Home समाचार कांग्रेस को अब जनता से नफरत! कर्नाटक के मंत्री ने कहा- मोदी-मोदी...

कांग्रेस को अब जनता से नफरत! कर्नाटक के मंत्री ने कहा- मोदी-मोदी करने वाले युवाओं को थप्पड़ लगाओ

SHARE

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के साथ ही कांग्रेस और इंडी अलायंस में हताशा बढ़ने लगी है। कुछ समय पहले कांग्रेस को तीन राज्यों में पराजय का सामना करना पड़ा। राजस्थान, छत्तीसगढ़ उसके हाथ से निकल गए। बिहार में इंडी अलायंस की जगह एनडीए की सरकार बन गई। राहुल गांधी की भारत जोड़ों और न्याय यात्रा पूरी तरह फ्लॉप रही। इस निराशा में कांग्रेस और इंडी अलायंस के नेता भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करते करते देश हित के विरुद्ध चले जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता देखकर कांग्रेसी नेता हार की हताशा और निराशा में डूबे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान तो जगजाहिर है। अब वे जनता-जनार्दन को भी धमकाने लगे हैं। कर्नाटक में कांग्रेस के मंत्री शिवराज एस तंगदागी ने विवादित बयान दिया है। तंगदागी ने कहा कि जो युवा या छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं, उन्हें थप्पड़ मारा जाना चाहिए।

मोदी-मोदी का नारा लगाने वाले को थप्पड़ मारना चाहिए
कर्नाटक के कोप्पल में चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता शिवराज एस तंगदागी ने एक जनसभा में कहा कि पीएम मोदी ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था। क्या उन्होंने दी? उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी रैली में जो युवा ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाते हैं, उन्हें थप्पड़ मारना चाहिए।

कांग्रेस लोकसभा चुनावों में संभावित हार से हताशः सीटी रवि
तंगदागी के इस बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कांग्रेस की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनावों में संभावित हार से हताश है। उन्होंने मंत्री के बयान को निंदनीय करार दिया।

भाजपा समर्थक राक्षस प्रवृत्ति केः सुरजेवाला
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 13 अगस्त 2023 को हरियाणा के कैथल की जनसभा में विवादित बयान दिया। सुरजेवाला ने भाजपा को वोट देने वाले और भाजपा समर्थकों को राक्षस प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया है। उन्होंने कहा कि मैं महाभारत की इस धरती से उनको श्राप देता हूं।

हमारी सरकार आई तो भूखा मार देंगेः कांग्रेस नेता
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान सागर जिले की रहली के नई मंडी प्रांगण में कांग्रेस नेता जीवन पटेल ने रहली से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के पक्ष में जनसभा को संबोधित 5 नवंबर 2023 को संबोधित किया। इस दौरान जीवन पटेल के बिगड़े बोल सामने आए। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं को मंच से खुली धमकी दी और कहा कि अगर कांग्रेस की वोट प्रभावित हुई तो तुम्हारी घरों में चूल्हा जलना बंद कर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत सचिव, जनपद पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिसकर्मी को मंच से खुली धमकी दी और कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो हम भूखा मार देंगे।

मेरा विरोध करोगे तो कुचल दूंगाः केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान जनता को खुलेआम धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर मेरे खिलाफ विरोध करोगे तो मैं कुचल दूंगा। और गुजरात वालों जो कर सकते हो, मेरा बिगाड़ सकते हो तो बिगाड़ लो।

टीएमसी नहीं जीती तो कोई सेवा नहीं मिलेगी
इसी तरह पश्चिम बंगाल में बिष्णुपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवार सुजाता मंडल ने वहां की जनता को सरेआम धमकी दी कि अगर टीएमसी नहीं जीती तो स्थानीय लोगों को कोई सेवा नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि मीडिया देखे तो भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह साफ कह रही हैं कि अगर टीएमसी को बढ़त नहीं मिली तो समस्याएं सुनने कोई नहीं आएगा।

टीएमसी को वोट नहीं दिया तो हाथ-पैर काट देंगेः टीएमसी नेता 
पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार में किस तरह गुंडागर्दी चल रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि तृणमूल कांग्रेस के नेता जटिलेश्वर मंडल ने सार्वजनिक मंच से जनता को धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमने टीएमसी के खिलाफ वोट किया तो तुम्हारे हाथ काट दिए जाएंगे, तुम्हारी हड्डियां तोड़ देंगे। सेंट्रल फोर्स तो चुनाव के बाद चली जायेगी, उसके बाद भागकर कहां जाओगे?कोई बचाने नहीं आएगा तुम्हें। इस बयान से समझ सकते हैं पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार में किस तरह गुंडाराज है। टीएमसी को वोट न देने के परिणाम पिछले कुछ वर्षो में देखने को मिले हैं, जब टीएमसी को वोट न देने वालों के घर जला दिये गए, तोड़फोड़ की गई, लोगों को बुरी तरह मारा पीटा गया, हत्यायें भी हुई, टीएमसी के गुण्डे चुनाव के समय हर गली मुहल्ले में घूमकर लोगों को चेतावनी देते हैं उन्हे डराते-धमकाते हैं।

इंडी अलायंस को जनता चुनाव में सबक सिखाएगी
कांग्रेस और इंडी अलायंस के नेताओं के इन बयानों से समझ सकते हैं कि वे हार की हताशा में अपना मानसिक संतुलन भी खोते जा रहे हैं। जिस जनता-जनार्दन को पीएम मोदी को नमन करते हैं। लोकतंत्र में जिसे सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है उसी जनता को ये अब धमकाने लगे हैं। इससे अब यह और साफ हो गया है कि जनता उन्हें इसके लिए चुनाव में जरूर सबक सिखाएगी।

Leave a Reply