Home कोरोना वायरस मोदी जैकेट, मोदी कैंडी और मोदी साड़ी के बाद अब मोदी मास्क,...

मोदी जैकेट, मोदी कैंडी और मोदी साड़ी के बाद अब मोदी मास्क, किसी और के लिए देखा है इतना प्यार!

SHARE
फोटो सौजन्य

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लोगों के दिल में बसते हैं। हिंदुस्तान की जनता उनसे बेशुमार प्रेम करती है। ये लोगों का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अगाध प्रेम ही है कि लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान किसी ने अन्न त्याग दिया तो किसी ने मोदी नाम का टैटू बनवा लिया। किसी ने यज्ञ का अनुष्ठान किया तो किसी ने मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए बाइक से 15 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा कर डाली। अब कोरोना संकट से लड़ने के लिए मोदी मास्क भी आ गया है। आइए डालते हैं लोगों के इसी प्यार पर एक नजर-

फोटो सौजन्य

कोरोना के खिलाफ जंग में अब आया मोदी मास्क
कोरोना संकट काल में सूरत की एक सामाजिक संस्था मोदी मास्क लेकर सामने आई है। इस मास्क पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी है। इस संस्था ने अब तक 22 लाख मास्क फ्री बांटे हैं। आजतक की खबर के अनुसार सूरत के मोटामंदिर युवक मंडल ने अब तक 22 लाख मास्क फ्री में बांटे हैं। इन्होंने सिर्फ गुजरात में ही नहीं बल्कि यूपी के वाराणसी और अमेठी में भी लाखों मास्क भेजे हैं। मोटा मंदिर युवक मंडल के एक सदस्य संजय दलाल के अनुसार इस समय मास्क सबसे जरूरी चीज बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को मास्क पहनने के लिए कहा है। गरीब लोग मास्क नहीं खरीद सकते हैं इसलिए हम उन्हें मुफ्त में मास्क मुहैया करा रहे हैं।

किसान ने अनाज से बनाया प्रधानमंत्री मोदी का चित्र
प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित मध्य प्रदेश में हरदा जिले के कुकरावद गांव के एक युवा किसान ने अनोखे तरीके से आभार जताया है। किसान सतीश जगदीश प्रसाद गुर्जर ने अनाज से प्रधानमंत्री मोदी का चित्र बनाया है। सतीश ने घर की छत पर 800 स्क्वायर फीट में इस पोट्रेट को बनाया है। उन्होंने इसे बनाने में कई तरह के अनाजों का इस्तेमाल किया है, जिसमें 60 किलो चना, 25 किलो गेहूं, 20 किलो चावल, 2 किलो मटर और 1 किलो काले तिल का उपयोग हुआ है। किसान और शिक्षक सतीश को इसे बनाने में करीब 16 घंटे का समय लगा है। डीडी न्यूज के अनुसार सतीश का कहना है कि कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री मोदी ने कई योजनाओं के जरिए जिस तरह से किसानों और देश के अन्य लोगों को राहत देने का काम किया है, उससे प्रभावित होकर उन्होंने अपनी भावनाएं अनाज के माध्यम से इस तरह व्यक्त की हैं।सतीश का कहना है कि किसान होने के कारण मुझे घर पर ही गेहूं के ढेर को देख कर यह ख्याल आया कि हम किसान भाइयों को भी प्रधानमंत्री जी के लिए कुछ करना चाहिए तब मैंने इस कलाकृति का निर्माण किया। यह चित्र देश के अन्नदाताओं की ओर से प्रधानमंत्री जी को समर्पित है।

लॉकडाउन में बना डाली प्रधानमंत्री मोदी की वॉल पेंटिंग
इसके पहले जबलपुर के सराफा में रहने वाले सोमिन जैन ने लॉकडाउन के दौरान उनकी वॉल पेंटिंग बना डाली।

फाइन आर्ट के स्टूडेंट सोमिन ने छत पर एक दीवार में प्रधानमंत्री मोदी की यह पेंटिंग बनाई है। इसे बनाने में उन्हें 15 दिन का समय लगा है।

