Home नरेंद्र मोदी विशेष चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को जिताने में MY फैक्टर की...

चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को जिताने में MY फैक्टर की रणनीति काम आई, PM Modi के साथ युवा और महिलाएं, बीजेपी की बंपर जीत में निभाई अहम भूमिका

SHARE

विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली बंपर जीत में एक बार फिर साबित हो गया कि मोदी-मैजिक खूब चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्र सर्वोपरि की शैली और सबका साथ-सबका विकास का मूल मंत्र लोगों को बीजेपी से जोड़ रहा है। खासकर महिलाएं और युवा वर्ग मोदी और उनकी सरकार की विकासपरक योजनाओं से खासे प्रभावित हैं। ऐसे में चार राज्यों में से तीन में भाजपा की जीत का श्रेय एम-वाई (महिला-युवा) फैक्टर को दिया जाना कोई अतिश्योक्ति न होगी। दिलचस्प तथ्य यह है कि चौथे और सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में एम-वाई फैक्टर डबल स्पीड से चला। यानी यहां महिलाओं और युवाओं ने मोदी-योगी (एम-वाई) का खूब साथ दिया और योगी सरकार ने वापसी कर इतिहास ही रच डाला।प्रधानमंत्री मोदी के दिशा-निर्देशन में युवाओं और महिलाओं पर फोकस
चुनाव परिणामों की मानें तो युवाओं और महिलाओं ने सबसे ज्याफदा भरोसा भाजपा के वादों पर किया और उसे ही अपनी पहली पसंद बनाया। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देशन में चुनाव से पहले ही बीजेपी की रणनीति के फोकस में महिला और युवा वर्ग था। मोदी सरकार ने महिलाओं को ध्यान में रखकर उज्ज्वला योजना, शौचालय अभियान, नल से जल अभियान, कोरोना काल में करोड़ों लोगों को रसोई-खर्च की चिंता से मुक्त करने के लिए मुफ्त राशन वितरण अभियान जैसी कई योजनाएं चलाईं। इसके साथ ही राज्यों में लाखों-लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए भर्तियां बड़े पैमाने पर हुईं और स्टार्ट-अप इंडिया जैसे अभियानों से युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिले। अकेले यूपी में ही 6.65 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली।

बीजेपी ने महिलाओं और युवाओं के लिए किए बड़े वादे
देश में पुलिस में महिलाओं की संख्या कम है। इसे देखते हुए बीजेपी ने वादा किया कि पुलिस में बड़ी संख्या में महिलाओं की भर्ती की जाएगी। तीन नई महिला बटालियन नेटवर्क का विस्तार होगा। साल में दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी होगी। विधवा और निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा। इसी प्रकार बीजेपी ने घोषणाओं में युवाओं को भी फोकस में रखा। बीजेपी ने वादा किया कि पांच साल में हर घर के एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा। सरकार बनने के बाद सभी खाली पदों पर जल्द भर्तियां की जाएंगी। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को फ्री कोचिंग दी जाएगी। इसके अलावा उत्तएर प्रदेश में दो करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। स्कूलों में वाईफाई की व्यवस्था की जाएगी। कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी दी जाएगी।बीजेपी ने ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम से लाखों युवाओं को पार्टी से जोड़ा
युवाओं और महिलाओं को पार्टी को जोड़ने और बीजेपी की ओर आकर्षित करने की रणनीति भाजपा थिंक टैंक ने पिछले साल ही तैयार कर ली थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देशन में इस पर तभी अमल भी हुआ। यूपी और अन्य राज्यों में युवा वोटबैंक को साधने के लिए बीजेपी ने अपनी युवा ब्रिगेड को उतारा। युवा चेहरों के साथ ‘युवा संवाद’ शुरू किया गया और युवोत्थान के जरिए बीजेपी ने अकेले यूपी में 20-25 लाख युवा मतदाताओं तक पहुंचने और उन्हें अपने साथ जोड़ने की रणनीति बनाई। इसकी शुरूआत पिछले साल मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित्र पात्रा ने की।

