प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। प्रधानमंत्री के पुरुषार्थ को आज दुनिया नमन कर रही है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन उनसे आटोग्राफ लेने की ख्वाहिश जाहिर करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री उन्हें बॉस कहते हैं, वहीं न्यू पापुआ गिनी के पीएम जेम्स मारापे सम्मान जाहिर करते हुए उनके चरण स्पर्श करते हैं। इतना ही नहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें ‘बहुत बुद्धिमान व्यक्ति’ बताते हैं और ब्रिटेन के पूर्व पीएम डेविड कैमरन कहते हैं कि भारत भाग्यशाली कि उसके पास नरेंद्र मोदी जैसा पीएम है। अब गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया भर के नेताओं में चैंपियन हैं।
देखिए, आदरणीय मोदी जी को दुनिया कह रही “लीडर्स का चैंपियन”!#Guyana #ModiSarkar3 pic.twitter.com/7qcyecZiAQ
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 21, 2024
पीएम मोदी का लोहा आज दुनिया मानती है। उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा करने वालों में देश-दुनिया के कई लीडर्स और सेलिब्रेटी शामिल हैं। दुनिया की महाशक्ति कहे जाने वाले देशों के प्रमुख भी पीएम मोदी और उनके नेतृत्व की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं। आइये, जानते हैं कि किन-किन वर्ल्ड लीडर्स ने पीएम मोदी की तारीफ की है…
गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली
प्रधानमंत्री मोदी को बताया नेताओं में चैंपियन
गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया के नेताओं में चैंपियन बताया है। 20 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी की शासन शैली की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका यहां होना हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। आप नेताओं के बीच चैंपियन हैं। आपने अविश्वसनीय नेतृत्व किया है। आपने विकासशील दुनिया को रोशनी दिखाई है और आपने विकास मेट्रिक्स और रूपरेखा तैयार की है जिसे कई लोग अपने देश में अपना रहे हैं और इसमें से अधिकांश यहां गुयाना में हमारे लिए प्रासंगिक हैं।’
#WATCH | पीएम मोदी “नेताओं के बीच चैंपियन”
गयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफ़ान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें “नेताओं के बीच चैंपियन” कहा।
ख़बर विस्तार से पढ़ने के लिए जुड़ें #PBSHABD के साथ, अभी जुड़ने के लिए क्लिक करें… pic.twitter.com/plzRlajbmb
— PB-SHABD (@PBSHABD) November 20, 2024
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
प्रधानमंत्री मोदी बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं
रूसी मीडिया आरटी न्यूज़ की ओर से 4 अक्टूबर 2023 को शेयर किए गए एक वीडियो में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमारे बहुत अच्छे राजनीतिक संबंध हैं, वह बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं। और उनके नेतृत्व में भारत विकास के क्षेत्र में काफी प्रगति कर रहा है। यह इस एजेंडे पर काम करने के भारत और रूस दोनों के हित को पूरी तरह से पूरा करता है।’
📹 Narendra Modi is a “very wise man”- Vladimir Putin
While praising the historically-friendly ties between the countries, the Russian President said India has been making “great strides in its development” under Modi’s leadership.#Russia | #India | #VladimirPutin |… pic.twitter.com/X1s9e12uSz
— RT_India (@RT_India_news) October 4, 2023
ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बानीज
पीएम मोदी बॉस हैं
पीएम नरेंद्र मोदी 23 मई 2023 को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे। वहां वह 20 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करने के कार्यक्रम में पहुंचे तो वहां ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- पीएम मोदी बॉस हैं। पीएम मोदी का स्वागत करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री के रूप में मेरा पहला साल है, जिसे आज मैं मना रहा हूं। मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री से छह बार मिल चुका हूं, लेकिन इस तरह मंच पर उनके साथ खड़े होने से बेहतर कुछ नहीं है, खुशी की बात है कि यहां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना, लेकिन मुझे कहना होगा कि आज रात यहां जो गर्मजोशी और ऊर्जा है, वह किसी से कम नहीं है।
#WATCH | “The last time I saw someone on this stage was Bruce Springsteen and he did not get the welcome that Prime Minister Modi has got. Prime Minister Modi is the boss,” says Australian Prime Minister Anthony Albanese at the community event in Sydney pic.twitter.com/3nwrmjvDaR
— ANI (@ANI) May 23, 2023
पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे
