Home समाचार परिवारवादी देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा- प्रधानमंत्री...

परिवारवादी देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार, 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश में कासगंज के पटियाली में चुनावी सभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं यूपी के लोगों को सावधान करना चाहता हूं। परिवार वादी लोग इस समय बौखलाए हैं। ठान कर बैठे हैं, गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को बंद कर देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादी देश के संविधान के लिए, देश के लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। देश को संविधान देने वाले बाबा साहेब भी अगर चाहते तो, अपने परिवार के लिए दल बनाते। लेकिन वो दलितों, वंचितों को ही अपना परिवार मानकर उनके लिए पूरा जीवन समर्पित रहे। वो जानते थे कि जब कोई पार्टी, किसी परिवार के हाथों बंधक बन जाती है, तो सबसे ज्यादा नुकसान, युवाओं का होता है, देश के टैलेंट का होता है।

उन्होंने कहा कियूपी के लोगों ने तो देखा है कि कैसे पार्टी पर, उसके साधनों, संसाधनों पर कब्जा करने के लिए क्या-क्या किया गया। परिवारवादी कभी नहीं चाहते कि ज्यादा प्रतिभाशाली लोग खड़े हों और उन्हीं के लिए चुनौती बन जाएं। जब ये लोग अपनी पार्टी में युवाओं को आगे नहीं आने देते तो फिर अन्य क्षेत्रों में युवाओं को कैसे आगे बढ़ा पाएंगे? इसलिए मैं कहता हूं, परिवारवादी लोग, हमारे युवाओं के उज्जवल भविष्य के सबसे बड़े दुश्मन हैं।

उत्तर प्रदेश के कासगंज में विशाल सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपने पांच साल तक डबल इंजन की सरकार का काम देखा है, परखा है। गरीब का विकास हो, गरीब को मूलभूत सुविधाएं मिलें, इसे हमने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। लेकिन इन परिवारवादियों ने अपना घर, अपनी तिजोरी तो भरी लेकिन कभी गरीब की चिंता नहीं की।

प्रधानमंत्री नो कहा कि आज किस यूपी वाले को गर्व नहीं होगा कि उनके मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का एक आरोप नहीं लगा है। यहां पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उन पर कैसे-कैसे आरोप हैं, ये यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने कहा कि जिसका जनता से सरोकार ही नहीं हो, जिसके मन में जनता की सेवा की भावना ही नहीं हो, वो यूपी का विकास कैसे करेगा?

उन्होंने कहा कि आप लोग इस बात का भी ध्यान रखिए कि इस बार भी इन घोर परिवारवादियों ने ऐसे अपराधी चुनाव मैदान में उतारे हैं, जो आप लोगों से खार खाए बैठे हैं। इन अपराधियों और गुंडों को हराने के लिए आपको एकजुट होकर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करना होगा।

 

Leave a Reply