‘कमल शक्ति संवाद’ कार्यक्रम से महिलाओं को जोड़कर किया सम्मानित
विधानसभा चुनावों में महिला मतदाताओं को अपने पाले में मजबूती के साथ जोड़े रखने के लिए भी बीजेपी ने कदम उठाए। केंद्र की महिलाओं से जुड़ी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के अलावा ‘कमल शक्ति संवाद’ कार्यक्रम किए गए। बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने इसका आगाज झांसी से किया। ये कार्यक्रम लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, मेरठ, प्रयागराज, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और कानपुर समेत कई शहरों में हुए। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।

पीएम मोदी युवाओं-महिलाओं का भविष्य बेहतर बनाने के लिए कैसे कर रहे है काम
बीजेपी ने इन दोनों कार्यक्रमों के जरिए युवाओं और महिलाओं के साथ संवाद कर उनके मन की बात को जाने कोशिश की। महिलाओं और युवाओं का राजनीति को देखने का नजरिया क्या है और वे विकास, शिक्षा, रोजगार, महंगाई, अपराध, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर क्या सोचते हैं। ताकि उन्हीं मुद्दों पर चुनावी रैलियों में पार्टी के बड़े नेता फोकस करें और इनके मुद्दे पार्टी के अलग-अलग राज्यों के घोषणा पत्र में भी शामिल हो सकें। कार्यक्रमों में बताया गया कि कैसे पीएम मोदी और और राज्यों के मुख्यमंत्री युवाओं और महिलाओं के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
एग्जिट पोल में भी बीजेपी ही युवाओं और महिलाओं की पहली पसंद थी
पांच राज्यों के चुनाव परिणामों से पहले आए एग्जिट पोल में भी बीजेपी ही युवाओं और महिलाओं की पहली पसंद बनी थी। युवाओं ने दिल खोलकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बीजेपी राज्यों में सर्वांगीण और समावेशी विकास कर रही है। टाइम्‍स नाउ-वीटो के एग्जिट पोल के मुताबिक जहां 55.3% युवाओं ने भाजपा पर अपना भरोसा जताया। पोल में आधे से ज्यादा युवा बीजेपी के पक्ष में थे और बाकी बचे युवा अन्य सभी दलों में बंट गए। इसी एग्जिट पोल में बीजेपी को सबसे ज्याचदा महिलाओं की पहली पसंद बताया। सर्वे में 40.4% महिलाओं ने बीजेपी को अपनी पहली पसंद के तौर पर चुना। 16.4 प्रतिशत महिलाओं ने कांग्रेस को सिर्फ 4.9 प्रतिशत महिलाओं ने बसपा को अपनी पसंद माना था।

 

महिलाओं ने बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने में किया ज्यादा मतदान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी से प्रयासों का परिणाम रहा कि विधानसभा चुनावों में महिलाओं और युवाओं ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी के उम्मीदवारों को दिल खोलकर मतदान किया। उत्तर प्रदेश में तो चुनाव के आखिरी तीन चरणों में प्रदेश में 172 सीटों पर मतदान हुआ। इन चरणों में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक मतदान किया। पांचवें चरण में जहां 56.07% पुरुषों ने वोट डाला तो 60.96% महिलाएं घर से निकलीं। छठे चरण में पुरुषों व महिलाओं के बीच अंतर 10% से भी अधिक था। इस चरण में 51.03% पुरुषों ने मतदान किया तो 62.62% महिलाएं बूथ तक पहुंचीं। सातवें चरण में भी महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में पांच प्रतिशत से ज्यादा मतदान किया। मौजूदा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में इस बार 9.10 करोड़ मतदाताओं ने सरकार चुनने में दिलचस्पी दिखाई, जबकि 2017 में 8.59 करोड़ वोटर ने मतदान किया था। बढ़े हुए 51 लाख वोटर में ज्यादातर युवा थे, जिन्होंने बीजेपी के लिए वोट किया।