पीएम मोदी के पैर छूए, कहा- प्रधानमंत्री मोदी तो विश्वगुरु हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई 2023 को एफआईपीआईसी (FIPIC) शिखर सम्मेलन में शामिल होने पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। पापुआ न्यू गिनी के मोरेस्बी (जैक्सन) अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पारंपरिक ढंग से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय वहां मौजूद रहे। पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पीएम मोदी का पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने जोरदार स्वागत किया और इस दौरान मरापे ने पीएम मोदी के पैर छूकर अपना सम्मान जाहिर किया। मरापे ने यहां तक कहा कि पीएम मोदी मेरे लिए सिर्फ एक देश के प्रधानमंत्री नहीं हैं, वे मेरे लिए गुरु हैं। प्रधानमंत्री मोदी तो विश्वगुरु हैं।
जो बाइडेन, अमेरिका के राष्ट्रपति
मांगा ऑटोग्राफ, कहा- आप अमेरिका में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो
जापान में Quad की बैठक के दौरान 21 मई 2023 को खुद चलकर पीएम मोदी के पास आए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आपकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि मुझे भी आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए। इससे पहले भी टोक्यो में क्वाड समिट के दौरान ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोकतांत्रिक तरीके से सफलतापूर्वक कोविड महामारी से निपटने के लिए पीएम मोदी की खूब तारीफ की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत की सफलता की तुलना कोविड-19 महामारी से निपटने में चीन की विफलता के साथ की। साथ ही बाइडेन ने कहा कि पीएम मोदी की सफलता ने दुनिया को दिखाया है कि लोकतंत्र को कैसे चलाया जाता है और कैसे विश्व के कल्याणार्थ दूसरे देशों के लोगों की भी मदद की जा सकती है।
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी
प्रधानमंत्री मोदी को बताया दुनिया का ‘सबसे प्रिय नेता’
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपनी भारत यात्रा के दौरान 2 मार्च 2023 को प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह “दुनिया भर में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले नेता हैं।” जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की उच्च स्वीकृति रेटिंग ने उन्हें दुनिया भर में सबसे ज्यादा प्रशंसित नेता बना दिया है। रायसीना डायलॉग सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो अनुमोदन रेटिंग हासिल की है, उससे वह दुनिया भर के सभी नेताओं में सबसे अधिक प्रिय व्यक्ति हैं। यह वास्तव में साबित करता है कि वह एक प्रमुख नेता हैं और इसके लिए बधाई।
#WATCH | …(PM Modi) is the most loved one of all (leaders) around the world. This is really proven that he has been a major leader and congratulations for that: Italian PM Giorgia Meloni pic.twitter.com/DF2ohzicqu
— ANI (@ANI) March 2, 2023
बोरिस जॉनसन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
मेरी बांह पर लगा भारत का कोरोना टीका, पीएम मोदी को धन्यवाद
भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत की प्रगति की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, ‘भारत आज दुनिया की फार्मेसी बन गया है और यहां तक कि मेरी बांह पर लगा कोरोना का टीका भी यहीं का है। इसने मुझे बेहतर कर दिया है, मैं भारत और पीएम मोदी को बहुत धन्यवाद देता हूं।’ साथ ही बोरिस जॉनसन ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को अपना खास दोस्त बताते हुए कहा कि उन्होंने रिश्तों को मजबूत करने में योगदान दिया है।’
प्रटेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसस, WHO चीफ
पीएम मोदी की वजह से 60 से अधिक देशों में टीकाकरण संभव
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) चीफ प्रटेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसस ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आपकी वजह से 60 से अधिक देशों में टीकाकरण संभव हो पाया है। WHO ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए उनका धन्यवाद किया। डब्ल्यूएचओ प्रमुख प्रटेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसस ने कहा कि कोवैक्स और कोविड-19 वैक्सीन की खुराक को साझा करने में पीएम मोदी की प्रतिबद्धता 60 से अधिक देशों को अपने स्वास्थ्यकर्मियों और प्राथमिक समूहों को टीकाकरण शुरू करने में मदद कर कर रही है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि बाकी देश भी पीएम मोदी के इस उदाहरण का अनुसरण करेंगे।
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिक्सन
पीएम मोदी पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिक्सन ने अपनी पहली भारत यात्रा के दौरान 9 अक्टूबर 2021 को पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ की। महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन की तारीफ करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत बताया है। फ्रेडरिक्सन ने कहा कि आपने 10 लाख से ज्यादा घरों तक पीने का साफ पानी पहुंचाने और क्लीन एनर्जी का महत्वाकांक्षी टारगेट रखा है। आप बाकी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
It is a matter of pride for every Indian when world leaders praise the leadership of our Hon PM @narendramodi on international issues.
