Home विपक्ष विशेष आलाकमान से नाराज कांग्रेसियों की खरी-खरी, पंजाब में सिद्धू तो अब राजस्थान...

आलाकमान से नाराज कांग्रेसियों की खरी-खरी, पंजाब में सिद्धू तो अब राजस्थान में सचिन पायलट हुए मुखर-सोनिया की सिफारिशें आखिर कब लागू होंगी ?

SHARE

कांग्रेस आलाकमान की मनमर्जीयों से कांग्रेस की राज्यों कि इकाई में घमासान की स्थिति बनी हुई है। पंजाब में कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू लगातार हुंकार भर रहे हैं। नए बने सीएम चरणजीत चन्नी के फैसले और कार्यशैली उन्हें पच नहीं रही है। इधर, राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष पद के उतारे गए सचिन पायलट भी रह-रहकर बागी हो रहे हैं। एक बार फिर पायलट ने मुखर होकर खरी-खरी सुनाई है। आलाकमान की हालत फूंक-फूंककर कदम रखने वाली हो गई है, उसे लग रहा है कि राजस्थान में भी कोई पंजाब जैसा कदम न उठ जाए !!
गहलोत के पहले सचिन ने उठाया कैबिनेट और नियुक्तियों का मुद्दा
दिल्ली में राजस्थान के मंत्रिमंडल विस्तार और सियासी मुद्दों को लेकर सियासत गरमाई हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बैठक से पहले ही सचिन पायलट ने दिल्ली में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर सुलह कमेटी की सिफारिशों को लागू करने का मुद्दा उठा दिया। पायलट ने मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन में अपने कैंप के नेताओं को बराबर भागीदारी देने का मुद्दा उठाया। पायलट ने मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर जल्द फैसला करने को भी कहा है।सोनिया गांधी की सिफारिशें आखिरकार कब लागू होंगी
मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के सवाल पर मीडिया से बातचीत में सचिन ने कहा कि ‘एआईसीसी और मुख्यमंत्री आपस में चर्चा कर रहे हैं। इस पर मैं और कुछ नहीं कहूंगा। लेकिन, जो कमेटी सोनिया गांधी ने बनाई हैं, उसने गहन चर्चा की है। उसकी रिपोर्ट भी है। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि इस पर आगे बढ़ने का…हमें काम करना चाहिए। अब बहुत जल्द करना चाहिए, चुनाव 22 महीने दूर हैं। इस पर जल्द निर्णय करना चाहिए। इस पर जल्द फैसला क्यों नहीं लिया जा रहा है, यह समझ के परे है।

जिन्होंने कांग्रेस के लिए सब कुछ कुर्बान किया, उन्हें ही सम्मान नहीं
पायलट ने कहा- ‘आज केसी वेणुगोपाल से चर्चा हुई। हम लगातार प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन से मिलते रहते हैं। हम जरूरी बदलाव की मांग करते रहे हैं। सरकार बने अब तीन साल हो गए हैं। जो कांग्रेस के वर्कर हैं, जिन्होंने कांग्रेस के लिए सब कुछ कुर्बान किया, जिन्होंने कांग्रेस की सरकार बनाने में भूमिका निभाई उन्हें मान सम्मान देने की बात मैंने शुरू में रखी थी। उस पर आज भी कायम हूं।’80 साल का आदमी 15 वर्ष की लड़की से शादी कर ले, मंत्री बनना ऐसा ही
उधर, सचिन पायलट खेमे की बाड़ेबंदी में रहे सरदारशहर से कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा ने मंत्रियों पर तंज कसते हुए मंत्रिमंडल देरी पर भी सवाल उठाए हैं. सरदारशहर में एसबीडी पीजी कॉलेज में समारोह में पायलट खेमे के विधायक भंवरलाल शर्मा ने तंज किया कि मुझसे कई लोग पूछते हैं कि आप कब मंत्री बनोगे ? आपका नाम मंत्री बनने की लिस्ट में कब आएगा ? मैं उन्हें बताता हूं कि बुढ़ापे में शादी किस काम की ? मैं सात बार विधायक रह चुका हूं. दो साल बाद चुनाव है. राजस्थान के मंत्री यूं ही रोते फिर रहे हैं. मेरे खूब काम हो रहे हैं. कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 80 साल का आदमी 15 वर्ष की लड़की के साथ शादी कर ले, अब वो ही मंत्री बनने वाली बात है।

विधायक शर्मा बगावत के समय पायलट के साथ थे
भंवरलाल शर्मा पिछले साल सचिन पायलट की बगावत के समय उनके साथ थे. शर्मा पूरे समय पायलट खेमे की बाड़ेबंदी में रहे। सुलह होने के बाद सबसे पहले बाड़ेबंदी छोड़कर गहलोत से मिलने पहुंच गए। अब भंवरलाल शर्मा गहलोत खेमे के नजदीक बताए जाते हैं. पिछले साल जुलाई में अशोक गहलोत खेमे ने एक ऑडियो वायरल किया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और भवंरलाल शर्मा के बीच विधायकों की खरीद फरोख्त का दावा किया गया था।

राहुल गांधी को ‘जोकर’ बताने पर सस्पेंड हो चुके हैं शर्मा
भंवरलाल शर्मा अपने बयानों के लिए कई बार विवादों में रह चुके हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद भंवरलाल शर्मा ने राहुल गांधी को ‘जोकर’ तक कह दिया था. उस वक्त सचिन पायलट के खिलाफ भी बयान दिए थे. राहुल गांधी पर बयान देने के कारण तब शर्मा को कांग्रेस से सस्पेंड कर दिया था, बाद में उनका सस्पेंशन खत्म हुआ.

Leave a Reply