Home समाचार ममता बनर्जी ने लोगों को भड़काया, सुरक्षाकर्मियों पर हमला, 4 की मौत

ममता बनर्जी ने लोगों को भड़काया, सुरक्षाकर्मियों पर हमला, 4 की मौत

SHARE

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में वोटिंग के दौरान हिंसा की खबरें सामने आई हैं। कूचबिहार के सितालकुची विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर सीआईएसएफ की फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है। सितालकुची विधानसभा के जोरपाटकी इलाके में सीआईएसएफ ने अपने ऊपर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर गोलियां चलाई, जिसमें चार लोग मारे गए। बताया जा रहा है कि भीड़ ने जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की। आत्मरक्षा में जवानों को गोलियां चलानी पड़ी।

स्थानीय लोगों को मानना है कि इसके लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भड़काया था। ममता बनर्जी ने हाल ही में इसी कूचबिहार जिले में कहा कि मैं अपनी मां और बहनों से कह रही हूं कि बाहर से कोई आए और परेशानी पैदा करे और अगर सीआरपीएफ आती है और परेशानी का कारण बनती है, तो उसे घेर लो। उन्होंने कहा कि एक समूह सीआरपीएफ को घेर लेगा, एक समूह वोट देने जाएगा। अगर आप सिर्फ घेराबंदी रखते हैं, तो वोट चला जाएगा। घेराबंदी इस तरह से की जानी चाहिए कि पांच लोग घेरेंगे, तो पांच लोग वोट देंगे।

Leave a Reply