लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के साथ ही कांग्रेस और इंडी अलायंस में हताशा बढ़ने लगी है। कुछ समय पहले कांग्रेस को तीन राज्यों में पराजय का सामना करना पड़ा। राजस्थान, छत्तीसगढ़ उसके हाथ से निकल गए। बिहार में इंडी अलायंस की जगह एनडीए की सरकार बन गई। राहुल गांधी की भारत जोड़ों और न्याय यात्रा पूरी तरह फ्लॉप रही। इस निराशा में कांग्रेस और इंडी अलायंस के नेता भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करते करते देश हित के विरुद्ध चले जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता देखकर कांग्रेसी नेता हार की हताशा और निराशा में डूबे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान तो जगजाहिर है। अब वे जनता-जनार्दन को भी धमकाने लगे हैं। कर्नाटक में कांग्रेस के मंत्री शिवराज एस तंगदागी ने विवादित बयान दिया है। तंगदागी ने कहा कि जो युवा या छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं, उन्हें थप्पड़ मारा जाना चाहिए।
मोदी-मोदी का नारा लगाने वाले को थप्पड़ मारना चाहिए
कर्नाटक के कोप्पल में चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता शिवराज एस तंगदागी ने एक जनसभा में कहा कि पीएम मोदी ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था। क्या उन्होंने दी? उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी रैली में जो युवा ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाते हैं, उन्हें थप्पड़ मारना चाहिए।
#WATCH | Karnataka: During the election campaign in Koppal, Karnataka Minister and Congress leader Shivaraj S Tangadagi says, “Two crore jobs PM Modi promised. Did he give it? They should be ashamed. Those youth supporters of his who chant ‘Modi Modi’, can slap them. They have… pic.twitter.com/1MAmbkUt32
— ANI (@ANI) March 25, 2024
कांग्रेस लोकसभा चुनावों में संभावित हार से हताशः सीटी रवि
तंगदागी के इस बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कांग्रेस की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनावों में संभावित हार से हताश है। उन्होंने मंत्री के बयान को निंदनीय करार दिया।
Realising that CONgress is going to lose the upcoming Lok Sabha elections very badly, CONgis are stooping to new lows.
And they call PM Modi a dictator ! https://t.co/1P7LmFyGgF
— C T Ravi 🇮🇳 ಸಿ ಟಿ ರವಿ (Modi Ka Parivar) (@CTRavi_BJP) March 25, 2024
भाजपा समर्थक राक्षस प्रवृत्ति केः सुरजेवाला
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 13 अगस्त 2023 को हरियाणा के कैथल की जनसभा में विवादित बयान दिया। सुरजेवाला ने भाजपा को वोट देने वाले और भाजपा समर्थकों को राक्षस प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया है। उन्होंने कहा कि मैं महाभारत की इस धरती से उनको श्राप देता हूं।
राक्षस हो तुम लोग,
भारतीय जनता पार्टी को वोट देता है और भारतीय जनता पार्टी का जो समर्थक है वो राक्षसी प्रवत्ति का ब्यक्ति है।
मैं महाभारत की इस धरती से श्राप देता हूँ : रणदीप सुरजेवाला नेता कांग्रेसक्या ख्याल है आपका नेताजी के बारे में ? pic.twitter.com/TRi3VtkMVh
— VINI💞 (@Vini__007) March 6, 2024
हमारी सरकार आई तो भूखा मार देंगेः कांग्रेस नेता
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान सागर जिले की रहली के नई मंडी प्रांगण में कांग्रेस नेता जीवन पटेल ने रहली से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के पक्ष में जनसभा को संबोधित 5 नवंबर 2023 को संबोधित किया। इस दौरान जीवन पटेल के बिगड़े बोल सामने आए। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं को मंच से खुली धमकी दी और कहा कि अगर कांग्रेस की वोट प्रभावित हुई तो तुम्हारी घरों में चूल्हा जलना बंद कर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत सचिव, जनपद पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिसकर्मी को मंच से खुली धमकी दी और कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो हम भूखा मार देंगे।