सोमिन जैन का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए कई बड़े चुनौतीपूर्ण फैसले किए हैं। प्रधानमंत्री जिस तरह से कोरोना संकट में दिन-रात काम कर रहे हैं उसकी पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी आज दुनिया के लिए एक मिसाल की तरह है इसलिए मैंने उनकी यह पेंटिंग बनाई है।

देखिए वीडियो-

सोमिन इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी की पेंटिंग बना चुके हैं।

शादी कार्ड पर छपवाया सीएए के समर्थन में नारा, पीएम मोदी को भेजा न्योता
 राजस्थान में सीकर के अमित खंडेलवाल ने शादी कार्ड पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में नारे छपवाए। अमित की शादी नौ फरवरी हुई। शादी कार्ड के लिफाफे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो के साथ ‘हम सीएए और एनआरसी का समर्थन करते हैं’ का नारा छपवाया गया। कार्ड पर प्रधानमंत्री मोदी के फोटो के साथ स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी है। अमित का कहना है कि यह मोदी सरकार के सही निर्णयों के बारे में लोगों को जागरूक करने की एक पहल है।

सीएए-एनआरसी के समर्थन में शादी कार्ड पर छपवाया स्लोगन
देहरादून के अवंतिका विहार में रहने वाले उत्तर प्रदेश के सम्भल, चंदौसी निवासी मोहित मिश्रा ने भी अपने विवाह के कार्ड में सीएए और एनआरसी के समर्थन में संदेश लिखवाया। मोहित ने कार्ड पर छपवाया गया कि हम सीएए और एनआरसी का समर्थन करते हैं। काफी लोगों ने इसे सराहा। मोहित का कहना है कि सीएए देशहित में जरूरी है।

इसके पहले लोकसभा चुनाव के समय भी कई लोग शादी के कार्ड में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील कर चुके हैं-
लोकसभा चुनाव के समय बिहार में अरवल के एक व्यक्ति ने शादी के कार्ड में मेहमानों से प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट करने की अपील की। अलवर जिले में करपी प्रखंड के अईयारा गांव के निवासी अशोक सिंह ने अपने बेटे की शादी के निमंत्रण पत्र में एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की। अशोक सिंह प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसक हैं। उनके बेटे विपुल की शादी 25 अप्रैल, 2019 को हुई। शादी के कार्ड पर उन्होंने छपवाया कि मोदी-नीतीश को वोट दें। 

फोटो सौजन्य

शादी कार्ड पर छपवाया ‘नमो अगेन’
मध्‍यप्रदेश में श्योपुर के एक व्यक्ति ने अपनी शादी के कार्ड में मेहमानों से प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट करने की अपील की। विवाह का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। श्योपुर तहसील के बगदिया ग्राम पंचायत के गांधीनगर गांव के राहुल बीका की शादी 24 अप्रैल,2019 को हुई। राहुल ने अपनी शादी के कार्ड में दूल्हा-दुल्हन के प्रतीक चिन्ह के पास बड़े अक्षरों में ‘मोदी अगेन” लिखवाया था।

फोटो सौजन्य

आशीर्वाद के रूप में प्रधानमंत्री मोदी को वोट देने की अपील
बिहार में सीवान जिले के सिसवा कलां निवासी अशोक सिंह की बेटी सलोनी की शादी 12 मार्च,2019 को हुई। अशोक सिंह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैन हैं । उन्होंने बेटी की शादी के निमंत्रण कार्ड पर नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया। निमंत्रण कार्ड पर मेहमानों से बिटिया को आशीर्वाद स्वरूप 2019 लोकसभा चुनाव में देशहित में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में वोट करने की अपील की गई।

मेहमानों से की फिर मोदी सरकार बनाने की अपील
मध्य प्रदेश में मुरैना जिले के एक किसान के बेटे ने शादी के कार्ड पर अनूठी अपील छपवाई। इसमें लिखा कि ‘न चाहिए आशीर्वाद न उपहार, हमें तो चाहिए केंद्र में फिर से मोदी सरकार’। दुल्हेनी गांव निवासी किसान मुरारीलाल राठौर के बेटे राजकुमार की शादी के लिफाफे पर भाजपा के चिन्ह कमल के नीचे नमो अगेन-2019 और नरेन्द्र मोदी को फिर से सरकार में लाने की अपील छपवाई गई।

