Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी और पीएम किशिदा के बीच द्विपक्षीय वार्ता, हुए कई अहम...

प्रधानमंत्री मोदी और पीएम किशिदा के बीच द्विपक्षीय वार्ता, हुए कई अहम समझौते

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 20 मार्च को नई दिल्ली में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ आपसी बातचीत की। इस दौरान दोनों देशों के बीच क्रिटिकल टेक्नोलॉजी, डिजिटल समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इसके साथ ही लॉजिस्टिक, फूड प्रोसेसिंग, स्टील, एमएसएमई जैसे क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। प्रतिनिधि स्तरीय बातचीत के बाद अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बैठक का मकसद ग्लोबल साउथ आवाज को समर्थन देना और भारत-जापान संबंधों को मजबूत करना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज की हमारी मुलाकात एक और कारण से भी विशेष है। इस साल भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है, और जापान G7 की। और इसलिए, अपनी अपनी प्राथमिकताओं और हितों पर साथ मिलकर काम करने का यह उत्तम अवसर है। आज मैंने प्रधानमंत्री किशिदा को भारत की G20 अध्यक्षता की प्राथमिकताओं के बारे में बताया। हमारी G20 अध्यक्षता का एक महत्वपूर्ण स्तम्भ ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को आवाज देना है। “वसुधैव कुटुम्बकम” को मानने वाली संस्कृति सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है, और इसीलिए हमने यह पहल ली है।’

जापान के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के बाद संयुक्त प्रेस संवाद में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी हमारे साझा लोकतान्त्रिक मूल्यों, और अंतर-राष्ट्रीय पटल पर कानून के शासन के सम्मान पर आधारित है। इस साझेदारी को मजबूत बनाना हमारे दोनों देशों के लिए तो महत्वपूर्ण है ही, इस से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शान्ति, समृद्धि और स्थिरता को भी बढ़ावा मिलता है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज हमारी बातचीत में, हमने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। हमने रक्षा उपकरण और टेक्नोलॉजी सहयोग, व्यापार, स्वास्थ्य, और डिजिटल साझेदारी पर विचारों का आदान-प्रदान किया। सेमीकंडक्टर और अन्य क्रिटिकल टेक्नोलॉजी में विश्वस्त सप्लाई चेन के महत्व पर भी हमारे बीच सार्थक चर्चा हुई। पिछले साल, हमने अगले 5 वर्षों में भारत में 5 ट्रिलियन येन, यानि तीन लाख बीस हजार करोड़ रूपए, के जापानी निवेश का लक्ष्य तय किया था। यह संतोष का विषय है, कि इस दिशा में अच्छी प्रगति हुई है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दोनों देशों ने लॉजिस्टिक्स, खाद्य प्रसंस्करण मसलों और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग पर ध्यान केन्द्रित किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच विचार-विमर्श और परामर्श का सिलसिला जारी रहेगा और भारत-जापान संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे। भारत और जापान के बीच पर्यटन आदान-प्रदान वर्ष 2023 का विषय ‘कनेक्टिंग द हिमालयाज़ विद माउंट फ़ूजी’ है।’

Leave a Reply