कॉंग्रेस के नेता दे रहे हैं जनता को धमकी. उन्हें पता होना चाहिए कि जनता जनार्दन होती है…. धमकियों से डर कर नहीं काम देखकर वोट देती है
जय भाजपा तय भाजपा 🚩@INCMP@OfficeOfKNath pic.twitter.com/u5GEp5gJtS— सलोनी (@Imjytk) November 5, 2023
जीवन पटेल, कांग्रेस के नेता ने दी जनता को खुल्ली धमकी । pic.twitter.com/S9gvq2yklU
— Sandeep Singh 🇮🇳 (मोदी का परिवार) (@sandeepfromvns) November 16, 2023
मेरा विरोध करोगे तो कुचल दूंगाः केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान जनता को खुलेआम धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर मेरे खिलाफ विरोध करोगे तो मैं कुचल दूंगा। और गुजरात वालों जो कर सकते हो, मेरा बिगाड़ सकते हो तो बिगाड़ लो।
गुजरात वालो सुन लो गुंडा की गुंडागर्दी बयान…@ArvindKejriwal कुचलने की बात कर रहा है…
और पंजाब के भी जनता ऐसे धमकी देने वाले नेता को मत चुनना..!#सावधान_पंजाब @AamAadmiParty @narendramodi @AmitShah @BJP4Punjab @BJP4Gujarat pic.twitter.com/0I1jEoD6D0
— 𝐃𝐨𝐦𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫 𝐒𝐚𝐡𝐮 🇮🇳 (@sonu_hindu07) June 29, 2021
टीएमसी नहीं जीती तो कोई सेवा नहीं मिलेगी
इसी तरह पश्चिम बंगाल में बिष्णुपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवार सुजाता मंडल ने वहां की जनता को सरेआम धमकी दी कि अगर टीएमसी नहीं जीती तो स्थानीय लोगों को कोई सेवा नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि मीडिया देखे तो भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह साफ कह रही हैं कि अगर टीएमसी को बढ़त नहीं मिली तो समस्याएं सुनने कोई नहीं आएगा।
बिष्णुपुर लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल ने वहाँ की जनता को सरेआम धमकी दी कि, अगर टीएमसी नहीं जीती तो स्थानीय लोगों को कोई सेवा नहीं मिलेगी।
उसने कहा, मीडिया देखे तो भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ता, वह साफ कह रही हैं कि अगर टीएमसी को बढ़त नहीं मिली तो समस्याएं सुनने कोई… pic.twitter.com/SrlkwApaQp— Madhavi Agarwal (@madhavi_agarwal) March 21, 2024
टीएमसी को वोट नहीं दिया तो हाथ-पैर काट देंगेः टीएमसी नेता
पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार में किस तरह गुंडागर्दी चल रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि तृणमूल कांग्रेस के नेता जटिलेश्वर मंडल ने सार्वजनिक मंच से जनता को धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमने टीएमसी के खिलाफ वोट किया तो तुम्हारे हाथ काट दिए जाएंगे, तुम्हारी हड्डियां तोड़ देंगे। सेंट्रल फोर्स तो चुनाव के बाद चली जायेगी, उसके बाद भागकर कहां जाओगे?कोई बचाने नहीं आएगा तुम्हें। इस बयान से समझ सकते हैं पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार में किस तरह गुंडाराज है। टीएमसी को वोट न देने के परिणाम पिछले कुछ वर्षो में देखने को मिले हैं, जब टीएमसी को वोट न देने वालों के घर जला दिये गए, तोड़फोड़ की गई, लोगों को बुरी तरह मारा पीटा गया, हत्यायें भी हुई, टीएमसी के गुण्डे चुनाव के समय हर गली मुहल्ले में घूमकर लोगों को चेतावनी देते हैं उन्हे डराते-धमकाते हैं।
टीएमसी नेता डायरेक्ट जनता को धमकी दे रहा है अगर भाजपा को वोट दिया तो हाथ पेर तोड़ देंगे pic.twitter.com/sEWOyGV3qc
— Nathani Patidar (@NathaniPatidar) March 1, 2024
इंडी अलायंस को जनता चुनाव में सबक सिखाएगी
कांग्रेस और इंडी अलायंस के नेताओं के इन बयानों से समझ सकते हैं कि वे हार की हताशा में अपना मानसिक संतुलन भी खोते जा रहे हैं। जिस जनता-जनार्दन को पीएम मोदी को नमन करते हैं। लोकतंत्र में जिसे सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है उसी जनता को ये अब धमकाने लगे हैं। इससे अब यह और साफ हो गया है कि जनता उन्हें इसके लिए चुनाव में जरूर सबक सिखाएगी।