गिफ्ट नहीं मोदी जी को वोट दीजिए
हैदराबाद के एक व्यक्ति ने अपनी शादी के कार्ड में मेहमानों से प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट करने की अपील की। विवाह का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 27 वर्षीय यांदे मुकेश राव ने मेहमानों से कहा कि मुझे गिफ्ट मत दीजिए। बस आप लोकसभा चुनाव 2019 में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी को वोट दीजिए मैं उसी को अपना गिफ्ट समझूंगा। यांदे ने शादी कार्ड के साथ कमल का फूल भेजकर निमंत्रण दिया। शादी के कार्ड पर लिखा गया, ‘2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी के लिए वोट ही हमारा उपहार है।’ इस संदेश के दोनों ओर बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल का फूल भी प्रिंट कराया गया था।

शादी के कार्ड पर वोट देने की अपील
प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का आलम यह है कि कर्नाटक में दावणगेरे के एक जोड़े रेखा और नागराज ने अपनी शादी के निमंत्रण पत्र पर मेहमानों से आगामी चुनावों में पीएम मोदी को वोट देने की अपील की। जोड़े ने अपनी शादी के कार्ड पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो छपवाकर लिखा, ‘2019 के चुनाव में पीएम मोदी के लिए आपका वोट ही हमारा उपहार है।’ दावणगेरे में होसकेरे के जगलूर तालुक के नागराज बेंगलुरु में काम करते हैं।

इससे पहले सूरत में एक शादी के निमंत्रण कार्ड में मेहमानों को 2019 के आम चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी को वोट देने की अपील की गई थी। कार्ड में छापा गया कि 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी को वोट देकर जीत दिलाएं। साथ ही नमो एप के माध्यम से लोगों से योगदान करने की अपील भी की गई। कार्ड के एक हिस्से पर राफेल विवाद की पूरी कहानी लिखी गई है। इसमें राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के एनडीए सरकार के फैसले को सही ठहराया गया है।

पीएम मोदी ने दी बधाई
राफेल लड़ाकू विमान की थीम पर अपनी शादी का कार्ड छपवाने वाले युगल को प्रधानमंत्री मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखा। पीएम मोदी ने इस काम के लिए युगल की तारीफ की। सूरत के दंपति युवराज पोखरना और उनकी होने वाली दुल्हन साक्षी अग्रवाल को लिखी चिट्ठी में पीएम मोदी ने कार्ड पर लिखी सामग्री को ‘सरल’ बताया और कहा कि इसने उन्हें देश के लिए और भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है।  

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में लिखा, ‘युवराज और साक्षी की शादी की खुशी के अवसर पर पोखरना परिवार को हार्दिक बधाई। मेहमानों को भेजे गए शादी के निमंत्रण पत्र की एक अनूठी चीज पर मेरा ध्यान गया। इसकी सामग्री की सरलता राष्ट्र के प्रति आपकी चिंता और प्यार को दर्शाती है। इससे मुझे अपने देश के लिए और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। पीएम मोदी ने लिखा, ‘सुखी और समृद्ध जीवन के लिए दंपति को शुभकामनाएं और आशीर्वाद।’ 

राजस्थान के टोंक में शादी के कार्ड पर- ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’
राजस्थान के टोंक जिले में एक शादी कार्ड में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के साथ बेटी को आशीर्वाद के रूप में लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में वोट करने की अपील की गई। शादी के कार्ड के मुताबिक रूचिका की शादी चौथमल से 22 जनवरी, 2019 को हुई। आमंत्रण कार्ड में लड़की के पिता भंवर लाल राजेश सोनी ने लिखा, ‘सादर अनुरोध- बिटिया को आशीर्वाद स्वरूप 2019 में लोकसभा चुनाव में अपना वोट देश हित में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में करें।’

‘पीएम मोदी को दिया वोट ही हमारा गिफ्ट है’

गुजरात के सूरत में धवल और जया की शादी 1 जनवरी, 2019 को हुई। इनकी शादी का ये कार्ड सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया।दरअसल, इस वेडिंग इनविटेशन के जरिए लोगों से साल 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में बीजेपी के लिए वोट देने की अपील की गई। इस कार्ड में सबसे नीचे लिखा है ‘लोकसभा चुनाव 2019 में आपका मोदी को दिया वोट ही हमारा गिफ्ट है।’

