प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। लोग 2019 में एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इसके लिए हर कोई अपने स्तर से जो कुछ हो सकता है वह कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे चौकीदार लिखने का ट्रेंड चल पड़ा है। इस कैंपेन के समर्थन में युवा ना सिर्फ सोशल मीडिया पर नाम के पहले चौकीदार लगा रहे हैं बल्कि अपने हाथों पर मैं भी चौकीदार का टैटू भी बनवा रहे हैं। मोदी जी के सपोर्ट में भोपाल का एक टैटू आर्टिस्ट मुफ्त में ही टैटू बना रहा है। नवभारत टाइम्स का यह वीडियो देखिए-
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए बाइक से कर डाली 15 हजार किमी की यात्रा
नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए तमिलनाडु की राजलक्ष्मी मांडा मोटरसाइकिल से 15 हजार किलोमीटर की यात्रा कर रविवार को दिल्ली पहुंचीं। राजलक्ष्मी अपनी 62 दिनों की यात्रा में 10 राज्यों के 172 जिलों के लोगों से हस्ताक्षर कराते हुए दिल्ली पहुंचीं हैं। इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान उनकी टीम में 25 लोग और भी शामिल थे। दिल्ली पहुंचने पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इंडिया गेट पर राजलक्ष्मी का स्वागत किया। राजलक्ष्मी ने कहा कि देश के विकास के लिए पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि सब कहते हैं ‘फिर से एक बार, मोदी सरकार, मैं कहती हूं ‘बार-बार मोदी सरकार।’
राजलक्ष्मी ने कहा कि उनके जैसा युगपुरुष सदियों में एक बार आता है। इसलिए देश की भलाई के लिए, उसके विकास के लिए दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाना है। बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है। इसीलिए वह इस मुहिम के तहत बीजेपी की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचा रही हैं। इस पूरी यात्रा के दौरान उनकी टीम ने ‘दिल से मोदी, फिर से मोदी’ का नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण को लेकर मोदी सरकार ने जितना काम किया, उतना आज तक किसी ने नहीं किया।
इसके पहले कई लोग शादी के कार्ड में बीजेपी को वोट देने की अपील कर चुके हैं-
आशीर्वाद के रूप में प्रधानमंत्री मोदी को वोट देने की अपील
बिहार में सीवान जिले के सिसवा कलां निवासी अशोक सिंह की बेटी सलोनी की शादी 12 मार्च को हुई। अशोक सिंह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैन हैं । उन्होंने बेटी की शादी के निमंत्रण कार्ड पर नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया। निमंत्रण कार्ड पर मेहमानों से बिटिया को आशीर्वाद स्वरूप 2019 लोकसभा चुनाव में देशहित में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में वोट करने की अपील की गई।
मेहमानों से की फिर मोदी सरकार बनाने की अपील
मध्य प्रदेश में मुरैना जिले के एक किसान के बेटे ने शादी के कार्ड पर अनूठी अपील छपवाई। इसमें लिखा कि ‘न चाहिए आशीर्वाद न उपहार, हमें तो चाहिए केंद्र में फिर से मोदी सरकार’। दुल्हेनी गांव निवासी किसान मुरारीलाल राठौर के बेटे राजकुमार की शादी के लिफाफे पर भाजपा के चिन्ह कमल के नीचे नमो अगेन-2019 और नरेन्द्र मोदी को फिर से सरकार में लाने की अपील छपवाई गई। दैनिक जागरण के अनुसार राजकुमार का कहना है कि मोदी सरकार की योजनाओं का जो लाभ उन्हें मिला है, उससे उनके परिवार की दशा में सुधार आया है, इसलिए वे चाहते हैं कि फिर से केंद्र में मोदी ही आएं।
गिफ्ट नहीं मोदी जी को वोट दीजिए
हैदराबाद के एक व्यक्ति ने अपनी शादी के कार्ड में मेहमानों से प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट करने की अपील की। विवाह का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 27 वर्षीय यांदे मुकेश राव ने मेहमानों से कहा कि मुझे गिफ्ट मत दीजिए। बस आप लोकसभा चुनाव 2019 में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी को वोट दीजिए मैं उसी को अपना गिफ्ट समझूंगा। यांदे ने शादी कार्ड के साथ कमल का फूल भेजकर निमंत्रण दिया। शादी के कार्ड पर लिखा है, ‘2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी के लिए वोट ही हमारा उपहार है।’ इस संदेश के दोनों ओर बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल का फूल भी प्रिंट कराया गया है।
शादी के कार्ड पर वोट देने की अपील
