Home समाचार सागरिका घोष की एजेंडा पत्रकारिता: तेजस्वी की भीड़ Incredible, मोदी की भीड़...

सागरिका घोष की एजेंडा पत्रकारिता: तेजस्वी की भीड़ Incredible, मोदी की भीड़ से कोरोना का डर

SHARE

प्रोपेगेंडा पत्रकार सागरिका घोष की एजेंडा पत्रकारिता एक बार फिर लोगों के सामने आ गई है। मोदी विरोधी एजेंडें को हवा देने का काम कर वाली वालीसागरिका ने कुछ ही घंटों में दो तरह के ट्वीट किए। सागरिका घोष ने 21 अक्टूबर को टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार में प्रकाशित कोरोना पर प्रधानमंत्री मोदी की सलाह को ट्वीट करते हुए लिखा कि किसी की खुशियों में खलल ना पड़े इसके लिए अच्छा होगा कि बिहार में चुनावी रैलियों का आयोजन बंद कर दीजिए। नहीं तो बिहार कोरोना हॉटस्पॉट बन जाएगा। लोग मरेंगे जबकि नेता शासन करेंगे।

इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही टाइम्स ऑफ इंडिया की सागरिका तेजस्वी यादव की रैली की तस्वीर देख अपना ज्ञान भूल बैठी। आरजेडी नेता मनोज कुमार झा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि इंक्रिडिबल, क्या इस बार के बिहार के सभी परम्परागत समीकरण फेल हो जाएंगे? आगे-आगे देखिए होता है क्या?”

सागरिका के इस दोहरे रवैये पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। आप भी देखिए…

Leave a Reply