Home समाचार अभी चुनाव हुए तो पीएम मोदी 59 % लोगों की पहली पसंद...

अभी चुनाव हुए तो पीएम मोदी 59 % लोगों की पहली पसंद और NDA को 315 सीटें- सर्वे

SHARE

देश में आज के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के टक्कर में कोई राजनेता दूर-दूर तक नहीं फटकता। एक ताजा सर्वे ने फिर से इस सच्चाई पर मुहर लगा दी है। VDP Associates सर्वे के अनुसार अगर इस समय लोकसभा चुनाव करा लिया जाए तो देश के 59 % से अधिक मतदाता पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहएंगे। जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सिर्फ 14 % लोग प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं उनकी माता सोनिया गांधी के नाम पर मुश्किल से 4 % लोग सहमति जता पा रहे हैं।  

 VDP Associates का सर्वे- 

 #NationalTrackerPoll pic.twitter.com/PiFiucEHhk

वहीं ये सर्वे बताता है कि अगर आज चुनाव हो जाए तो देश में एनडीए को दो-तिहाई बहुमत मिलेगी। लेकिन यूपीए को 62 सांसदों से ही संतोष करना पड़ेगा। जबकि बाकी दलों को सिर्फ 85 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा।

Seat Share Forecast

ये बात साबित हो चुकी है कि झूठ की बिसात पर भले ही मोदी विरोध का कितना भी माहौल बनाया जाय, देश की जनता सबकुछ समझती है। उसके सामने सेक्युलर मीडिया या निहित स्वार्थ में लगे राजनेताओं और राजनीतिक दलों की दाल नहीं गलने वाली है।

Leave a Reply