Home समाचार बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ कोरोना का मुकाबला कर रहा भारत, 1,000...

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ कोरोना का मुकाबला कर रहा भारत, 1,000 हुई टेस्टिंग लैब्स की संख्या

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से कोरोना संकट से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है। भारत बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ कोरोना का मुकाबला कर रहा है। पीएम मोदी के प्रयास से देश में कोरोना जांच के लिए टेस्टिंग लैब्स की संख्या 1,000 हो गई है। वर्तमान में प्रति दिन तीन लाख नमूनों की जांच हो सकती है। जांच के लिए कुल 1,000 लैब में 730 सरकारी हैं और 270 निजी क्षेत्र की हैं। इसके अलावा WHO के अनुसार प्रति लाख आबादी पर सबसे कम मृत्यु वाले देशों में से भारत एक है। WHO के अनुसार प्रति लाख आबादी पर भारत में मृत्यु का औसत एक है जबकि वैश्विक औसत 6.04 है। इसके अलावा भारत में रिकवरी रेट 58.38 फीसदी है।

आइसीएमआर के मुताबिक देश में अब तक 75 लाख 60 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है और बीते 24 घंटे के दौरान 2,07,1871 नमूनों की जांच की गई है। कोविड-19 की जांच के लिए आरटी-पीसीआर सबसे मानक परीक्षण है और नतीजे मिलने में चार-पांच घंटे लगते हैं। आईसीएमआर ने हाल में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए रैपिड एंटीजेन जांच के इस्तेमाल को भी मंजूरी दी है। इससे 30 मिनट में जांच के नतीजे आ जाते हैं।

कोरोना संकट से निपटने में पीएम मोदी के प्रयासों को पूरी दुनिया लोहा मान रही है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले दुनिया की दिग्गज सर्वे एजेंसी गैलप ने कोरोना संकट से निपटने में पीएम मोदी के नेतृत्व को दुनिया में नंबर वन माना था।ब्रिटेन की ऑनलाइन डिजिटल और एनालिटिक्स फर्म YouGov के सर्वे में भी कोरोना पर मोदी सरकार के कामकाज को अव्वल बताया गया था। आइए जानते हैं सर्वे में क्या कहा गया था।

गैलप के सर्वे में पीएम मोदी नंबर वन

91 फीसदी भारतीयों ने मोदी सरकार के कामकाज को बेहतरीन माना

79 फीसदी लोगों की राय, लॉकडाउन बढ़ाना सही फैसला

48 फीसदी अमेरिकी ट्रंप सरकार के काम से नाराज

जापान के 69 फीसदी लोग अपनी सरकार के काम से नाखुश

28 देशों के सर्वे में भारत के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रिया

मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में भी मोदी नंबर वन

कोरोना से जंग में पीएम मोदी को माना सर्वश्रेष्ठ

दुनिया के दस बड़े नेताओं में पहले स्थान पर पीएम मोदी

पीएम मोदी को मिले सबसे ज्यादा 68 प्वाइंट

डोनाल्ड ट्रंप की रेटिंग माइनस 3

अमेरिका को मिला आठवां स्थान

ब्रिटेन के YouGov ने मोदी सरकार को माना अव्वल

92 % लोगों ने मोदी सरकार के काम को ‘अच्छा’ या ‘बहुत अच्छा’ माना

भारत से काफी पीछे है फ्रांस और अमेरिका की रेटिंग

ब्रिटेन और इटली की रेटिंग भी है भारत से पीछे

20 फरवरी से 30 अप्रैल तक के आंकड़ों के आधार पर सर्वे

सर्वे में मोदी सरकार को मिला दुनिया में दूसरा स्थान

Leave a Reply