बेंगलुरु में शादी के कार्ड पर पीएम मोदी की तस्वीर
कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाले एक जोड़े ने अपनी शादी के कार्ड को खास बनाने के लिए पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया। साथ ही, मोदी सरकार की उपलब्धियों की भी जमकर तारीफ की।कार्ड में लिखा गया- ‘आप पीएम मोदी के लिए वोट करें, यही हमारा गिफ्ट है।’ इस जोड़े की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। दूल्हे प्रवीण सोमेश्वर ने कार्ड को खास डिजायन में बनवाया। कुवैत में रहने वाले प्रवीण की शादी 31 दिसंबर, 2018 को हुई।  

हिमाचल प्रदेश में शादी के कार्ड पर ‘नमो अगेन’
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के विशाल ठाकुर ने नरेंद्र मोदी को जिताने के लिए शादी के कार्ड पर कमल के फूल के साथ लिखवाया- नमो अगेन। विशाल ने लोगों से की भाजपा को वोट देने की अपील की। यह कार्ड भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। विशाल का मानना है कि सभी देशवासियों को मोदी को दोबारा पीएम बनाना चाहिए। इस अनोखी अपील के साथ कार्ड पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ-साथ सरकार की कई सारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया। 

‘काशी में भोले शंकर का त्रिशूल और देश में कमल का फूल’
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीएचयू से वकालत करने वाले छात्र आत्म प्रकाश ने पिछले साल अपनी शादी का समारोह तो सादा रखा, लेकिन शादी के निमंत्रण कार्ड में पीएम ​मोदी की तस्वीर छपवाई। कार्ड पर लिखा- काशी में भोले शंकर का त्रिशूल और देश में कमल का फूल। शादी के इस कार्ड की चर्चा बनारस के हर गली-चौराहे पर हुई। आत्म प्रकाश ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बनारस के विकास से प्रभावित होकर कार्ड छपवाया। 

लड़की ने पीठ पर बनवाया मोदी का टैटू
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने से खुश 21 साल की एक लड़की ने अपनी पीठ पर प्रधानमंत्री मोदी का टैटू बनवा लिया।

फोटो सौजन्य जागरण

लड़की ने कहा कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना एक साहसिक फैसला है। जागरण की खबर के अनुसार रांची की लड़की रिधी शर्मा ने कहा कि मैं तो पीएम मोदी की पहले से ही फैन रही हूं। मैं अच्छे मौके का इंतजार कर रही थी। यह बहुत ही खुशी का दिन है। इसलिए मैंने यह टैटू बनवाया। मोदी जी ने महिलाओं के लिए कई अच्छे काम किए हैं। तीन तलाक से महिलाओं को आजादी दिलाई है। वे बहुत हार्ड वर्कर हैं। मुझे उन पर बहुत भरोसा है। 

रिधी ने कहा कि सभी लोगों का जश्न मनाने का अपना तरीका होता है। मैं पीठ पर प्रधानमंत्री की तस्वीर बनाकर जश्न मना रही हूं। टैटू बनाने वाले विनय कुमार का कहना है कि रिधी मेरे पास मंगलवार को ही आई थीं, मैंने उन्हें बहुत समझाया। लेकिन दो दिन बाद वह फिर आईं और आखिरकार मैंने उनकी पीठ पर प्रधानमंत्री का टैटू बना दिया। इसे बनाने में छह घंटे का समय लगा।

मोदी राखी की धूम
रक्षाबंधन से पहले देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर स्पेशल राखी की धूम रही। भास्कर की खबर के अनुसार लोकसभा चुनाव में मिली भारी जीत और आर्टिकल 370 हटने के बाद लोगों ने मोदी राखी से इसे सेलिब्रेट किया।

