बीजेपी ने विपक्ष के इंडी अलाइंस को घमंडिया गठबंधन का सही नाम ही दिया है। घमंड में चूर इस अलाइंस में शामिल पार्टियों के नेता कभी सनातन के सर्वनाश की कामना करते हैं तो कभी हिंदुत्व का अपमान करते हैं। कभी देश के प्रधानमंत्री तक के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो राजस्थान में जनता-जनार्दन की इज्जत उछाली जा रही है। राजस्थान में आन-बान और शान की प्रतीक पगड़ी को पैरों तले रौंदा जा रहा है। वह पगड़ी भी उस गरीब अन्नदाता की है, जो दिनभर मेहनत करके, पसीना बहाकर दूसरों का पेट भरने के लिए खाद्घान्न उपजाता है। राजस्थान कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का यह कारनामा कोई पहला नहीं है, इससे पहले भी वो विवादों में रहे हैं। लेकिन इस पर आलाकमान द्वारा कोई कार्रवाई न करने से उनके हौंसले बढ़े हुए हैं।
बेगूं विधायक पुलिस उप निरीक्षक को फोन पर दे चुके हैं जमकर गालियां
अपने रूखे व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले बेगूं से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के अपने व्यवहार को लेकर शिकायतें मिलती रही है। बेगूं विधायक ने पिछले साल तत्कालीन भैसरोडगढ़ थाना अधिकारी संजय गुर्जर को एक मामले में फोन कर जमकर गालियां दी थीं। इसको लेकर उप निरीक्षक संजय गुर्जर ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। तत्कालीन थानाधिकारी ने आरोप लगाया था कि बेगूं विधायक अवैध रूप से काम करवाते हैं। उनका काम पूरा नहीं होने पर इसी तरह से अधिकारियों को गाली देते हैं। हालांकि इस मामले में साल 2023 में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने इंस्पेक्टर और पुलिस जांच को गलत ठहराते हुए विधायक के खिलाफ समन को खारिज कर दिया था।
राजस्थान के कांग्रेस विधायक द्वारा राजस्थान की आन-बान-शान ‘पगड़ी’ को इस तरह लात मारकर फेंकना और बुजुर्ग व्यक्ति को इस तरह दुत्कारना कांग्रेस पार्टी के संस्कार और संस्कृति को दर्शाता है।
राहुल गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान’ की यही असलियत भी है, ‘ना तो जनता का सम्मान और ना ही… pic.twitter.com/sVKAG75j5e
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 17, 2023
फरियाद लेकर आए अन्नदाता की पगड़ी को बिधूड़ी ने लात मारकर उछाल दिया
अब बिधूड़ी से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। इसमें विधायक ने एक किसान की इज्जत को उछला है। हालांकि यह वीडियो साल 2021 का बताया जा रहा है, लेकिन अब सामने आया है। इस मामले पर बिधूड़ी का अब तक रिएक्शन नहीं आया है। अपनी कोई मांग लेकर विधायक के पास आए किसान की पगड़ी को बिधूड़ी ने लात मारकर उछाल दिया और गाली गलौज भी की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में विधायक बिधूड़ी किसान की पगड़ी को लात मारते हुए दिख रहे हैं। साथ ही गाली गलौज भी कर रहे हैं। पूर्व में भी तत्कालीन पारसोली थानाधिकारी को गाली देते हुए ऑडियो वायरल हुआ था। अब किसान की पगड़ी को लात मारते हुए वीडियो वायरल होने से विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती है।
किसान के पैरों में बैठते ही आग बबूला होकर बिना बात सुने दी गाली-गलौज
