी है। प्रधानमंत्री मोदी आज भी जनता में काफी लोकप्रिय और भरोसेमंद है। इसका प्रमाण पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत से मिला है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में दोबारा वापसी की है। बीजेपी ने इन राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे को खूब भुनाया और परिणाम सामने है। विपक्षी दलों को उम्मीद थी कि सत्ता विरोधी लहर की वजह से बीजेपी को नुकसान होगा। लेकिन चुनाव नतीजे ने साबित कर दिया कि बीजेपी के लिए प्रो इनकंबेंसी काम कर रही थी। पंजाब जैसे राज्य जहां सत्ता विरोधी लहर के कारण कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा, वहीं बीजेपी ने चार राज्यों में आसानी से सत्ता में वापसी की।

प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे का करिश्मा

उत्तराखंड में बीजेपी की सबसे बड़ी कमजोरी उसके पास कोई बड़ा क्षेत्रीय चेहरा न होना था। लेकिन चुनाव में यह उसकी ताकत बन गई। प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे ने करिश्मा कर दिखाया। पूरा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर लड़ा गया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी विकास योजनाओं के साथ ही उत्तराखंड से खुद को जोड़ने की भरपूर कोशिश की। कभी केदारनाथ तो कभी उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी के सहारे उन्होंने सीएम के चेहरे की बीजेपी की कमजोरी को पूरी तरह ढक दिया। गोवा में भी पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की बदौलत जीत की हैट्रिक लगा दी है। मणिपुर में भी तमाम चुनौतियों के बावजूद बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ फिर आ रही है।

ब्रैंड नरेन्द्र मोदी का जलवा कायम

प्रधानमंत्री मोदी ऐसे नेता के रूप में उभरे हैं जो मुश्किल चुनाव में भी बीजेपी की नैया पार लगा सकते हैं। उनके आते ही बीजेपी के खिलाफ दिखने वाले तमाम फैक्टर बेअसर हो जाते हैं। कई सर्वे आए जिसमें विधायकों के प्रति नाराजगी थी, लेकिन लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे को प्राथमिकता दी। उनका नाम आते ही लोगों के गिले-शिकवे दूर हो गए। तमाम चुनौतियों के बावजूद बीजेपी का ऐसा प्रदर्शन दिखाता है कि ब्रैंड नरेन्द्र मोदी का जलवा न सिर्फ बरकरार है, बल्कि जनता के सिर चढ़कर भी बोल रहा है। ऐसे में बीजेपी की जीत के कोई हीरो हैं, तो वह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही हैं।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया में नतीजों का कवरेज

भारत में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया की भी नजर थी। मध्य पूर्व से लेकर यूरोप और अमेरिका के मीडिया में भारत में हुई मतगणना को कवरेज मिला। अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों ने लिखा कि कोरोना त्रासदी, महंगाई-बेरोजगारी और किसान आंदोलन के बावजूद सर्वाधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पार्टी बीजेपी को दोबारा कमान मिली। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में योगी की जीत ने इंटरनेशनल मीडिया में भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया में पीएम मोदी की चर्चा 

द डॉन : यूपी में पीएम मोदी की पार्टी की बड़ी जीत। ये नतीजे साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की झलक और नतीजों का अंदाजा देते हैं।

अल जजीरा : विधानसभा चुनाव के नतीजों को साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी की लोकप्रियता के रूप में देखा जा रहा है।

डेली टेलीग्राफ : इस जीत से पीएम मोदी की 2024 में लगातार तीसरी जीत हासिल करने की उम्मीदों को बल मिलेगा। उनकी छवि और मजबूत होगी।

न्यूयॉर्क टाइम्स : पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी ने भारत के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य को फिर जीत लिया है।  

वाशिंगटन पोस्ट : भाजपा ने यह जीत कल्याणवाद, हिंदुत्व और पीएम मोदी की लोकप्रियता के स्तंभ पर खड़े गवर्नेस माडल पर हासिल की है।

गल्फ न्यूज : चार राज्यों में पूर्ण बहुमत हासिल करके बीजेपी ने यह साबित कर दिया है कि साल 2014 से शुरू हुई मोदी लहर अभी बरकरार है।

बीबीसी : उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार बहुमत पाकर लंबे समय से चली आ रही बदलाव की परंपरा को तोड़ा है।

 

Leave a Reply