आइये, आपको बताते हैं महिलाओं और युवाओं के अलावा वो छह बड़ी वजह जिनके चलते करोड़ों मतदाताओं ने मोदी-मैजिक को कायम रखते हुए चार राज्यों में बीजेपी की वापसी सुनिश्चित की…

1. नरेंद्र मोदी का मैजिक कायम, 2024 में मिलेगा इसका फायदा
प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में लाखों की संख्या में उमड़े लोगों ने जाहिर कर दिया था कि मोदी अब भी हिट हैं। बीजेपी की इस जीत ने 2024 में नरेंद्र मोदी की जीत की संभावनाओं को बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस अंदाज में विधानसभा चुनावों में प्रचार किया और जैसे परिणाम आए हैं, उससे यह बात साफ होती है कि मोदी मैजिक बरकरार है और तेजी से महिलाओं और युवाओं में बढ़ रहा है। लोग उनकी बात पर पूरा भरोसा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चार राज्यों में डबल इंजन की सरकारों के विकास कार्य भी उनकी जीत का एक प्रमुख कारण है। बीजेपी ने लोगों में यह विश्वास पैदा कर दिया है, उसकी सरकार विकास की सोच रखती है और उस दिशा में काम भी करती है।2. कोरोना के मुश्किल दौर में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर
साल 2020 कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद हजारों-लाखों कामगार दूसरे शहरों में अपना-कामकाज छोड़कर अपने घर को लौट आए थे। ऐसे में बीजेपी सरकारों ने ऐसे लोगों और उन लोगों को जिनकी जिविका लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुई है, उनके खाते में लगातार रुपये भेजे। मुश्किल के समय में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के इस काम ने भी बीजेपी के पक्ष में लोगों को खड़ा किया।

3. मुफ्त राशन ने महिलाओं को रसोई की चिंता से मुक्त किया
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के बाद से गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है। इसमें चावल-गेहूं के साथ चना, चीनी, नमक भी दिया जाता है। इससे गरीबों की एक बहुत बड़ी आबादी को राशन मिला। महिलाओं को रसोई के खर्च की चिंता से काफी हद तक मुफ्त राशन ने मुक्ति दिलाई।

4. उज्ज्वला योजना ने बीजेपी का भविष्य उज्ज्वल किया
उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की प्रमुख योजना है। इसमें गरीब महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस के सिलेंडर दिए जाते हैं। इसके साथ ही बीजेपी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में घोषणा की कि सरकार बनने पर होली और दीवाली पर गरीबों को दो सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे। इसके अलावा भी बीजेपी ने युवाओं और महिलाओं को कई चीजें मुफ्त में देने की घोषणा की। बीजेपी की इन घोषणाओं ने बीजेपी की जीत का आधार तैयार किया।

5. राम मंदिर और भव्य काशी-केदारनाथ ने भी बढ़ाई लोकप्रियता
राम मंदिर देश में जन-जन की भावना से जुड़ा है। राम मंदिर निर्माण के अलावा भव्य काशी कॉरिडोर, दिव्य कैदारनाथ आदि के फैसलों ने भी लोगों को भाजपा से दिल से जोड़ा। खास तौर पर उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए ये बड़ा मुददा था। भाजपा के एजेंडे में काफी समय से राम मंदिर बड़ा मुददा रहा है। राम मंदिर बनाने को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हिंदुत्व विचारधारा से प्रभावित मतदाताओं ने एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा।6. बेहतर कानून व्यवस्था और अपराधियों पर लगाम
सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले कानून-व्यवस्था बदतर दौर में थी। गुंडे-माफिया का राज था। योगी सरकार के आने के बाद ही बाबा का बुलडोजर ने माफियाराज का खात्मा किया। बाबा ने आते ही साफ कर दिया कि यूपी को अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश बनाना है। ऐसे में पूरे प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ खूब कार्रवाई हुईं। अपराधियों के अवैध कब्जों पर बाबा का बुलडोजर चलने से आम लोगों क बीच भाजपा की एक मजबूत छवि बनी।

 

Leave a Reply