सोशल मीडिया कथित वीडियो सोमवार रात से ही तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बेगूं विधानसभा क्षेत्र में मेनाल के एक गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक किसान कोई आस (काम) लेकर विधायक बिधूड़ी के पास पहुंचा था। सीढ़ियों से नीचे उतर कर आए विधायक को किसान ने झुक कर प्रणाम किया और नीचे बैठ कर कुछ कहते हुए अपनी पगड़ी विधायक के पैरों में रख दी। इससे विधायक आग बबूला हो गए और पगड़ी को लात मारकर उछाल दी और दूर फेंक दी। किसान को भला बुरा कहते हुए विधायक गेस्ट हाउस से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। इनके पीछे-पीछे विधायक के समर्थक भी निकल गए। किसान वहीं खड़ा रह कर अपनी पगड़ी को उठाते हुए दिखाई दिया। वीडियो देखने से स्पष्ट हो रहा है कि विधायक बिधूड़ी ने किसान की पूरी बात भी नहीं सुनी और उसके पैरों में बैठते ही आग बबूला होकर पगड़ी को लात मार दी। यह वीडियो तेजी से चित्तौड़गढ़ जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद कहीं ना कहीं एक बार फिर से विधायक के व्यवहार की निंदा हो रही है।
सीएम गहलोत अपने मंत्री के जेल जाने के डर से नहीं कराते सीबीआई जांच
बेगूं से विधायक और कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का विवादित वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि बिधूड़ी ने बेटे की नौकरी की गुहार लेकर आए बुजुर्ग की पगड़ी को लात मारकर उछाल दिया। बिधूड़ी चित्तौड़ जिले की बेगूं विधानसभा से विधायक हैं। वे अपने बयानों के चलते अकसर विवादों में भी घिरे हैं। यहां तक कि उन्होंने करीब सालभर पहले सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा था कि सीएम गहलोत अपने मंत्री के जेल जाने से डरते हैं, इस कारण रीट की CBI जांच नहीं करा रहे। बेगूं विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चित्तौड़गढ़ दौरे के दौरान भी उनसे हमेशा दूरी बनाए रखते हैं। बिधूड़ी मुख्यमंत्री के किसी भी दौरे में कभी शामिल नहीं हुए।
गरीब आदमी की पगङी को ठोकर मारना कांग्रेसी अपनी शान समझते हैं। pic.twitter.com/ikmNymmvxB
— Murlidhar Joshi (@Murlidh0736838) October 17, 2023
मेवाड़ में पगड़ी बहुत है सम्मान, पगड़ी उछालना इज्जत उछालने के बराबर
उल्लेखनीय है कि मेवाड़ में पगड़ी पहनने का बहुत महत्व है। बाहर से कोई मेहमान भी आता है तो उनका पगड़ी पहनाकर सम्मान किया जाता है। गांव में किसान की इज्जत भी पगड़ी ही होती है। यही कारण है कि पगड़ी को लेकर कहावतें भी बनी है जिसमें पगड़ी उछालना भी कहा जा सकता है। इस वीडियो के अनुसार विधायक ने किसान की इज्जत उछाल दी और पगड़ी को लात मार दी जो कि सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है। वीडियो में दिख रहा किसान गुर्जर समाज का बताया जा रहा है। यह अपने पुत्र के लिए नौकरी मांगने के लिए विधायक विधूड़ी के पास गया था। लेकिन किसान को सुने बिना ही विधायक ने उसकी पगड़ी को लात मार दी।
विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता विधूड़ी और कांग्रेस से अपमान का बदला लेगी- बीजेपी
भाजपा के जिला महामंत्री रघु शर्मा ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक बिधूड़ी का आचरण हमेशा से मेवाड़ के अपमान का रहा है। ग्रामीण की पगड़ी को लात मार कर उसका अपमान किया है। यह हमेशा विधायक की आदत में रहा है। अधिकारियों, कर्मचारियों, आम जन के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी सार्वजनिक रूप से कई बार अपमान कर चुके हैं। आने वाले चुनावों में क्षेत्र की जनता विधूड़ी को मेवाड़ से भगाने का काम करेगी। इस संबंध में कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि सोशल मीडिया पर उनके इस कृत्य के खिलाफ काफी कमेंट आ रहे हैं और बेगूं विधायक को ट्रोल किया जा रहा है।
जैसी ठोकर इस कांग्रेसी नेता ने पगड़ी पर मारी है इस से भी तगड़ी ठोकर अब राज्य की जनता कांग्रेस को मारने वाली है
इनकी मुहब्बत की दुकान इसी तरह चलती हैं— Sk_agrawal (@jindal_VIRAT) October 17, 2023