किसान ने बनाया प्रधानमंत्री मोदी का मंदिर
तमिलनाडु में त्रिची के एक किसान प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में उनका एक मंदिर बनवाया है। इराकुडी गांव के रहने वाले 50 साल के पी शंकर यह मंदिर अपनी खेत की जमीन पर खुद के पैसे से बनवाया है। मंदिर बनाने में करीब सवा लाख रुपये लगे हैं। पी शंकर रोज सुबह इस मंदिर में पूजा करते हैं और आरती करते हैं। मंदिर के अंदर सफेद शर्ट और नीले रंग की जैकेट में प्रधानमंत्री की एक मूर्ति है। मोदी जी की मूर्ति को माला और फूलों से सजाया गया है। मंदिर की दीवारों पर तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता, वर्तमान सीएम पलानीसामी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीरों को भी सजाया गया है।

अमरेली से दिल्ली तक साइकिल यात्रा
अमरेली के भीखूभाई ने लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। भीखूभाई ने कहा था कि अगर भाजपा लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतती है तो वह अमरेली से दिल्ली तक साइकिल से जाएंगे। भीखूभाई से मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि अमरेली के असाधारण भीखूभाई से मुलाकात हुई।

भीखूभाई ने तय किया था कि अगर भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतती है तो वह साइकिल चलाकर अमरेली से दिल्ली तक जाएंगे। उन्होंने अपनी बात रखी। मैं उनकी विनम्रता और जुनून से बहुत प्रभावित हुआ।

चायवाले ने त्यागा अन्न
प्रधानमंत्री मोदी को 2019 में एक बार फिर से पीएम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली में पुल के नीचे ठेले पर चाय बेचने वाले सुरेंद्र ने 2 अप्रैल 2019 को अन्न का त्याग कर दिया था। सुरेंद्र ने अन्न त्याग कर प्रधानमंत्री मोदी की जीत के लिए प्रार्थना की। जी न्यूज के अनुसार सुरेंद्र का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ सबका विकास किया है। मोदी जी ने जो भी किया सबके लिए अच्छा किया किसी को दुरुपयोग नहीं किया। हिंदू हो या मुसलमान उन्होंने सबको सहयोग दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने लिखे गीत
दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर प्रधानमंत्री मोदी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने चौकीदार पर एक सुपरहिट गाना लिख दिया। हिन्दी विभाग के प्रोफेसर निरंजन कुमार देश-दुनिया के दर्जनों यूनिवर्सिटी में पढ़ा चुके हैं। अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, मिशिगन यूनिवर्सिटी और एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में भी अध्यापन का कार्य कर चुके हैं। प्रोफेसर कुमार नियमित रूप से पत्र-पत्रिकाओं में आलेख लिखते रहे हैं और न्यूज चैनलों के डिबेट शो में हिस्सा लेते रहते हैं। प्रोफेसर कुमार का सिविल सेवा परीक्षा के लिए दो बार चयन हो चुका है, लेकिन अध्यापन से विशेष लगाव होने के कारण उन्होंने इसे ही जारी रखने का फैसला किया। देखिए प्रोफेसर निरंजन का चौकीदार पर वीडियो-

कर्नाटक के युवक ने छोड़ी ऑस्‍ट्रेलिया में नौकरी
प्रधानमंत्री मोदी के एक प्रशंसक ने उन्हें वोट देने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया में अपनी नौकरी छोड़ दी। सिडनी एयरपोर्ट पर तैनात स्‍क्रीनिंग ऑफिसर सुधींद्र हेब्‍बार भारत आकर मतदान करना चाहता था, लेकिन ईस्‍टर और रमजान की वजह से एयरपोर्ट पर होने वाली भारी भीड़ की वजह छुट्टी में परेशानी होने पर नौकरी से इस्‍तीफा दे दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सुधींद्र हेब्‍बार का कहना है कि, ‘सिडनी में मैं दुनिया भर से आए लोगों के बीच काम करता हूं। मुझे गर्व होता है जब वे कहते हैं कि भारत का भविष्‍य बहुत अच्‍छा है। मैं भारत की बदलती इमेज और इस कामयाबी का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दूंगा।’ 
‘डोर बेल खराब है, दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी-मोदी चिल्लाएं’
मध्य प्रदेश के मुरैना शहर के रामनगर में कई घरों के दरवाजों पर कुछ ऐसे पोस्टर लगे मिले जिसने लोगों को चौंका दिए। न्यूज18 की खबर के अनुसार शहर में लोगों ने घरों के दरवाजे के पास पोस्टर प्रिंट कर लगवाया कि- ‘डोर बेल खराब है, कृपया दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी-मोदी चिल्लाएं।’
मुंबई लोकल में मोदी-मोदी के नारे
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मुंबई लोकल में बैठे लोग गाना गा रहे थे। गाने में लोग अपील कर रहे थे कि मोदी जी को वोट देना लोकसभा चुनाव में, गूंज रहा है नाम मोदी का पूरे हिंदुस्तान में, भारत से ज्यादा परदेसी करें तेरा गुणगान रे, मोदी केवल नाम नहीं भारत का अभिमान रे। ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया।