प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का आलम यह है कि कर्नाटक में दावणगेरे के एक जोड़े रेखा और नागराज ने अपनी शादी के निमंत्रण पत्र पर मेहमानों से आगामी चुनावों में पीएम मोदी को वोट देने की अपील की। जोड़े ने अपनी शादी के कार्ड पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो छपवाकर लिखा, ‘2019 के चुनाव में पीएम मोदी के लिए आपका वोट ही हमारा उपहार है।’ दावणगेरे में होसकेरे के जगलूर तालुक के नागराज बेंगलुरु में काम करते हैं। उनका मानना है कि नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
इससे पहले सूरत में एक शादी के निमंत्रण कार्ड में मेहमानों को 2019 के आम चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी को वोट देने की अपील की गई थी। कार्ड में छापा गया कि 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी को वोट देकर जीत दिलाएं। साथ ही नमो एप के माध्यम से लोगों से योगदान करने की अपील भी की गई। कार्ड के एक हिस्से पर राफेल विवाद की पूरी कहानी लिखी गई है। इसमें राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के एनडीए सरकार के फैसले को सही ठहराया गया है।
पीएम मोदी ने दी बधाई
राफेल लड़ाकू विमान की थीम पर अपनी शादी का कार्ड छपवाने वाले युगल को प्रधानमंत्री मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखा। पीएम मोदी ने इस काम के लिए युगल की तारीफ की। सूरत के दंपति युवराज पोखरना और उनकी होने वाली दुल्हन साक्षी अग्रवाल को लिखी चिट्ठी में पीएम मोदी ने कार्ड पर लिखी सामग्री को ‘सरल’ बताया और कहा कि इसने उन्हें देश के लिए और भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में लिखा, ‘युवराज और साक्षी की शादी की खुशी के अवसर पर पोखरना परिवार को हार्दिक बधाई। मेहमानों को भेजे गए शादी के निमंत्रण पत्र की एक अनूठी चीज पर मेरा ध्यान गया। इसकी सामग्री की सरलता राष्ट्र के प्रति आपकी चिंता और प्यार को दर्शाती है। इससे मुझे अपने देश के लिए और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। पीएम मोदी ने लिखा, ‘सुखी और समृद्ध जीवन के लिए दंपति को शुभकामनाएं और आशीर्वाद।’
राजस्थान के टोंक में शादी के कार्ड पर- ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’
इन दिनों राजस्थान के टोंक जिले में होने वाले एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शादी के कार्ड में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के साथ बेटी को आशीर्वाद के रूप में लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में वोट करने की अपील की गई है। शादी के कार्ड के मुताबिक रूचिका की शादी चौथमल से 22 जनवरी को हुई। आमंत्रण कार्ड में लड़की के पिता भंवर लाल राजेश सोनी ने लिखा, ‘सादर अनुरोध- बिटिया को आशीर्वाद स्वरूप 2019 में लोकसभा चुनाव में अपना वोट देश हित में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में करें।’
‘पीएम मोदी को दिया वोट ही हमारा गिफ्ट है’
गुजरात के सूरत में धवल और जया की शादी इस साल 1 जनवरी को हुई। इनकी शादी का ये कार्ड सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।दरअसल, इस वेडिंग इनविटेशन के जरिए लोगों से साल 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में बीजेपी के लिए वोट देने की अपील की गई है। इस कार्ड में सबसे नीचे लिखा है ‘लोकसभा चुनाव 2019 में आपका मोदी को दिया वोट ही हमारा गिफ्ट है।’
बेंगलुरु में शादी के कार्ड पर पीएम मोदी की तस्वीर
कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाले एक जोड़े ने पिछले साल नवंबर में अपनी शादी के कार्ड को खास बनाने के लिए पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया। साथ ही, मोदी सरकार की उपलब्धियों की भी जमकर तारीफ की।कार्ड में लिखा गया- ‘आप पीएम मोदी के लिए वोट करें, यही हमारा गिफ्ट है।’ इस जोड़े की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। दूल्हे प्रवीण सोमेश्वर ने कार्ड को खास डिजायन में बनवाया। कुवैत में रहने वाले प्रवीण की शादी 31 दिसंबर को हुई।
हिमाचल प्रदेश में शादी के कार्ड पर ‘नमो अगेन’
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के विशाल ठाकुर ने नरेंद्र मोदी को जिताने के लिए शादी के कार्ड पर कमल के फूल के साथ लिखवाया- नमो अगेन। विशाल ने लोगों से की भाजपा को वोट देने की अपील की। यह कार्ड भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। पांवटा साहिब के डांडाआंज के निवासी विशाल ठाकुर की शादी फरवरी माह में होनी तय हुई है। विशाल का मानना है कि सभी देशवासियों को मोदी को दोबारा पीएम बनाना चाहिए। इस अनोखी अपील के साथ कार्ड पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ-साथ सरकार की कई सारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया है।
