Home समाचार ‘पुष्पा’ स्टाइल में कांग्रेस ने की राहुल को फायर बनाने की कोशिश,...

‘पुष्पा’ स्टाइल में कांग्रेस ने की राहुल को फायर बनाने की कोशिश, यूजर्स ने ट्रोल कर बना दिया FOOL

SHARE

कांग्रेस के सीनियर लीडर पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी को राजनीति में लॉंच करने के लगातार कोशिश करते रहते हैं। लेकिन उनकी किस्मत ऐसी है कि हर बार उनकी फिल्म फ्लॉप हो जाती है। ब्रिटेन में देश को बदनाम करने को लेकर माफी की मांग के बीच कांग्रेस ने एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी को साउथ की फिल्म पुष्पा की तरह लॉंच करते हुए ट्वीट किया कि ‘सावरकर समझा क्या… नाम- राहुल गांधी है’।

कांग्रेस के यह ट्वीट करते ही यूजर्स सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दौड़ाने लगे। लोग यह कहकर कि विदेश में देश का अपमान करने वाले राहुल सावरकर हो भी नहीं सकते। यूजर्स यह कहकर राहुल गांधी को ट्रोल करने लगे कि आप तो सौ बार भी जन्म लोगे तब भी वीर सावरकर नहीं बन सकते हो। जब आपके परनाना जेलों के नाम से काँपते थे तब वीर सावरकर ने काला पानी की कठोरतम सजा देश के लिए काटी थी। आप भी देखिए लोग किस तरह से राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं।

Leave a Reply