Home समाचार बाली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद फिर जागा फ्रांस के...

बाली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद फिर जागा फ्रांस के राष्ट्रपति का ‘हिंदी प्रेम’, पढ़ें इमैनुएल मैक्रों का ट्वीट

SHARE

इंडोनेशिया के बाली में आयोजित 17वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत की कूटनीति का जलवा दिखाई दिया। प्रधानमंत्री मोदी आकर्षण का केंद्र रहे। बुधवार को जारी हुए ‘बाली डेक्लेरेशन’ में भी प्रधानमंत्री मोदी की छाप दिखी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की ताबड़तोड़ द्विपक्षीय बैठकें जारी थीं। जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेता बेहद गर्मजोशी से एक दूसरे से मिले। मुलाकात के दौरान रक्षा, परमाणु ऊर्जा, व्यापार और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर दोनों नेताओं ने जोर दिया।

इस मुलाकात के बारे में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्वीट कर जानकारी दी। खास बात यह कि मैक्रों का यह ट्वीट हिंदी में था और साथ में प्रधानमंत्री मोदी की फोटो भी शेयर की गई थी। ट्वीट में इमैनुएल मैक्रों ने लिखा, “प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ, शांति के लिए हम एक ही एजेंडा साझा करते हैं। हम भारत की आगामी जी20 अध्यक्षता के तहत इस पर काम करेंगे।”

सम्मेलन से अलग हुई बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-फ्रांस के निकट संबंध वैश्विक भलाई की शक्ति रखते हैं। दोनों दशों के बीच हुई बातचीत में यूक्रेन संघर्ष और खाद्य तथा ऊर्जा सुरक्षा समेत अन्य विषयों पर इसके प्रभाव पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हमेशा की तरह इमैनुअल मैक्रों के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने रक्षा, परमाणु ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने समेत विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की।’

एक दिन पहले ही जी-20 शिखर सम्मलेन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात की थी। दोनों नेता एक दूसरे से काफी गर्मजोशी से मिले। दोनों नेताओं ने डिनर के दौरान भी मुलाकात की थी। मेजबान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने डिनर होस्ट किया था। यहां ग्रुप-20 के तमाम राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहे। इसके बाद दोनों नेता मैंग्रोव फॉरेस्ट में एक दूसरे बात करते हुए नजर आए थे।

गौरतलब है कि इस शिखर सम्मेलन में भारत को जी-20 की प्रेसिडेंसी मिली। इसका मतलब साफ है कि वर्ल्ड फोरम पर भारत की बात सुनी जा रही है। इससे भी खास बात यह है कि फ्रांस, जर्मनी, जापान, सऊदी अरब और ब्रिटेन अब भारत से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करने के लिए उतावले नजर आ रहे हैं। इस शिखर सम्मेलन में भारत का कद कितना ऊंचा रहा, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अमेरिका ने पहली बार इस समिट के लिए अपने हिंदी बोलने वाले प्रवक्ता जेड तरार को भेजा। तरार पूरी समिट के दौरान कैमरों के सामने नजर आते रहे।

Leave a Reply