‘काशी में भोले शंकर का त्रिशूल और देश में कमल का फूल’
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीएचयू से वकालत करने वाले छात्र आत्म प्रकाश ने पिछले साल अपनी शादी का समारोह तो सादा रखा, लेकिन शादी के निमंत्रण कार्ड में पीएम मोदी की तस्वीर छपवाई। कार्ड पर लिखा- काशी में भोले शंकर का त्रिशूल और देश में कमल का फूल। शादी के इस कार्ड की चर्चा बनारस के हर गली-चौराहे पर हुई। आत्म प्रकाश ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बनारस के विकास से प्रभावित होकर कार्ड छपवाया।
बिल बुक पर ‘नमो अगेन’ और ‘वोट फॉर मोदी’ छपवाकर वोट देने की अपील
नोटबंदी और जीएसटी जैसे कठोर फैसलों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता आसमान से भी ऊंची बनी हुई है। उनकी लोकप्रियता आज भी देश की जनता के बीच वैसे ही बरकरार है जैसा 2014 के चुनाव के दौरान था। प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का आलम यह है कि अब व्यापारी अपनी बिल बुक पर ‘नमो अगेन’ और ‘वोट फॉर नमो’ लिखाकर प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट मांग रहे हैं। सूरत के कपड़ा व्यापारी राकेश सिंघवी ने अपनी बिल बुक पर प्रधानमंत्री मोदी का फोटो छपाकर ‘वोट फॉर बीजेपी’ लिखा है। राकेश सिंघवी की विवा इम्पेक्स नाम की दुकान है। राकेश सिंघवी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के काम से खुश होकर उन्होंने अपनी बिल बुक पर ‘वोट फॉर बीजेपी’ छपवाया है। उनका कहना है कि वह मोदी की बेटी बचाओ अभियान से काफी प्रभावित हुए हैं। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने दो महीने में इस तरह की 4000 बिल बुक छपवाई है।
सूरत के ही एक अन्य व्यापारी भरत रंगोलिया अपनी बिल बुक पर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ ‘मोदी अगेन’ लिखकर प्रचार कर रहे हैं। जिसके एक तरफ स्वच्छ भारत का लोगो और दूसरी तरफ सुरक्षित भारत लिखा है। उनका कहना है कि देश को नरेन्द्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है। यही कारण है कि मोदी अगेन के साथ प्रचार अभियान चला रहा हूं।
दूल्हे ने रचाई प्रधानमंत्री मोदी के नाम की मेहंदी
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दूल्हे ने अपने हाथों पर दुल्हन के नाम की मेहंदी रचाने की जगह ‘मोदी अगेन’ नाम की मेहंदी रचाई। दूल्हा अनुभव वर्मा प्रधानमंत्री मोदी के एक बड़े प्रशंसक हैं और इसलिए शादी के समय उन्होंने मोदी अगेन के नाम की मेहंदी लगाई। उन्होंने कलाई पर # Modi Again 2019 लिखवाने के साथ कमल का फूल भी बनवाया। शहर में बारात गुजरने के समय उसी रास्ते से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी गुजर रहे थे। जब उन्हें इस बात का पता चला तो वे खुद को रोक नहीं पाए और गाड़ी से उतरकर दूल्हे को आशीर्वाद दिया और इस बारे में ट्वीट भी किया।
युवा ही देश का प्राण होता है और उसके विचार देश को दिशा देते हैं। इंदौर में आज दूल्हे अनुभव वर्मा को देख, यह विचार ताजा हो गये, जिसके हाथों में ‘नमो अगेन’ की मेहंदी रची थी। यह परिवर्तन का बिगुल है। नि:संदेह, भारत बदल रहा है, सशक्त हो रहा है। अनुभव को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं! pic.twitter.com/5z7jnO87BO
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 11, 2019
अब मोदी साड़ी और मोदी कैफे का ट्रेंड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोग 2019 में एक बार फिर से, भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, इसके लिए हर कोई अपने स्तर से जो कुछ हो सकता है वह कर रहा है। अब मोदी डिजाइन की साड़ी भी बाजार में आ गई है।
प्रधानमंत्री मोदी के फोटो प्रिंट वाली साड़ी को लोगों के बीच अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गुजरात में सूरत के एक व्यापारी ने प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे के प्रिंट वाली इस खास साड़ी को डिजाइन किया है।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले टेक्सटाइल मार्केट में यह नया ट्रेंड किसी सरप्राइज से कम नहीं है। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च के बाद से ही यह साड़ी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
दुकानदारों का कहना है कि इन साड़ियों का कपड़ा काफी अच्छा है और साड़ियों पर मोदी की तस्वीर को डिजिटली प्रिंट किया गया है। मोदी की साड़ी में फिलहाल 3 से 4 वेरायटी भी मिल रही है।