Hear what Denmark’s PM has to say about PM Modi Ji’s inspiring leadership! pic.twitter.com/4Aa4DFjwXe— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 9, 2021
स्कॉट मॉरिसन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री
पीएम मोदी के व्यक्तित्व से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री रहे स्कॉट मॉरिसन ने G20 समिट के मौके पर 24 सितंबर 2021 को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का व्यक्तित्व ऐसा है कि कोई उससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता। ऐसा ही देखने को मिला जब जापान के ओसाका में चल रहे G20 समिट के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की मुलाकात हुई। इस मुलाकात को ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन ने एक ट्वीट के जरिए बताया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘अच्छा लीडर’ बताया।
डेविड कैमरन, ब्रिटेन के पूर्व पीएम
भारत भाग्यशाली कि उसके पास नरेंद्र मोदी जैसा पीएम
ब्रिटेन के पूर्व पीएम डेविड कैमरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि भारत और उसके देशवासी बहुत ही भाग्यशाली है, क्योंकि उसके पास नरेन्द्र मोदी जैसा पीएम है, जो विजनरी और देशवासियों से गहरे से जुड़ा है। कैमरन ने कहा कि भारत भाग्यशाली है कि उसके पास स्पष्ट दृष्टि वाला नेतृत्व है। जब मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिला तो मैंने देखा कि उनके पास दीर्घकालिक समस्याओं को लेकर गहरी सोच है। प्रधानमंत्री कैमरन ने यह भी कहा कि भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।
शेख हसीना, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी टेस्टेड फ्रेंड
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक इंटरव्यू के दौरान भारत और पीएम मोदी को बांग्लादेश का सच्चा दोस्त बताया। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की भी जमकर तारीफ की और उन्हें टेस्टेड फ्रेंड (परखा हुआ मित्र) बताया। उन्होंने कहा कि जब रूस-यूक्रेन के बीच भयंकर युद्ध चल रहा था तो भारत ने अपने छात्रो के साथ हमारे छात्रों का भी रेस्क्यू किया। यह दिखाता है कि हमारी दोस्ती कितनी मजबूत है। उन्होंने अपने देश के छात्रों को बचाने के लिए दिशा में प्रधानमंत्री मोदी की पहल की सराहना की। इस दौरान शेख हसीना ने वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत पड़ोसी देशों को कोविड-19 वैक्सीन प्रदान करने के मोदी सरकार के फैसले की भी प्रशंसा की।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप डोनाल्ड
ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया महान नेता
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार्च 2020 में अमेरिका के साउथ कैरोलिना में एक जनसभा को संबोधित किया था। सभा में कम लोग देखकर ट्रंप को भारत यात्रा की याद आ गई। उन्होंने सभा में मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में आए लोगों के हुजूम का जिक्र किया। इतना ही नहीं, उन्होंने सभा में प्रधानमंत्री मोदी की भी जमकर तारीफ की। राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा, ‘मैं भारत से आने के बाद जनसभा में आए लोगों को लेकर फिर कभी उतना उत्साहित नहीं होऊंगा। इसके बारे में सोचिए। वो 150 करोड़ हैं। हमारे पास 350 लोग, इसका मतलब है कि हम अच्छा कर रहे हैं। मैं इस सभा के लोगों से प्यार करता हूं और मैं उस सभा के लोगों से भी प्यार करता हूं। वो बहुत प्यार करते हैं। उनके पास एक महान नेता है। वो एक सफल यात्रा थी।’
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
फ्रांसीसी राष्ट्रपति भी हुए प्रधानमंत्री मोदी के मुरीद
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी प्रधानमंत्री मोदी की जमकर प्रशंसा की। प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि, ‘वह प्रधानमंत्री मोदी के विजन, विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से प्रभावित हैं।’ राष्ट्रपति ने कहा कि, ‘हम इस एजेंडे में भारत के साथ हैं, विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय सोलर एलायंस को लेकर।’ इंडिया टुडे पत्रिका के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, ‘मेरे विचार में आजादी और व्यक्तिगत दर्शन के साथ पीएम मोदी बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं। वह भारत की संप्रभुता के साथ बहुत घनिष्ठ हैं, जैसा मैं अपने देश की संप्रभुता के साथ हूं।’
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद
ओलांद ने भी की प्रशंसा
इसके पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने प्रशंसा करते हुए कहा था कि, ”मैं प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़निश्चय और कूटनीतिक सूझबूझ का कायल हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस में अहम भूमिका निभाई और दुनिया को नई राह दिखाई।”
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
प्रधानमंत्री मोदी महान देशभक्त हैं: नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और कार्यशैली के कायल हो गए। नेतन्याहू ने कहा कि पीएम मोदी पूरी तरह से भारत के विकास के लिए समर्पित हैं। उन्होंने पीएम मोदी को महान देशभक्त बताया और कहा कि पीएम मोदी वही करते हैं, जो भारत के लिए अच्छा होता है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को क्रांतिकारी नेता बताया और कहा कि उनका विजन बहुत स्पष्ट है। प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि पीएम मोदी के इजरायल दौरे से हमारी दोस्ती शुरू हुई थी, हमारी दोस्ती दोनों देशों में शांति लाएगी, मेरी यह यात्रा शांति, समृद्धि और विकास के लिए है, शांति और खुशहाली के लिए यह साझेदारी अहम है।