देखिए वीडियो-

 
 
 
 
 
 

 
 

 

 

 

 

गांववालों ने लगाया ‘मैं भी चौकीदार हूं’ का बोर्ड
उत्तर प्रदेश में अमरोहा के फरीदपुर गांव के लोगों ने गांव के बाहर बीजेपी के पक्ष में बोर्ड लगाए। बोर्ड पर लिखा था कि ‘मैं भी चौकीदार हूं’। सोशल मीडिया पर यह बोर्ड काफी वायरल हुआ। इस तरह के बोर्ड इस गांव में अलग-अलग जगहों पर दिखाई पड़ रहे थे। आजतक की खबर के अनुसार गांव के किसानों ने कहा कि हमारी पिछले 30 वर्षों से एक बहुत बड़ी मांग चली आ रही थी कि किसान सम्मान निधि योजना के अंदर पैसा दिया जाए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6,000 रुपये देने की जो योजना बनाई है, वह सराहनीय है। गांववालों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है उससे गांव के लोग काफी खुश हैं और इन्होंने अपने बोर्ड में लिखा कि यह गांव चौकीदारों का है। इस गांव में गठबंधन प्रत्याशी का आना मना है।
300 लोगों ने हाथ पर गुदवाया ‘मैं भी चौकीदार हूं’
गुजरात में हिम्मतनगर में करीब 300 से अधिक लोगों ने हाथ पर ‘मैं भी चौकीदार हूं’ का टैटू गुदवाया। प्रधानमंत्री मोदी के प्रति क्रेज को देखते हुए टैटू गोदने वाले ने भी टैटू गुदवाना फ्री कर दिया। टैटू गुदवाने वाले लोगों का साफ कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी ने पांच वर्ष में देश के लिए चौकीदारी की। उन्होंने चौकीदारी की है, उसलिए हम भी हाथ पर टैटू गुदवाकर समर्थन दे रहे हैं।

फोटो सौजन्य पत्रिका
भोपाल में भी फ्री टैटू अभियान
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे चौकीदार लिखने का ट्रेंड चल पड़ा। इस कैंपेन के समर्थन में युवाओं ने ना सिर्फ सोशल मीडिया पर नाम के पहले चौकीदार लगा लिए बल्कि अपने हाथों पर मैं भी चौकीदार के टैटू भी बनवा लिए। नवभारत टाइम्स का यह वीडियो देखिए-

एक फैन ने खोला मोदी थीम वाला कैफे
लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से पीएम बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसक दिनेश रोडी ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में मोदी थीम पर एक कैफे, रोडी रेस्टो खोल लिया। कैफे की दीवारों को मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं के नामों के हैशटैग के साथ सजाया। बिजनेस टुडे के अनुसार दिनेश ने पीएम मोदी के नाम पर स्पेशल कैंडी भी लॉन्च किए। यह कैफे यहां के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।
सूरत की महिलाओं ने किया यज्ञ
चुनाव से पहले नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए गुजरात के सूरत की महिलाओं ने एक महायज्ञ का आयोजन किया। शहर की महिलाओं ने 23 मार्च को भगवान शनि को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ का अनुष्ठान किया। तापी नदी के किनारे कपोदरा इलाके में सिद्ध कुटीर में इस 108 कुंडी शनि महायज्ञ में 532 महिलाओं ने भाग लिया और हवन आदि किया। यज्ञ में शामिल महिलाओं का कहना था कि मोदी सरकार की ओर से महिला सशक्तीकरण के लिए उठाए गए कदमों से महिलाएं इतनी खुश हैं कि वे चाहती हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ही फिर से देश की बागडोर संभालें और इन योजनाओं को और आगे बढ़ाएं।

