कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्रोल हो गए। कोरोना वायरस को लेकर मोदी सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। सरकार की प्राथमिकता देशवासियों को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाना और जरूरतमंद लोगों को आवश्यक वस्तुएं एवं सेवाएं उपलब्ध कराना है। देशभर में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन हर बात में राजनीति निकाल लेने वाले राहुल गांधी कोरोना वायरस को लेकर भारतीयों को डराने में जुटे हुए हैं। राहुल गांधी ने ट्विटर पर कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत और अर्थव्यवस्था का एक ग्राफ शेयर किया है। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह लॉकडाउन साबित करता है कि सिर्फ एक चीज अज्ञानता से ज्यादा खतरनाक है और वह है अहंकार। इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
This lock down proves that:
“The only thing more dangerous than ignorance is arrogance.”
Albert Einstein pic.twitter.com/XkykIxsYKI— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 15, 2020
दुनिया भारत की तारीफ कर रही है,
लेकिन पप्पू ट्यूबलाइट भारत की निंदा करने में लगे हैं।कांग्रेस शासित राज्य के किसी मुख्यमंत्री ने,ना तो लाॅकडाउन का विरोध किया,ना ही फेल बताया बल्कि मीटिंग मे प्रधानमंत्री जी से लाॅकडाउन बढ़ाने को कहा।
लेकिन पप्पू ट्यूबलाइट का अपना अलग ही राग है। pic.twitter.com/K29dtpCdNy
— ?? SUDIP YADAV ?? (@sudip_ind) June 15, 2020
कभी कहते हो Lockdown समय से नही हुआ,कभी कहते हो Lockdown से कोई फायदा नही हुआ,कभी कहते हो कि Lockdown बहुत खतरनाक है,,आखिर कहना क्या चाहते हो,,
— शिवमिश्रा”श्रीपरशुरामभक्त #BePositive(Fromगोरखपुर) (@ShivMishra123) June 15, 2020
देश में करोना से संक्रमित राज्यो में महाराष्ट्र,तमिलनाडु,राजस्थान,दिल्ली है ये सारे कांग्रेस शासित और साथी लोगो का शासन है देश के 85%संक्रमित यहां से ही है कांग्रेस सरकारों ने काम क्यों नहीं किया देश में संक्रमण क्यों फैलाया !राहुल गांधी जवाब दे वहा इंसान नहीं रहते है या ध्यान दो
— Ambedkar wadi (dalit youth) (@Buddhistyouth3) June 15, 2020
Like Maharashtra responsible for 30% of India’s cases
But it does not matter to you because you said we only support the Govt…. Please give up your 12 ministries then too
— Rajnikant (@r5507394) June 15, 2020
Congress leaders talk about Covid Cases & deaths in India & criticize Modi for it .
But when someone reminds them that most no of cases and deaths are from a Congress ruled state , then they will block that person .Long live hypocrisy .
Rajyo se he Desh banta hai .
— ?? Bhau ka Fan (@BhauKaFan) June 15, 2020
भारत में पहले जमातियो ने कोराना वाइरस फैलाया फिर
रही सही कसर कोंग्रेस ने मजदूरों को भड़काकर पूरी कर दी,— ठाकुर साहब TPN ? (@NSRATHORE111) June 15, 2020
राहुल के इस ट्वीट के साथ ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
ज्ञान अपने पास रखो ओर आराम करो मोदी जी सब ठीक कर लेंगे
— Vishwas Sharma (@vishwassharma82) June 15, 2020
If someone had said same to Indira Gandhi:
ना एमरजेंसी लगती
ना लोकतंत्र की लंका लगती
ना संजय नसबंदी करवाता
ना जैरनैल पैदा होता राजनीति में
ना सेना अमृतसर घुसती
ना 1984 नरसंहार होता— ?( हिन्दू )? (@sanatani108hind) June 15, 2020
राहुल गांधी सिर्फ नकारात्मकता फैलाते हैं
राहुल गांधी देश के इकलौते ऐसे नेता हैं, जो हर चीज को खारिज करते हैं, लेकिन जिनके पास कोई समाधान नहीं है। राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन चीजों को खारिज करते हैं, जिसके लिए देश-दुनिया में भारत की जय-जयकार होती है। आइए उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस के झूठ और फरेब का सामने रखते हैं
राहुल गांधी का झूठ नंबर 1
राहुल गांधी ने कहा – लॉकडाउन का मकसद फेल हो गया।
सच्चाई – रिपोर्ट से साफ है कि अगर लॉकडाउन नहीं हुआ होता, तो आज कोरोना पीड़ितों की संख्या 14 लाख से 29 लाख के बीच हो सकती थी। कोरोना से मौत की आंकड़ा भी 37 हजार से 78 हजार के बीच हो सकती थी।
राहुल गांधी का झूठ नंबर – 2
राहुल गांधी बस अपने काम की चीज देखते हैं… बाकी चीजें छोड़ देते हैं। ये दोगलापन उस समय से है जब उनकी केंद्र में सरकार थी। उस समय मनमोहन सरकार ने फैसला लिया और सदन के बाहर आकर राहुल गांधी ने फैसले की उस कॉपी को फाड़ दिया था।
अगर उनके हिसाब से लॉकडाउन गलत है तो फिर उनकी ही राज्य सरकारें केंद्र सरकार के निर्णय से पहले क्यों लॉकडाउन बढ़ा रही हैं। केंद्र सरकार के निर्णय से पहले कांग्रेस शासित पंजाब और महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय किया।
राहुल का झूठ नंबर – 3
राहुल गांधी से सवाल किया गया कि महाराष्ट्र में देश के कुल संक्रमितों का एक तिहाई से बड़ा हिस्सा है। वे महाराष्ट्र के लिए कुछ प्रभावी काम क्यों नहीं करते। इस पर राहुल गांधी ने कहा महाराष्ट्र में वे निर्णायक भूमिका में नहीं हैं। तो सवाल ये है कि आखिर वो महाराष्ट्र में सरकार से बाहर क्यों नहीं हो जाते। यही नहीं अगर वे प्रभावी भूमिका में नहीं हैं तो सिर्फ सोनिया का ओरिजिनल नाम लेने पर देश के सबसे बड़े पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ पूरी सरकार कैसे काम करने लगी?
राहुल गांधी का झूठ नंबर – 4
राहुल गांधी ने अब लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट देने पर आलोचना की है। सच्चाई ये है कि राहुल गांधी ने ही पहले कहा था कि लॉकडाउन से कोई फायदा नहीं होने वाला है और लॉकडाउन लगाए जाने का विरोध किया था।