Home समाचार सच दिखाते हैं हम… NDTV ने फिर फैलाई झूठी खबर, हो रही...

सच दिखाते हैं हम… NDTV ने फिर फैलाई झूठी खबर, हो रही है किरकिरी

SHARE

सच दिखाते हैं हम… का दावा करने वाला एनडीटीवी प्रोपोगैंडा करने और फेक न्यूज फैलाने के लिए कुख्यात है। यूक्रेन संकट के बीच एनडीटीवी ने एक बार फिर फेक न्यूज फैला कर लोगों के बीच सनसनी पैदा करने की कोशिश की है। एक छोटी लड़की के 10 साल पुराने वीडियो को शेयर करते हुए एनडीटीवी ने लिखा कि हथियारबंद रूसी सैनिक के सामने डटकर खड़ी यूक्रेनी लड़की। एनडीटीवी इंडिया में अपनी वेबसाइट पर इस स्टोरी का टाइटल दिया- अपने देश के लिए फौजी को मारने को तैयार हो गई छोटी बच्ची

एनडीटीवी वेबसाइट ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर यह खबर लगाई है, उसमें बताया गया है कि एक रूसी जवान हथियार लेकर खड़ा है और एक छोटी सी यूक्रेनी लड़की उसे पीटने लगती है। एनडीटीवी के अनुसार वह लड़की बिना किसी डर के रूसी सैनिक पर चिल्लाती रहती है। लेकिन आपको यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह वीडियो अभी का नही है और वह लड़की भी यूक्रेन की नहीं फिलिस्तीन की है। इस वीडियो को 2012 में फिलिस्तीन में शूट किया गया था। वीडियो में दिख रही फिलिस्तीनी लड़की अपने भाई की गिरफ्तारी के खिलाफ इजराइली सैनिक पर चिल्ला रही है। देखिए 10 साल पुराना वीडियो-

सोशल मीडिया पर सच्चाई का पता चलते ही यूजर्स ने एनडीटीवी को फटकार लगानी शुरू कर दी। इस खबर के बाद एनडीटीवी की काफी किरकिरी हो रही है।

Leave a Reply