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए बाइक से कर डाली 15 हजार किमी की यात्रा
नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए तमिलनाडु की राजलक्ष्मी मांडा ने मोटरसाइकिल से 15 हजार किलोमीटर की यात्रा की। राजलक्ष्मी अपनी 62 दिनों की यात्रा में 10 राज्यों के 172 जिलों के लोगों से हस्ताक्षर कराते हुए दिल्ली पहुंचीं। इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान उनकी टीम में 25 लोग और भी शामिल थे। दिल्ली पहुंचने पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इंडिया गेट पर राजलक्ष्मी का स्वागत किया। राजलक्ष्मी ने कहा कि सब कहते हैं ‘फिर से एक बार, मोदी सरकार, मैं कहती हूं ‘बार-बार मोदी सरकार।’
बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है। इसीलिए वह इस मुहिम के तहत बीजेपी की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचा रही हैं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण को लेकर मोदी सरकार ने जितना काम किया, उतना आज तक किसी ने नहीं किया।

बिल बुक पर ‘नमो अगेन’ और ‘वोट फॉर मोदी’ छपवाकर वोट देने की अपील
नोटबंदी और जीएसटी जैसे कठोर फैसलों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता आसमान से भी ऊंची बनी हुई है। प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का आलम यह है कि चुनाव अभियान के दौरान व्यापारी अपनी बिल बुक पर ‘नमो अगेन’ और ‘वोट फॉर नमो’ लिखाकर प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट मांग रहे थे। सूरत के कपड़ा व्यापारी राकेश सिंघवी ने अपनी बिल बुक पर प्रधानमंत्री मोदी का फोटो छपाकर ‘वोट फॉर बीजेपी’ का संदेश लिखा। राकेश सिंघवी की विवा इम्पेक्स नाम की दुकान है। राकेश सिंघवी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के काम से खुश होकर उन्होंने अपनी बिल बुक पर ‘वोट फॉर बीजेपी’ छपवाया। उनका कहना है कि वह मोदी की बेटी बचाओ अभियान से काफी प्रभावित हुए हैं।

सूरत के ही एक अन्य व्यापारी भरत रंगोलिया अपनी बिल बुक पर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ ‘मोदी अगेन’ लिखकर प्रचार किया। जिसके एक तरफ स्वच्छ भारत का लोगो और दूसरी तरफ सुरक्षित भारत लिखा। उनका कहना है कि देश को नरेन्द्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है।

दूल्हे ने रचाई प्रधानमंत्री मोदी के नाम की मेहंदी
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दूल्हे ने अपने हाथों पर दुल्हन के नाम की मेहंदी रचाने की जगह ‘मोदी अगेन’ नाम की मेहंदी रचाई। दूल्हा अनुभव वर्मा प्रधानमंत्री मोदी के एक बड़े प्रशंसक हैं और इसलिए शादी के समय उन्होंने मोदी अगेन के नाम की मेहंदी लगाई। उन्होंने कलाई पर # Modi Again 2019 लिखवाने के साथ कमल का फूल भी बनवाया। शहर में बारात गुजरने के समय उसी रास्ते से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी गुजर रहे थे। जब उन्हें इस बात का पता चला तो वे खुद को रोक नहीं पाए और गाड़ी से उतरकर दूल्हे को आशीर्वाद दिया और इस बारे में ट्वीट भी किया।

मोदी साड़ी और मोदी कैफे का ट्रेंड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से पीएम बनाने के लिए मोदी डिजाइन की साड़ी भी बाजार में लाई गई।

फोटो सौजन्य

प्रधानमंत्री मोदी के फोटो प्रिंट वाली साड़ी को लोगों के बीच अच्छा रिस्पॉन्स मिला। गुजरात में सूरत के एक व्यापारी ने प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे के प्रिंट वाली इस खास साड़ी को डिजाइन किया।

फोटो सौजन्य

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले टेक्सटाइल मार्केट में यह नया ट्रेंड किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च के बाद से ही यह साड़ी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई।

फोटो सौजन्य

फोटो सौजन्य

Leave a Reply