Home समाचार मुस्लिम एक्टर कभी अपने घर्म पर फिल्म क्यों नहीं बनाते- तांडव वेब...

मुस्लिम एक्टर कभी अपने घर्म पर फिल्म क्यों नहीं बनाते- तांडव वेब सीरीज पर दलित नेता मांझी

SHARE

वेब सीरीज तांडव को लेकर दर्शकों में काफी नाराजगी है। तांडव में हिंदू धर्म और दलितों को लेकर आपत्तिजनक बातें की गई हैं। वेब सीरीज में हिंदू धर्म को अपमानित करने की कोशिश की गई है। देखिए वीडियो

सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि तांडव में जानबूझकर ऐसा कंटेंट डाला गया है जिससे जातिगत हिंसा को बढ़ावा मिले। देखिए वीडियो- 

तांडव को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए दलित नेता हरी मांझी ने ट्वीट कर कहा कि मुस्लिम फिल्मकार कभी हलाला और बुर्का प्रथा पर फिल्म क्यों नहीं बनाते। आखिर बार-बार हिन्दू आस्था का मजाक क्यों उड़ाते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे मेरे एक जानने वाले ने बताया की “तांडव” करके कोई वेबसिरीज़ है जिसमें हिंदुओं को आपस में लड़ाने का काम किया है। ये सैफ़ अली खान और अन्य मुस्लिम ऐक्टर कभी अपने धर्म पर क्यूँ नहीं फ़िल्म बनाते,मै देता हूँ स्क्रिप्ट… सिया-सुन्नी, सुन्नत, ट्रिपल तलाक़, हलाला, बुर्का प्रथा’

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा, ‘ये अली अब्बास, सैफ अली खान, आरिफ, जीशान को अपने खुद के धर्म से इतनी नफरत क्यो हैं। बचपन से जिस धर्म का पालन कर रहे हो कभी उस पर भी बनाओ फ़िल्म, बनाओ ना भाई जान।’

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर कहा है कि ताण्डव’ वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।

Leave a Reply