Home समाचार देश में कोरोना रिकवरी दर पहुंची 96.59 प्रतिशत पर, ठीक हुए मरीजों...

देश में कोरोना रिकवरी दर पहुंची 96.59 प्रतिशत पर, ठीक हुए मरीजों की संख्‍या एक्टिव मामलों की तुलना में बढ़कर हुई एक करोड़ से अधिक

SHARE

कोरोना महामारी को लेकर देश के लिए एक अच्छी खबर है। कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या एक्टिव मामलों की तुलना में बढ़कर एक करोड़ से अधिक हो गई है। ठीक हुए मरीजों की कुल संख्‍या 1,02,11,342 हो गई है, जबकि देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या 2,08,012 है। इन दोनों के बीच अंतर लगातार बढ़कर 1,00,03,330 हो गया है।

इसके साथ ही देश में रिकवरी दर 96.59 प्रतिशत के स्‍तर पर पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,457 मरीज ठीक हुए हैं। 71.70 प्रतिशत ठीक हुए नये मरीज 7 राज्‍यों के हैं।

देश में करीब 8 महीनों के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान 150 से कम 145 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। रविवार को 15 राज्‍यों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। जबकि 13 राज्‍यों में 1 से 5 मौत हुई और 4 राज्‍यों में 5 से 10 दैनिक मौत होने की जानकारी मिली है।

कोरोना के 76.17 प्रतिशत नये मामले 6 राज्‍यों से हैं। रविवार को केरल में सबसे अधिक संख्‍या में 5005 नये मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि महाराष्‍ट्र में 3,081 नये मामले दर्ज हुए हैं।

पिछले 24 घंटों में मौत के कुल 83.45 प्रतिशत मामले 7 राज्‍यों से हैं। महाराष्‍ट्र में 50 लोगों की मौत हुई है, जबकि केरल में 21 मौत के नये मामले सामने आए हैं।

कोरोना संबंधी तकनीकी सवाल technicalquery.covid19@gov.in और अन्‍य सवाल ncov2019@gov.in और @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं। कोरोना से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्‍तर जानने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: +91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। कोरोना पर राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची इस तरह है-

Leave a Reply