भारत ने पाकिस्तान के मिसाइल हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इतना ही नहीं भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह भी कर दिया है। पाकिस्तान 7-8 मई की रात भारत के 15 शहरों पर मिसाइल से हमला करने की कोशिश की। इस बीच विदेश मंत्रालय और सेना की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने सात-आठ मई को उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई ठिकानों पर ड्रोन हमले करने प्रयास किया, इसे वायु रक्षा प्रणालियों ने निष्क्रिय किया, इसके जवाब में भारत ने लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को निष्क्रिय किया, पाकिस्तान ने एलओसी पर गोलीबारी बढ़ा दी है इसमें 16 निर्दोष लोग मारे गए।
पाकिस्तान ने सात-आठ मई को उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई ठिकानों पर ड्रोन हमले करने प्रयास किया, इसे वायु रक्षा प्रणालियों ने निष्क्रिय किया, इसके जवाब में भारत ने लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को निष्क्रिय किया, पाकिस्तान ने एलओसी पर गोलीबारी बढ़ा दी है इसमें 16 निर्दोष लोग… pic.twitter.com/1ct40stBs0
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 8, 2025
पाकिस्तान ने भारत के अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन इन हमलों को विफल करते हुए सभी मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया गया।
Operation Sindoor
Pakistan’s Bid to Escalate Negated- Proportionate Response by India.https://t.co/E6e65goX9R#OperationSindoor@DefenceMinIndia@SpokespersonMoD@HQ_IDS_India pic.twitter.com/mURL8hplRA
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 8, 2025
पाकिस्तानी हमलों को भारत के एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने बेअसर कर दिया। इन हमलों मे फेल कर दिए मिसाइलों के मलबे कई जगहों पर गिरे हैं। इन हमलों के कई स्थानों से बरामद मलबे पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं। इसके बाद भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार सिस्टम को निशाना बनाया और लाहौर के साथ कई शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया।
🚨 BIG : भारत ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह किया। 🔥 pic.twitter.com/QkUCOQhbsW
— Apurva Singh (@iSinghApurva) May 8, 2025
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी तीव्रता की तोपों का प्रयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के निकट तेज गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित सोलह निर्दोष लोगों की मौत हो गई।
#WATCH दिल्ली: विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “पाकिस्तान ने LoC के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा पर अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष… pic.twitter.com/UNh3VsQtPV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने उसके एयर डिफेंस सिस्टम को नाकाम कर बड़ा झटका दिया है। प्रेस को संबोधित करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि ‘आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की ही तरह उसी तीव्रता से रही है। विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है।’
#WATCH दिल्ली: कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की ही तरह उसी तीव्रता से रही है। विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को… pic.twitter.com/GKX6ge6rZZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
इसके लिए भारत ने पहली बार एस-400 का इस्तेमाल किया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर कोई कार्रवाई नहीं की थी, लेकिन जब पाकिस्तानी सेना ने आम निर्दोष भारतीयों को निशाना बनाना शुरू किया, तो भारत ने उसके एयर डिफेंस सिस्टम को ही बेअसर कर दिया।
S-400 सुदर्शन चक्र मिसाईल के दर्शन कर लो
इसी ने ही कल रात पंजाब,गुजरात और जम्मू कश्मीर के 15 शहरों को बचाया है
ये हमारे सच्चे और पक्के दोस्त रूस ने दिया हुआ है
जय हिन्द !! pic.twitter.com/TjwgPwG19Z
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) May 8, 2025
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आंख में धूल झोंकता रहा है। लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन वहां सक्रिय हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने ये माना है कि उनका आतंकी संगठनों के साथ किस तरह का रिश्ता रहा है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान अगर और उकसाने की कोशिश करेगा, तो भारत उचित जवाब देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास अब विकल्प है, शांति चुनें या परिणाम भुगतें! उन्होंने यह भी कहा कि कल पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में सिख समुदाय को निशाना बनाकर हमला किया- पुंछ में एक गुरुद्वारे पर हमला और सिख समुदाय के लोगों पर गोलीबारी। इस हमले में तीन सिख श्रद्धालुओं की मौत हुई। कुल 16 नागरिकों की जान गई और कई घायल हुए हैं।
#BREAKING | “पाकिस्तान के विदेश मंत्री और पूर्व मंत्री ने माना है कि उनका रिश्ता आतंकवादी संगठनों के साथ है” — विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बड़ा बयान #PakistanExposed #VikramMisri #Terrorism #InternationalRelations #IndiaStrong #BreakingNews #TerrorSupport #ForeignPolicy… pic.twitter.com/6qBt7v7Q2a
— Republic Bharat – रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) May 8, 2025
रावलपिंडी स्टेडियम हमले में हुआ तबाह
इसके साथ ही भारत ने ड्रोन हमले के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत ने पाकिस्तान के रावलपिंडी स्टेडियम पर हमला कर स्टेडियम को तबाह कर दिया है। इससे आज रात यहां होने वाला मुकाबला रद्द कर दिया गया है।
भारत के हमले से रावलपिंडी स्टेडियम तबाह
आज होना था स्टेडियम में पीएसएल का मैच #IndiaFightsTerroristan #Pakistan #IndianArmy #S400 #OperationSindoor @SwetaSinghAT pic.twitter.com/nWDflt4uMa— AajTak (@aajtak) May 8, 2025
अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी
पाकिस्तान के लाहौर की स्थिति को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। अमेरिका ने अपने सभी नागरिकों को लाहौर और पंजाब प्रांत छोड़ने के निर्देश दिए हैं। अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि या तो वे शहर छोड़ दें या किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं।
#BREAKING: United States issues advisory for US consulate personal in Lahore and Punjab of Pakistan to shelter-in-place. Pakistan Govt is evacuating areas around Lahore’s main airport. US Citizens in area of active conflict asked to leave.! pic.twitter.com/oB0hGTqPmf
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 8, 2025