Home समाचार VIDEO: देखिए वो खास पल जब दृष्टिबाधित विवेकमणी त्रिपाठी ने पीएम मोदी...

VIDEO: देखिए वो खास पल जब दृष्टिबाधित विवेकमणी त्रिपाठी ने पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी

SHARE

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर समारोह में अचनाक दृष्टिबाधित विवेकमणी त्रिपाठी चर्चा का विषय बन गए। दरअसल, जब प्रधानमंत्री मोदी दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित कर रहे थे, तब दृष्टिबाधित विवेकमणी त्रिपाठी ने सरकार द्वारा मिले स्मार्ट फोन से पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने लगे। ये किसी को उम्मीद नहीं थी कि दृष्टिबाधित विवेकमणी त्रिपाठी इस पल को इस तरह खास बना देंगे। उस खास पल को यहां देखें… 

 

 

 

 

 

 

पीएम नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर समारोह के अंतर्गत 26,791 दिव्यांगों और बुजुर्गों के बीच करीब 19 करोड़ रुपये के करीब 56 हजार सहायक उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि वरिष्ठजन, दिव्यांगजन, आदिवासी, दलित-पीड़ित समेत सभी 130 करोड़ भारतीयों के हितों की रक्षा और सेवा करना ही उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बीते 5 साल में केंद्र सरकार ने देश के अलग-अलग इलाकों में करीब 9,000 कैंप लगवाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के पांच साल में जहां दिव्यांगजनों को 380 करोड़ रुपए से भी कम के उपकरण बांटे गए, वहीं उनकी सरकार ने 900 करोड़ रुपए से ज्यादा के उपकरण बांटे हैं। यानि करीब-करीब ढाई गुना।

Leave a Reply