Home कोरोना वायरस कोरोना संकट को लेकर गंभीर नहीं कांग्रेस, राजस्थान में पार्टी विधायक ने...

कोरोना संकट को लेकर गंभीर नहीं कांग्रेस, राजस्थान में पार्टी विधायक ने की शराब की दुकानें खोलने की मांग

SHARE

पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर करोड़ों देशवासी लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अपनी मौज-मस्ती की पड़ी है। राजस्थान में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा ढाई हजार के पार पहुंच चुका है, 60 के करीब लोग मर चुके हैं, लेकिन राज्य की सत्ता में बैठी कांग्रेस पार्टी के विधायकों को इससे कोई मतलब नहीं है।

सांगोद क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राज्य में शराब के ठेके और दुकाने खोलने की मांग की। सीएम को लिखे पत्र में विधायक के बेतुका तर्क देते हुए लिखा कि शराब के सेवन से ही कोरोना थमेगा, इसलिए शराब के ठेके खोले जाएं। उनका तर्क है कि जब एल्कोहक युक्त सैनेटाइजर से हाथ का कोरोना खत्म हो जाता है, तो शराब पीने से गले का कोरोना खत्म हो जाएगा। उन्होंने लिखा कि हाथ से बनी शराब पीकर जान गंवाने से तो अच्छा है कि शराब की दुकानें खोली जाएं। सरकार शराब की दुकानें खोल दे। इससे शराब पीने वालों को शराब मिलेगी और सरकार को राजस्व भी मिलेगा।

कोरोना संकट काल में कांग्रेस विधायक की इस अजीबोगरीब मांग को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला है।

Leave a Reply