Home समाचार एक ट्वीटर यूजर ने जावेद अख्तर के ढोंग का किया पर्दाफाश

एक ट्वीटर यूजर ने जावेद अख्तर के ढोंग का किया पर्दाफाश

SHARE

गीतकार जावेद अख्तर को जब भी मौका मिलता है, सेकुलर-लिबरल होने का ढोंग करने लगते हैं। लेकिन देशद्रोह या आतंक से जुड़े मामले में चाहे आतंकी अफजल गुरु के शव का मामला हो या इशरत जहां मामला या फिर उमर खालिद के देश विरोधी नारे लगाने का मामला, जावेद अख्तर तुरंत इन लोगों के समर्थन में आगे आ जाते हैं और राष्ट्रवादी लोगों पर ताना कसने लगते हैं। यही जावेद अख्तर हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक दंगे, धर्मांतरण, लव-जेहाद, केरल में वामपंथी हिंसा या फिर कश्मीरी पंडितों के खिलाफ अभियान पर चुप्पी साध लेते हैं। ऐसे में एक ट्वीटर यूजर ने जावेद अख्तर के ढोंग का पर्दाफाश किया है। Tattvam Asi (तत्त्वम् असि!) ट्विटर हैंडल ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि बॉलीवुड के तथाकथित देशभक्तों के पास वास्तव में अपने पिता, दादा या परदादा के पापों का जवाब देने के लिए बहुत कुछ है। हम शबाना आजमी के पिता कैफी आजमी से शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के निर्माण का जश्न मनाते हुए कविताएं लिखीं थीं।

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कैफी आजमी विभाजन के समर्थक थे और उन्होंने विभाजन से ठीक पहले एक कविता लिखी थी “अगली ईद पाकिस्तान में”। लेकिन अफसोस, जाने के कुछ ही दिनों में वापस आ गए। यहीं रहे और अब उनके बच्चे हमें ज्ञान देते हैं कि उनके माता-पिता भारत से कितना प्यार करते थे।

इस ट्वीट को देखकर जावेद अख्तर भड़क गए और ट्वीट किया कि आपको शर्म आनी चाहिए कि आपने कैफी आजमी के खिलाफ खुले तौर पर झूठ बोला है जो एक कट्टर देशभक्त और धर्मनिरपेक्षतावादी थे। युद्ध के दौरान प्रीतीश नंदी के साथ बांग्लादेश जाने की हिम्मत थी। पाक सेना से आजादी के लिए बांग्लादेशी संघर्ष का महिमामंडन करने वाली उनकी कविता पढ़ें।

एक और ट्वीट करते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि क्या आप अपने झूठे और गलत आरोप के समर्थन में कैफी की एक पंक्ति भी उद्धृत कर सकते हैं।

फिर क्या था ट्विटर यूजर ने जावेद अख्तर की बैंड बजाते हुए कैफी आजमी की लाइन ट्वीट कर दी।

इस पर्दाफाश के बाद सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर की भद्द पीटने लगी। ट्विटर पर तथाकथित सेकुलर जावेद अख्तर की काफी किरकिरी हो रही है।

Leave a Reply