फिलिस्तीन के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. रामी हमदल्लाह
रामी हमदल्लाह भी हुए मुरीद
फिलिस्तीन के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. रामी हमदल्लाह ने कहा था कि ”प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक नेता हैं, वे पश्चिम एशिया के नेताओं के बीच अपने अच्छे रसूख के बल पर इजरायल के साथ हमारा विवाद खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।”
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी
अशरफ गनी ने की राहना
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अच्छे वक्ता और कुशल राजनैतिक व्यक्ति हैं। उनके अफगानिस्तान दौरे के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत हुए हैं। भारत और अफगानिस्तान स्वाभाविक मित्र हैं अफगानिस्तान के विकास के लिए भारत ने अहम योगदान दिया है।
बराक ओबामा, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति
पीएम मोदी भारत के रिफॉर्मर इन चीफ
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने एक लेख में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की थी। साल 2015 में टाइम मैग्जीन में छपे लेख में ओबामा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें भारत का रिफॉर्मर इन चीफ करार दिया था। साथ ही ओबामा ने लिखा था मोदी का भारत में गरीबी हटाने पर जोर है। वे गरीबी हटाने का बहुत ही बेहतर प्रयास कर रहे हैं। मोदी ने पहले चाय बेचकर परिवार को आगे बढ़ाया और अब देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा, डिजिटल इंडिया के जरिये भारत को आधुनिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’
जायर एम बोल्सोनारो, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति
पीएम मोदी भगवान हनुमान और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा संजीवनी बूटी
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर एम बोल्सोनारो ने पीएम मोदी की तारीफ के लिए जिन शब्दों को चुना उससे हर भारतीय का सीना गर्व से भर गया। बोल्सोनारो ने मोदी की तुलना भगवान हनुमान से करते हुए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा को संजीवनी बूटी बताया था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा भेजी गई इस हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा से लोगों के प्राण बचेंगे और इस संकट की घड़ी में भारत और ब्राजील मिलकर कामयाब होंगे। प्रधानमंत्री मोदी को भेजे पत्र में राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने लिखा है कि जिस तरह हनुमान जी ने हिमालय से पवित्र दवा (संजीवनी बूटी) लाकर भगवान श्रीराम के भाई लक्ष्मण की जान बचाई थी, उसी तरह भारत और ब्राजील एक साथ मिलकर इस वैश्विक संकट का सामना कर लोगों के प्राण को बचा सकते हैं।
मैरी मिलबेन, अमेरिकी सिंगर
प्रधानमंत्री मोदी एक महान नेता हैं
भारत में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर इस बार अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन को समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। इस मौके पर उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा है कि भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकदम परफैक्ट नेता हैं। प्रधानमंत्री मोदी एक महान नेता हैं। मेरे मन में प्रधानमंत्री के लिए जबरदस्त सम्मान और समर्थन है। मैं वास्तव में मानती हूं कि वह सही नेता हैं, सही दूरदर्शी हैं। भारत के लिए अभी उनको और भी बहुत कुछ करना है।
भारतीय संस्कृत की अद्भुत छवि।
अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन जी ने राष्ट्रगान गाने के बाद मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पैर छुए।
@narendramodi #ModiInUSA #PMModiUSVisit pic.twitter.com/o05QL9EL6Y— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) June 24, 2023
भिक्खु संघसेना, महाबोधि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर के अध्यक्ष
पीएम मोदी एक वैश्विक शांतिदूत के रूप में उभरे
धर्मशाला से प्रारम्भ होकर लेह, लद्दाख के शांति स्तूप पर सम्पूर्ण हुई शांति पद यात्रा के जुलाई 2023 में समापन के अवसर पर महाबोधि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर (एमआईएमसी) के संस्थापक और अध्यक्ष भिक्खु संघसेना ने कहा कि पीएम मोदी एक वैश्विक शांतिदूत के रूप में उभरे हैं। पूरी दुनिया, प्राचीन ज्ञान के साथ दुनिया का नेतृत्व करने के लिए भारत और पीएम मोदी की ओर देख रही है। भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में शांति और सद्भाव फैला रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान शांति-निर्माता के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई है। वे सम्पूर्ण मानवता के लिए निष्पक्ष रूप से चिंतित होते है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, इतिहास रच देते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका की उनकी हालिया ऐतिहासिक राजकीय यात्रा इसका प्रमाण है जहां उन्होंने दोनों देशों के लिए नए रास्ते खोले हैं। दुनिया उन्हें शांति और समृद्धि की ओर ले जाने वाले शांति दूत के रूप में देख रही है।