Home समाचार राशन चोरी कर खुले बाजार में बेचते पकड़े गए आप कार्यकर्ता, सोशल...

राशन चोरी कर खुले बाजार में बेचते पकड़े गए आप कार्यकर्ता, सोशल मीडिया पर हो रही है केजरीवाल सरकार की थू-थू

SHARE

दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आप आदमी पार्टी के कार्यकर्तागरीबों के लिए मिले राशन को चुरा कर खुले बाजार में बेच रहे हैं। इसके लेकर बीजेपी ने 7 जुलाई को आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी इसको लेकर ट्वीट किया कि गरीबों का राशन चोरी करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रंगे हाथों पकड़े गए। आधा राशन बेच दिया और पकड़े जाने पर आधा राशन वापस स्कूल में पहुंचाया।

बीजेपी का कहना है कि गरीबों के लिए राशन न्यू अशोक नगर के गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंड्री स्कूल में रखा गया था। आप कार्यकर्ताओं ने उस राशन को स्कूल प्रबंधन की मिलीभगत से चुरा लिया और खुले बाजार में बेचना शुरू कर दिया। चावल और गेहूं वाली 516 राशन किट पहले ही चोरी हो चुकी थी और यह दूसरी बार था जब आप कार्यकर्ता खुले बाजार में बेचने के लिए किट उठाने आए थे, लेकिन हमने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा।

इस कांड के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स केजरीवाल सरकार की थू-थू कर रहे हैं। आप भी देखिए

Leave a Reply