राहुल गांधी अपने आप को जनेऊधारी ब्राह्मण और अपना गोत्र दत्तात्रेय बताते हैं। लेकिन उनकी राज्य सरकारों में ब्राह्मणों और हिन्दुओं का अपमान हो रहा है और वे इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। राजस्थान में एक पुजारी को जिंदा जला दिया गया। महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की मॉब लिंचिंग की गई। फिर महाराष्ट्र में ब्राह्मणों के अपमान का एक मामला सामने आया है। विवादित फिल्म एक्टर एजाज खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पंडितों को गाली देता नजर आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर पर #अरेस्ट_मुल्ला_एजाज भी ट्रेंड हो रहा है।
सारे पंडितों को जेल में डालो ,जहा मिले पकड़कर मारो पंडित साले दरिंदे है ….एक दो कौड़ी का मुल्ला आतंकवादी एजाज सारे ब्राह्मणों को गाली दे रहा है आखिर कब तक ब्राह्मणों को गाली दिया जाता रहेगा और हम सहन करते रहेंगे…!!@AjazkhanActor#अरेस्ट_मुल्ला_एजाज pic.twitter.com/WWAMK4xG34
— दिनेश शर्मा ???? (@DineshShar80) October 22, 2020
एजाज खान की गिरफ्तारी की मांग हो रही है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा, “जो एजाज खान ने बोला है उसके बाद माफी संभव नहीं लोगों में भयानक गुस्सा है, तुरन्त उसके खिलाफ गंभीर कानूनी कार्यवाही ही एकमात्र विकल्प आशा करता हूँ। राज्य सरकार और कानून व्यवस्था संभालने वाले इसकी गंभीरता को जल्दी समझ लेंगे।”
जो एजाज खान ने बोला है उसके बाद माफी संभव नहीं
लोगों में भयानक गुस्सा है
तुरन्त उसके खिलाफ गंभीर कानूनी कार्यवाही ही एकमात्र विकल्प
आशा करता हूँ राज्य सरकार और कानून व्यवस्था सम्हालने वाले इसकी गंभीरता को जल्दी समझ लेंगे#अरेस्ट_मुल्ला_एजाज
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 22, 2020
बता दें कि एजाज ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब अकॉउंट पर पिछले साल 8 सितंबर, 2019 को अपलोड किया था। इस वीडियो में वह दिल्ली के एक युवक साहिल की हत्या पर अपनी बात रख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो साहिल की मौत को आधार बनाकर पंडितों को हत्यारा बताने की कोशिश कर रहा है। एजाज ने कहा कि साहिल अपने दोस्तों का झगड़ा निबटाने के लिए पंडितों की गली में गया और वहाँ उसकी लिंचिंग कर दी गई।
एजाज खान जिस घटना को लेकर ब्राह्मणों पर हमला कर रहा है, उसके बारे में जब पड़ताल की गई, तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आयी। पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकरे ने बताया कि यह घटना 30 अगस्त, 2019 को दिल्ली में हुई थी। मोटरसाइकिल को रास्ता न देने की वजह से हाथापाई हुई थी। इस दौरान साहिल जख्मी हो गया था। बाद में उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें से एक नाबालिग है। साथ ही पुलिस ने तब इस मामले में किसी भी तरह की सांप्रदायिक एंगल न होने की बात कही थी। एजाज खान की तरह सेक्युलर गैंग ने इस केस में मॉब लिंचिंग एंगल के साथ खूब प्रोपगेंडा किया था।
ऐसे में सवाल उठता है कि फर्जी खबर को आधार बनाकर ब्राह्मणों के खिलाफ जहर उलगने वाले एजाज खान के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी? क्या शिवसेना, कांग्रस और एनसीपी की सरकार एजाज खान को गिरफ्तार करेगी ? क्या राहुल गांधी खुद को ब्राह्मण बताकर और मंदिरों में जाकर ब्राह्मणों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं? सेक्युलर और लिबरल गैंग मिलकर ब्राह्मणों और हिन्दुओं को टार्गेट कर बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। क्या इनके खिलाफ ठोस कदम उठाया जाएगा या अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के कारण कांग्रेस शासित राज्यों में हिन्दू अपमान बर्दाश्त करता रहेगा ?