Home समाचार हिन्दुओं को अपमानित करने के बाद इरोज नाउ ने मांगी माफी

हिन्दुओं को अपमानित करने के बाद इरोज नाउ ने मांगी माफी

1645
SHARE

हिन्दुओं को अपमानित करने के बाद फिल्म निर्माता कंपनी और ओटीटी प्लेटफॉर्म इरोज नाउ ने माफी मांग ली है। इरोज नाउ ने अपने नवरात्रि एड कैंपेन के जरिए हिंदू धर्म के त्योहारों का मजाक उड़ाया था। इरोज नाउ के विज्ञापन को वल्गर और हिंदू धर्म और उसके त्योहारों का अपमान बताते हुए यूजर्स ने बॉयकाट इरोजनॉउ हैसटैग ट्रैंड कराना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर बढ़ते विरोध को देखकर इरोज नाउ ने माफी मांगते हुए सोशल मीडिया में बयान जारी कर लिखा- ‘हम इरोज सभी संस्कृति का बराबर से ही प्यार और सम्मान करते हैं। हमारी किसी की भी भावनाओं को आहत करने की मंशा नहीं थी। हमने संबंधित पोस्ट हटा दिए हैं और अगर हमारी इस गतिविधि से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो हम उसके लिए क्षमा माँगते हैं।”’

इरोज नाउ के पहले के ट्वीट में देखा जा सकता है कि उसने ईद के मौके पर वह कितनी शालीनता से बधाईयां दी हैं जबकि नवरात्रि के मौके पर दोगली मानसिकता का प्रदर्शन किया है। इसी को देखकर सोशल मीडिया पर #BoycottErosNow ट्रेंड करने लगा।

Leave a Reply