Home समाचार आपातकाल से भी आगे निकल आई महाराष्ट्र सरकार, 1000 पत्रकारों पर एफआईआर...

आपातकाल से भी आगे निकल आई महाराष्ट्र सरकार, 1000 पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज

SHARE

महाराष्ट्र की कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना सरकार ने आपातकाल की याद ताजा करने के साथ उससे भी आगे निकल गई है। कांग्रेस के समर्थन से चल रही उद्धव ठाकरे की सरकार मीडिया पर एक बार फिर से इमरजेंसी थोप रही है। रिपब्लिक टीवी की धारदार और खोजपरक रिपोर्ट से डरी-सहमी उद्धव ठाकरे सरकार ने चैनल के 1000 पत्रकारों पर एफआईआर कर दिया है। इतना ही नहीं मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क में हर एक कर्मचारी और हर एक पत्रकार की डिटेल्स मांगी है। यह एक न्यूज चैनल को परेशान करने, उसके काम में बाधा डालने और आपातकाल युग के कामकाज करने के तरीके को वापस लाने का एक बड़ा प्रयास है।

महाराष्ट्र सरकार के इस कदम की चारों तरफ निंदा हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply