Home विचार ‘EPI’ यानि ‘एवरी पर्सन इंपोर्टेंट’ को ट्विटर पर मिला भारी समर्थन

‘EPI’ यानि ‘एवरी पर्सन इंपोर्टेंट’ को ट्विटर पर मिला भारी समर्थन

3905
SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 31वें एपिसोड में देश को संबोधित करते हुए कहा कि न्यू इंडिया में VIP कल्चर की कोई जगह नहीं है। न्यू इंडिया में एवरी पर्सन इज इम्पोंर्टेंट है यानि EPI और इस टर्म ने पूरे देश में एक नई उमंग का संचार कर दिया है।

‘EVERY PERSON IS IMPOROTANT’ यानि EPI
‘हर आदमी अब महत्वपूर्ण है यानि EVERY PERSON IS IMPOROTANT’ मन की बात में प्रधानमंत्री ने एक नए शब्द ‘EPI’ का सृजन कर साफ कर दिया कि न्यू इंडिया में वीआईपी कल्चर की कोई जगह नहीं होगी वहां ‘EVERY PERSON IS IMPOROTANT’, प्रधानमंत्री के इस मैसेज को सोशल मीडिया में हर वर्ग ने चाहे वो राजनेता हो, फिल्मी जगत से हो या फिर पत्रकार सबने सराहा। खुद ही देखिए कि कैसे ट्विटर पर EPI के समर्थन में भावनाओं का ज्वार उमड़ आया।

Leave a Reply