देश में तनाव के हालात हैं और दुश्मन का मुकाबला करने के लिए एकजुटता की जरूरत है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरोध में अंधी हो चुकी कांग्रेस पार्टी ऐसे नजुक मौके पर खुलकर देश के विरोध में उतर आई है। एक तरफ पूरा भारत वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रहा है, वहीं कांग्रेस पार्टी इसका पूरा श्रेय अपने पाकिस्तानी आका इमरान खान को दे रही है।
@ImranKhanPTI Every noble act makes a way for itself… your goodwill gesture is ‘a cup of joy’ for a billion people, a nation rejoices…
I am overjoyed for his parents and loved ones.— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) 28 February 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खासमखास और पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अभिनंदन को रिहाई के लिए इमरान खान को दिल से शुक्रिया कहा है। इतना ही नहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने तो यहां तक कह दिया है कि अभिनंदन की सकुशल भारत वापसी सिद्धू के प्रयासों की वजह से हुई है।
#WelcomeHomeAbhinandan – Thanks to genuine efforts of @sherryontopp and the goodwill gesture from @ImranKhanPTI. Yes, courage is contagious and I hope peace will ensue on both sides of the border. pic.twitter.com/S3g2pC7TvH
— Oommen Chandy (@Oommen_Chandy) 1 March 2019
Humbled Sir, my courage has multiplied manifold…
Your words give me the strength to walk the path of truth fearlessly and inspire me never to compromise with moral values! @Oommen_Chandy ??उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है,
जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है| https://t.co/XoRkGNE1VD— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) 1 March 2019
कांग्रेस नेता ही नहीं कांग्रेस परस्त पत्रकार भी इस मुद्दे पर भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के पीछे खड़े होने के बजाय इमरान खान के कसीदे पढ़ने में लगे हैं। राजदीप सरदेसाई, सागरिका घोष, बरखा दत्त, राणा अयूब, शोभा डे, विक्रम चंद्रा जैसे कांग्रेस और पाक परस्त पत्रकार पाकिस्तानी मीडिया चैलनों में हीरो बने हुए हैं। पाकिस्तानी चैनलों में अभिनंदन की रिकॉर्ड 60 घंटे में हुई रिहाई के लिए इन बेशर्म पत्रकारों द्वारा इमरान खान की तारीफ करने वाली खबरें छाई हुईं हैं।
गौरतलब है कि आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति की कायल है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सैनिक की इतने कम समय में सकुशल वतन वापसी हुई है। लेकिन ऐसे नाजुक वक्त में भी कांग्रेस पार्टी और उसके टुकड़ों पर पलने वाले पत्रकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। और मोदी विरोध में भारत को ही नीचा दिखाने में लगे हुए हैं।